Jammu-Kashmir Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए. शाम तक जम्मू कश्मीर के नतीजे भी घोषित कर दिए गए. जम्मू कश्मीर के सभी पांच सीटों के रिजल्ट में जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस - (JKN) को 2 सीट भाजपा को 2 सीट और निर्दलीय को 1 सीट मिली.
जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद 281794 वोटों से जीत गए. उन्हें कुल 521836 वोट मिले. उनके सामने महबूबा मुफ़्ती थीं जिन्हें 240042 वोट मिले.
बारामूला लोकसभा सीट से निर्दलीय अब्दुल रशीद शेख ने जीत दर्ज की. उन्हें 472481 वोट मिले. अब्दुल रशीद शेख ने जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला को 204142 वोटों से हरा दिया. अब्दुल्ला को 268339 वोट मिले.
जम्मू सीट से भाजपा के जुगल किशोर ने जीत दर्ज की. उन्हें 687588 वोट मिले. जुगल किशोर ने कांग्रेस के रमन भल्ला को 135498 मतों से हरा दिया. भल्ला को 552090 वोट मिले.
श्रीनगर सीट से जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने जीत दर्ज की. उन्हें 356866 वोट मिले. वहीं, उधमपुर सीट से केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता जितेंद्र सिंह ने 124373 मतों से जीत दर्ज की. सिंह को कुल 571076 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस के लाल सिंह पर जीत दर्ज की. लाल सिंह को 446703 वोट मिले.
Lok Sabha Election 2024 Constituency Wise Winning Candidates List
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह उधमपुर लोकसभा सीट से 124000 से अधिक मतों के अंतर से जीते. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह को हराया.
Udhampur लोकसभा सीट पर BJP और INC के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
लोकसभा सीट का नाम | कौन आगे | पार्टी का नाम |
अनंतनाग | मियां अल्ताफ अहमद | नेशनल कॉन्फ्रेंस |
बारामूला | अब्दुल राशिद शेख | निर्दलीय |
जम्मू | जुगल किशोर | भारतीय जनता पार्टी |
श्रीनगर | आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी | नेशनल कॉन्फ्रेंस |
उधमपुर | डॉ. जीतेंद्र सिंह | भारतीय जनता पार्टी |
लद्दाख | मोहम्मद हनीफा | निर्दलीय |
I think it’s time to accept the inevitable. Congratulations to Engineer Rashid for his victory in North Kashmir. I don’t believe his victory will hasten his release from prison nor will the people of North Kashmir get the representation they have a right to but the voters have…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 4, 2024
जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह 56,316 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Jammu and Kashmir: Union Minister and BJP candidate from Udhampur Dr Jitendra Singh leading from the Udhampur Lok Sabha seat with a margin of 56,316 votes.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
(file pic) #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Tw3RPZSXW1
Jammu and Kashmir: JKNC vice-president and Baramulla Lok Sabha candidate Omar Abdullah (in file pic) trailing from the seat.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
Independent candidate Abdul Rashid Sheikh leading from this seat with a margin of 88,724 votes
Abdul Rashid alias Engineer Rashid is currently lodged in… pic.twitter.com/mzvMjXhFrl
लोकसभा सीट का नाम | कौन आगे | पार्टी का नाम |
अनंतनाग | मियां अल्ताफ अहमद | नेशनल कॉन्फ्रेंस |
बारामूला | अब्दुल राशिद शेख | निर्दलीय |
जम्मू | जुगल किशोर | भारतीय जनता पार्टी |
श्रीनगर | आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी | नेशनल कॉन्फ्रेंस |
उधमपुर | डॉ. जीतेंद्र सिंह | भारतीय जनता पार्टी |
लद्दाख | मोहम्मद हनीफा | निर्दलीय |
जम्मू-कश्मीर की सबसे हॉट सीट की बात करें तो बारामूला है. जहां नेशनल कॉन्फेंस से पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला चुनाव मैदान में हैं.जबकि जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से सज्जाद लोन उम्मीदवार हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, इस सीट पर उमर अब्दुल्ला काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं.
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर में कुल 72,02,163 मतदाता थे. इस दौरान 49.3 फीसदी मतदान हुआ था. 2019 के लोकसभा चुनावों में जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) पार्टी प्रमुख ताकत के रूप में उभरी थी. जिसने क्षेत्र की 6 संसदीय सीटों में से 3 पर जीत हासिल की थी.जम्मू संसदीय सीट पर कांटे की टक्कर रही और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.वहीं, श्रीनगर में जेकेएनसी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद इस चुनाव को बेहद अहम माना जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में PDP, नॅशनल कांफ्रेंस और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी और बीजेपी के कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी को कड़ी चुनौती देने के लिए INDIA ब्लॉक, जेकेएनसी, गुलाम नबी आजाद और अन्य क्षेत्रीय दलों के बीच त्रिकोणीय गठजोड़ बनाने पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.बता दें कि श्रीनगर, अनंतनाग-राजौरी और बारामूला लोकसभा सीटों पर बीजेपी चुनावी मैदान में नहीं उतरी है.
जम्मू-कश्मीर में कुल 5 लोकसभा सीटें (ऊधमपुर, जम्मू, श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग-राजौरी) हैं. जबकि लद्दाख में सिर्फ एक लोकसभा सीट (लद्दाख) है. सभी सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.
आर्टिकल 370 के निरस्त होने और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के लागू होने के बाद घाटी में पहला आम चुनाव हुआ है. बता दें कि लद्दाख पहले जम्मू-कश्मीर का ही हिस्सा था, लेकिन 5 अगस्त 2019 से एक अलग केंद्र शासित प्रदेश है.