झारखंड के सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में भी आज 13 मई को चौथे चरण में मतदान है. इस बीच सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. कारण, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम को बरामद किया है. सुरक्षाबलों ने जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के जोजाहातू और हेसाबांध के बीच जंगली क्षेत्र में पांच किलों का आईईडी बम बरामद किया है. इसे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया गया था.
दरअसल, नक्सलियों ने पहले से ही चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर रखी है. इसको लेकर नक्सलियों ने इससे पहले कई जगह पोस्टरबाजी भी की थी. लेकिन सुरक्षाबलों की चाक चौबंद सुरक्षा में नक्सलियों के नापाक इरादे विफल होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में सुरक्षाबलों ने बम बरामद कर मतदान में हिंसक घटना की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में हिंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं.
इसको लेकर लगातार पुलिस का सघन सर्च अभियान जारी है. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई है. इसमें चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की टीम लगी हुई हैं. सुरक्षाबलों के द्वारा बीते 10 अक्टूबर 2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम कुइड़ा, छोटा कुइड़ा, मारादिरी, मेरालगाड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा, सीमावर्ती क्षेत्र बोयपैसांग, कटंबा, बायहातू, बोरॉय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोंटो थाना अंतर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटतोरब, गोबुरु, लुइया के सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया जा रहा है.
अब तक बड़ी संख्या में नक्सलियों के गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री, हथियार समेत उनके दैनिक सामान बरामद किए गए हैं. यही नहीं, नक्सलियों के कई कैम्प भी सुरक्षाबलों के द्वारा ध्वस्त किए जा चुके हैं. एसपी का कहना है कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूरे जिले में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.