scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu-kashmir & ladakh Chunav Result 2024: J&K में BJP को 2, जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2 और निर्दलीय को 1 सीट

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 जून 2024, 12:41 AM IST

Lok Sabha Election Jammu Kashmir & Ladakh Chunav Results: जम्मू-कश्मीर में कुल 5 लोकसभा सीटें (ऊधमपुर, जम्मू, श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग-राजौरी) हैं. जबकि लद्दाख में सिर्फ एक लोकसभा सीट (लद्दाख) है. सभी सीटों के रिजल्ट घोषित किए जा चुके है.

 Jammu-kashmir & ladakh Lok Sabha Election Results 2024 Jammu-kashmir & ladakh Lok Sabha Election Results 2024

Jammu-Kashmir Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए. शाम तक जम्मू कश्मीर के नतीजे भी घोषित कर दिए गए. जम्मू कश्मीर के सभी पांच सीटों के रिजल्ट में जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस - (JKN) को 2 सीट भाजपा को 2 सीट और निर्दलीय को 1 सीट मिली.

जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद 281794 वोटों से जीत गए. उन्हें कुल 521836 वोट मिले. उनके सामने महबूबा मुफ़्ती थीं जिन्हें 240042 वोट मिले. 

बारामूला लोकसभा सीट से निर्दलीय अब्दुल रशीद शेख ने जीत दर्ज की. उन्हें 472481 वोट मिले. अब्दुल रशीद शेख ने जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला को 204142 वोटों से हरा दिया. अब्दुल्ला को 268339 वोट मिले.

जम्मू सीट से भाजपा के जुगल किशोर ने जीत दर्ज की. उन्हें 687588 वोट मिले. जुगल किशोर ने कांग्रेस के रमन भल्ला को 135498 मतों से हरा दिया. भल्ला को 552090 वोट मिले.

श्रीनगर सीट से जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने जीत दर्ज की. उन्हें 356866 वोट मिले. वहीं, उधमपुर सीट से केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता जितेंद्र सिंह ने 124373 मतों से जीत दर्ज की. सिंह को कुल 571076 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस के लाल सिंह पर जीत दर्ज की. लाल सिंह को 446703 वोट मिले.

Lok Sabha Election 2024 Constituency Wise Winning Candidates List


 

5:40 PM (9 महीने पहले)

उधमपुर लोकसभा सीट से जीते केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

Posted by :- Nitesh Tiwari

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह उधमपुर लोकसभा सीट से 124000 से अधिक मतों के अंतर से जीते. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह को हराया.

4:32 PM (9 महीने पहले)

Jammu-Kashmir Lok Sabha Chunav: BJP और जेएनके में कांटे की टक्कर

Posted by :- Sana Zaidi
लोकसभा सीट का नाम कौन आगे पार्टी का नाम
अनंतनाग मियां अल्ताफ अहमद नेशनल कॉन्फ्रेंस
बारामूला अब्दुल राशिद शेख निर्दलीय    
जम्मू जुगल किशोर भारतीय जनता पार्टी
श्रीनगर आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी नेशनल कॉन्फ्रेंस
उधमपुर डॉ. जीतेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी
लद्दाख मोहम्मद हनीफा निर्दलीय

 

Jammu-Kashmir Lok Sabha Chunav Results 2024
2:55 PM (9 महीने पहले)

उमर अब्दुल्ला ने स्वीकार की हार, निर्दलीय उम्मीदवार राशिद को दी बधाई

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
1:06 PM (9 महीने पहले)

Udhampur Lok Sabha Election Update: भाजपा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह आगे

Posted by :- Sana Zaidi

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह 56,316 वोटों से आगे चल रहे हैं.

1:01 PM (9 महीने पहले)

Jammu and Kashmir Baramulla Seat: उमर अब्दुल्ला पीछे

Posted by :- Sana Zaidi
11:41 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024 Updates: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की किस सीट पर कौन आगे?

Posted by :- Sana Zaidi
लोकसभा सीट का नाम कौन आगे पार्टी का नाम
अनंतनाग मियां अल्ताफ अहमद नेशनल कॉन्फ्रेंस
बारामूला अब्दुल राशिद शेख निर्दलीय    
जम्मू जुगल किशोर भारतीय जनता पार्टी
श्रीनगर आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी नेशनल कॉन्फ्रेंस
उधमपुर डॉ. जीतेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी
लद्दाख मोहम्मद हनीफा निर्दलीय

 

10:19 AM (9 महीने पहले)

Anantnag-Rajori Election Result: महबूबा मुप्ती 6 हजार वोटों से पीछे

Posted by :- Sana Zaidi
बारामूला लोकसभा सीट पर उमर अब्दुल्लाह (जेकेएनसी) आगे चल रहे हैं. उमर का सीधा मुकाबला सज्जाद गनी लोन (जेकेपीसी) से है.वहीं, अनंतनाग सीट पर मियां अल्ताफ अहमद (जेकेएनसी) आगे चल रहे हैं, जबकि महबूबा मुफ्ती पीछे चल रही हैं.उधमपुर में चौधरी लाल सिंह (कांग्रेस) आगे हैं.
Anantnag Seat Update
9:42 AM (9 महीने पहले)

Baramula Lok Sabha Seat: बारामूला सबसे हॉट सीट

Posted by :- Sana Zaidi

जम्मू-कश्मीर की सबसे हॉट सीट की बात करें तो बारामूला है. जहां नेशनल कॉन्फेंस से पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला चुनाव मैदान में हैं.जबकि जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से सज्जाद लोन उम्मीदवार हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, इस सीट पर उमर अब्दुल्ला काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं.
 

Advertisement
9:15 AM (9 महीने पहले)

Jammu-Kashmir Lok Sabha Chunav Results: 2019 में क्या थे नतीजे?

Posted by :- Sana Zaidi

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर में कुल 72,02,163 मतदाता थे. इस दौरान 49.3 फीसदी मतदान हुआ था. 2019 के लोकसभा चुनावों में जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) पार्टी प्रमुख ताकत के रूप में उभरी थी. जिसने क्षेत्र की 6 संसदीय सीटों में से 3 पर जीत हासिल की थी.जम्मू संसदीय सीट पर कांटे की टक्कर रही और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.वहीं, श्रीनगर में जेकेएनसी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.

8:48 AM (9 महीने पहले)

Jammu-Kashmir Lok Sabha Election: बीजेपी और INDIA ब्लॉक के बीच मुकाबला

Posted by :- Sana Zaidi

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद इस चुनाव को बेहद अहम माना जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में PDP, नॅशनल कांफ्रेंस और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी और बीजेपी के कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी को कड़ी चुनौती देने के लिए INDIA ब्लॉक, जेकेएनसी, गुलाम नबी आजाद और अन्य क्षेत्रीय दलों के बीच त्रिकोणीय गठजोड़ बनाने पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.बता दें कि श्रीनगर, अनंतनाग-राजौरी और बारामूला लोकसभा सीटों पर बीजेपी चुनावी मैदान में नहीं उतरी है.

8:46 AM (9 महीने पहले)

Jammu Kashmir & Ladakh Chunav Results Live: कश्मीर में 5 और लद्दाख में एक सीट पर काउंटिंग

Posted by :- Sana Zaidi

जम्मू-कश्मीर में कुल 5 लोकसभा सीटें (ऊधमपुर, जम्मू, श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग-राजौरी) हैं. जबकि लद्दाख में सिर्फ एक लोकसभा सीट (लद्दाख) है. सभी सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.

8:45 AM (9 महीने पहले)

Kashmir Chunav 2024: घाटी में पहले आम चुनाव के नतीजे

Posted by :- Sana Zaidi

आर्टिकल 370 के निरस्त होने और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के लागू होने के बाद घाटी में पहला आम चुनाव हुआ है. बता दें कि लद्दाख पहले जम्मू-कश्मीर का ही हिस्सा था, लेकिन 5 अगस्त 2019 से एक अलग केंद्र शासित प्रदेश है.
 

7:00 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election Counting Day: कठुआ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Posted by :- Sana Zaidi

 

Advertisement
Advertisement