scorecardresearch
 

Jorhat Election Result: असम की जोरहाट सीट पर BJP हारी, कांग्रेस के गौरव गोगोई 1,44,393 वोट से जीते

Jorhat Result: असम का जोरहाट लोकसभा क्षेत्र हॉट सीट था. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे और गौरव गोगोई को चुनाव मैदान में उतारा, तो वहीं बीजेपी ने इस सीट पर सीटिंग सांसद तपन गोगोई को टिकट दिया था.

Advertisement
X
गौरव गोगोई ने तपन गोगोई को हराया
गौरव गोगोई ने तपन गोगोई को हराया

Jorhat Loksabha Seat Result: असम की जोरहाट लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने गोगोई उम्मीदवार पर दांव लगाया था. दोनों ही नेता प्रभावशाली अहोम समुदाय से आते हैं और इस इलाके में अच्छा होल्ड रखते हैं. इस सीट पर बीजेपी के तपन गोगोई और कांग्रेस के गौरव गोगोई के बीच सीधा मुकाबला था. 

Advertisement

Updates:

- जोरहाट सीट से कांग्रेस के गौरव गोगोई 1,44,393 वोट से जीत गए हैं.

- असम की जोरहाट सीट पर BJP पीछे चल रही है. कांग्रेस के गौरव गोगोई 1 लाख 39000 वोट से आगे हैं. 

- कांग्रेस नेता गौरव गोगोई 1 लाख 21000 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के तपन गोगोई को पीछे छोड़ दिया है. 

- गौरव गोगोई 1 लाख 2800 वोट से आगे चल रहे हैं.

- कांग्रेस के गौरव गोगोई 97,000 वोट से आगे चल रहे हैं.

- गौरव गोगोई 44,000 वोट से आगे चल रहे हैं. वो कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं.

- कांग्रेस के गौरव गोगोई 31000 वोट से आगे चल रहे हैं.

- BJP उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के गौरव गोगोई 26000 वोट से आगे हैं.

- असम की जोरहाट सीट पर BJP उम्मीदवार तपन कुमार गोगोई पीछे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के गौरव गोगोई 18000 वोट से आगे हैं.

Advertisement

- पूर्वोत्तर भारत में प्रारंभिक रुझान आने शुरू हो गए हैं. असम के जोरहाट से गौरव गोगोई आगे चल रहे हैं. 

जोरहाट के समीकरण

जोरहाट लोकसभा सीट के तहत 10 विधानसभा सीटें हैं. इस क्षेत्र में अहोम और चाय बागान में काम करने वाली आबादी प्रभावशाली है. जोरहाट लोकसभा क्षेत्र में अहोम मतदाताओं की तादाद 5.5 लाख और चाय बागानों में काम करने वाले मतदाताओं की तादाद करीब 3.1 लाख है. यह दोनों ही मतदाता वर्ग चुनाव नतीजे तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं. इस क्षेत्र में कोच, कलिता और ब्राह्मण मतदाताओं की तादाद भी करीब डेढ़ लाख है. हिंदू बंगाली और मुस्लिम मतदाताओं की तादाद भी करीब 1 लाख 5 हजार और डेढ़ लाख है.

Live TV

Advertisement
Advertisement