झारखंड के मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन की बेटी एक बार फिर लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने शिबू सोरेन की बेटी अंजनी को भी टिकट दिया है. अंजनी ओडिशा की मयूरभंज सीट से चुनाव लड़ेंगी.
अंजनी इससे पहले 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं. पिछली बार भी उन्होंने मयूरभंज सीट से ही चुनाव लड़ा था. पिछले चुनाव में अंजनी को 1,35,552 वोट मिले थे और वो तीसरे नंबर पर रही थीं. बीजेपी के बिश्वेश्वर टुडु ने यहां से चुनाव जीता था.
अब एक बार फिर जेएमएम ने अंजनी को मयूरभंज से उम्मीदवार बनाया है. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के नबा चरण मांझी और बीजेडी के सुदाम मरांडी से होगा.
ओडिशा के मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिले में जेएमएम की अच्छी पकड़ है, क्योंकि इन दोनों जिलों की सीमा झारखंड से लगती है. सुदाम मरांडी 2004 के लोकसभा चुनाव में मयूरभंज से जेएमएम के टिकट पर जीते थे. 2009 में जेएमएम ने उन्हें फिर यहां से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वो हार गए थे. उसके बाद से जेएमएम यहां कमजोर होती चली गई.
2014 के चुनाव में जेएमएम के उम्मीदवार को 17 फीसदी से भी कम वोट मिले थे और पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी. तब बीजेडी के राम चंद्र हंसदा यहां से जीते थे. 2019 में बीजेपी को यहां से जीत मिली थी.
बीजेपी ने इस बार मयूरभंज से अपने मौजूदा सांसद बिश्वेश्वर टुडु का टिकट काट दिया है. उनकी जगह नबा चरण माझी को टिकट दिया गया है.
लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. इसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.