लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में राजनीतिक पार्टियों का प्रचार अभियान जोरों पर है. मध्य प्रदेश की फिजाओं में तो कुछ ही महीनों के भीतर दूसरी बाद चुवानी सरगर्मी छायी हुई है. उम्मीदवार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क में लगे हुए हैं. राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी गुना-शिवपुरी से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार हैं. वह अपने क्षेत्र में रैली और जनसभाएं कर रहे हैं, रोड शो निकाल रहे हैं. उन्हें अपने चुनाव प्रचार में बेटे महाआर्यमन सिंधिया का साथ भी मिल रही है.
महाआर्यमन सिंधिया ने रविवार को अशोकनगर जिले में पिता के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें महाआर्यमन महिलाओं के समूह के बीच बैठकर भजन और लोकगीत का आनंद उठाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं गीत गा रही हैं और महाआर्यमन तालियां बजा रहे हैं. उनका यह सहज अंदाज स्थानीय लोगों को बहुत भा रहा है. महाआर्यमन ने पिता के चुनाव प्रचार के दौरान एक युवा संवाद कार्यक्रम में अपने दादा दिवंगत माधवराव सिंधिया को याद किया.
यह भी पढ़ें: 'मुझे काम चाहिए, मुंह दिखाई नहीं...', माल्यार्पण और जयकार कर रहे नेताओं से बोले सिंधिया
उन्होंने कहा, 'आज इस क्षेत्र में विकास पुरुष के रूप में उनकी पहचान है. मैं इस क्षेत्र में जहां कहीं भी जाता हूं, लोग कहते हैं कि हमने आपके दादाजी के साथ कार्य किया है. हमारी कई पीढियां का इस क्षेत्र के लोगों से पारिवारिक संबंध रहा है. हमने पारिवारिक संबंधों को हमेशा तरजीह दी है. हमारा परिवार इस क्षेत्र में विकास और प्रगति की सोच के साथ लगातार काम करते आ रहा है. खनियांधाना, पिछोर, गुना, अशोकनगर में चारों ओर सड़कों का जाल बिछ चुका है. एक समय इन क्षेत्रों में सड़कें नहीं हुआ करती थीं, लेकिन आज अच्छी और पक्की सड़के हैं.'
VIDEO | Lok Sabha elections 2024: BJP leader and party candidate from Madhya Pradesh’s Guna, Jyotiraditya Scindia’s son Mahanaaryaman Scindia, participated in the election campaign for his father in Ashok Nagar earlier today.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 7, 2024
(Full… pic.twitter.com/L7ksFF7L2c
महाआर्यमन ने कहा, 'मैं सभी युवाओं से कहना चाहता हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि वे अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करें और जिस पर भी भरोसा हो, उसे वोट दें.' जब उनसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ प्रचार करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के लिए क्षेत्र में जाना उनके लिए पहली बार नहीं है और वह नियमित रूप से उन क्षेत्रों का दौरा करते हैं, चाहे चुनाव हों या नहीं. लेकिन अभी चुनाव का समय है इसलिए हम थोड़ा और जोश के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं. लेकिन सामान्य तौर पर मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है, यह मेरा परिवार है और मैं हमेशा उनके बीच जाता हूं.
यह भी पढ़ें: घूंघट में बैठी आदिवासी महिला को सिंधिया ने अपने हाथों से खिलाया खाना, दाल-बाटी की रेसिपी भी पूछी
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 2019 के लोकसभा चुनाव में गुना-शिवपुरी सीट पर बीजेपी के कृष्णपाल यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. तब वह कांग्रेस में थे. सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. उन्हें पार्टी ने राज्यसभा भेजा और केंद्र में मंत्री बनाया. इस बार बीजेपी ने केपी यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना-शिवपुरी से अपना उम्मीदवार बनाया है. गुना सीट पर तीसरे फेज में वोटिंग होनी है. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को संपन्न होंगे. देश में सात चरणों में आम चुनाव संपन्न होंगे. नतीजे 4 जून को आएंगे.