scorecardresearch
 

Jalore Election Result: पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव हार गए चुनाव, BJP के लुंबाराम 201543 वोटों से जीते

Jalore Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 में जालौर सिरोही सीट से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव चुनाव हार गए हैं. यहां भाजपा ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने नए प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे थे. यहां दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को चुनाव हुए थे.

Advertisement
X
वैभव गहलोत और लुंबाराम चौधरी.
वैभव गहलोत और लुंबाराम चौधरी.

Jalore Lok Sabha Election Result: आज सुबह 8 बजे से चल रही वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. राजस्थान के जालोर में परिणाम सामने आ चुका है. यहां अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव हार गए हैं. वैभव के सामने भाजपा के लुंबाराम ने 201543 वोटों से जीत दर्ज की है. लुंबाराम को 796783 वोट मिले, जबकि वैभव को 595240 वोट ही मिल सके.

Advertisement

राजस्थान की जालौर लोकसभा सीट पर सबकी नजरें थीं. इस सीट के चर्चा में होने की वजह ये रही कि यहां पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव चुनाव मैदान में थे. यहां भाजपा ने लुंबाराम पर दांव आजमाया था. राजस्थान की जालौर लोकसभा सीट शुरू से कांग्रेस का गढ़ रही है, लेकिन साल 2004 से यहां पर बीजेपी का कब्जा है.

जालौर लोकसभा सीट आजादी के बाद से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट थी, लेकिन 2009 से यह सीट सामान्य हो गई है. इस सीट पर कुल 16 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से 8 बार कांग्रेस, 4 बार बीजेपी, एक बार स्वतंत्र पार्टी, एक बार भारतीय लोक दल और एक बार निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. यहां से साल 1952 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी भवानी सिंह जीते थे.

Advertisement

2019 का जनादेश

2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला था. बीजेपी प्रत्याशी देवजी एम पटेल ने  7,72,833 वोटों से जीत हासिल की. जबकि कांग्रेस के रतन देवासी को 5,11,723 वोट मिल थें. तीसरे नंबर पर मतदाताओं ने नोटा को चुना.

2014 का जनादेश

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत का परचम लहराया था, लेकिन 2018 में हुए लोकसभा उपचुनाव में अलवर और अजमेर सीट कांग्रेस ने हथिया ली थी.

बीजेपी के देवजी पटेल को 5,80,508 वोट मिले
कांग्रेस के उदय लाल आंजना को 1,99,363 वोट मिले
निर्दलीय नेता सरदार बूटा सिंह को 1,75,344 वोट मिले थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement