केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा,'यदि 2020 में सरकार नहीं गिराता तो लाडली बहनों का पैसा दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की जेब में चला जाता. इसलिए 2020 में कांग्रेस की सरकार गिराकर पैसा बनाने वाली मशीन के तार काट दिए.'
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा,'सिंधिया कहते थे यदि किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जाएगा तो वे सड़कों पर उतर जाएंगे. लेकिन सड़क पर उतरने के बजाए वे हवाई जहाज में बैठ गए.'
गुना से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं सिंधिया
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने गृह नगर राजगढ़ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
15 महीने में ही गिर गई थी कांग्रेस सरकार
बता दें कि मार्च 2020 में कांग्रेस का 18 साल पुराना साथ छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी का हिस्सा बन गए थे. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार 15 महीने बाद ही गिर गई थी. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने फिर से सरकार बना ली थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपने साथ समर्थक विधायकों को भी साथ ले गए थे. ज्योतिरादित्य से पहले विजयराजे के बाद वसुंधरा और यशोधरा राजे सिंधिया पहले ही बीजेपी में रुतबा बना चुकी हैं.