scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीरः पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह कांग्रेस में शामिल, PDP-BJP सरकार में रहे थे मंत्री

लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू के पूर्व बीजेपी नेता लाल सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए. चौधरी लाल सिंह उधमपुर सीट से 2 बार लोकसभा सांसद रहे हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस उधमपुर लोकसभा सीट से भाजपा के कैंडिडेट डॉ. जितेंद्र सिंह के खिलाफ चौधरी लाल सिंह को मैदान में उतार सकती है. चौधरी लालसिंह की कठुआ जिले में अच्छी राजनीतिक पकड़ है. ये उधमपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है.

Advertisement
X
चौधरी लाल सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए (फोटो- सोशल मीडिया)
चौधरी लाल सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए (फोटो- सोशल मीडिया)

लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू के पूर्व बीजेपी नेता लाल सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया है. चौधरी लाल सिंह उधमपुर सीट से 2 बार लोकसभा सांसद रहे हैं. चौधरी लालसिंह कांग्रेस के टिकट पर 2004 और 2009 में उधमपुर सीट से जीते थे. लाल सिंह 2014 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए और बाद में पीडीपी-भाजपा सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया. हालांकि कठुआ रेप केस पर विवाद के चलते लाल सिंह को मंत्री पद छोड़ना पड़ा था. लाल सिंह ने बीजेपी छोड़ने के बाद अपनी पार्टी 'डोगरा स्वाभिमान संगठन' बनाई थी. कांग्रेस में विलय के बाद चौधरी लालसिंह ने कहा कि मुझे कांग्रेस परिवार में लाने के लिए आप सबका बहुत-बहुत शुक्रिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कांग्रेस उधमपुर लोकसभा सीट से भाजपा के कैंडिडेट डॉ. जितेंद्र सिंह के खिलाफ चौधरी लाल सिंह को मैदान में उतार सकती है. चौधरी लालसिंह की कठुआ जिले में अच्छी राजनीतिक पकड़ है. ये उधमपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है. 

चौधरी लाल सिंह के कांग्रेस में विलय के बाद पार्टी की ओर से कहा गया कि आज जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रभारी भरत सोलंकी, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा और जम्मू-कश्मीर PCC अध्यक्ष विकार रसूल वानी (Vikar Rasool Wani) की उपस्थिति में चौधरी लालसिंह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और उन्होंने अपनी पार्टी 'डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी' का भी कांग्रेस में विलय किया है.

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रभारी भरत सोलंकी ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के चौधरी लाल सिंह कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं और अपनी 'डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी' को भी कांग्रेस पार्टी में विलय कर रहे हैं. चौधरी लाल सिंह का सेवा का इतिहास रहा है, आगामी चुनावों में जम्मू-कश्मीर की अहम भूमिका रहेगी. मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तरफ से चौधरी लाल सिंह का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करता हूं.

Advertisement

इस मौके पर जम्मू-कश्मीर PCC अध्यक्ष विकार रसूल ने कहा कि चौधरी लाल सिंह के आने से जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस मज़बूत होगी. वे बीते 40 वर्षों से गरीबों-मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में BJP ने लोकतंत्र सस्पेंड कर दिया है. राज्य में चुनाव हुए 10 साल हो गए हैं.  BJP नेता दिल्ली में कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सब ठीक है, जबकि राज्य में आतंकवाद दोबारा बढ़ रहा है. हमें यकीन है कि 2024 में जम्मू-कश्मीर की जनता BJP को जवाब देगी और INDIA गठबंधन को पूर्ण बहुमत से जिताएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement