कैराना लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 मई को मतदान हुआ था. तब 61 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. प्रदीप चौधरी ने 2019 में सपा की तबस्सुम बेगम को हराकर चुनाव जीता था. बीजेपी ने एक बार फिर से प्रदीप चौधरी पर भरोसा जताया था . वहीं, सपा ने हसन परिवार की बेटी इकरा हसन और बसपा ने श्रीपाल राणा को मैदान में उतारा था. इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. आखिर में सपा की इकरा हसन ने बाजी मार ली.
कैराना का रिजल्ट
कैराना लोकसभा सीट से सपा की इकरा हसन ने जीत दर्ज की है. इकरा को 528013 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के प्रदीप चौधरी को 458897 मत प्राप्त हुए. इस तरह इकरा हसन ने बीजेपी प्रत्याशी को 69116 वोटों से शिकस्त दी. तीसरे नंबर पर बसपा के श्रीपाल रहे, जिन्हें 76200 वोट हासिल हुए.
* कैराना लोकसभा चुनाव परिणाम 2019
बीजेपी, प्रदीप चौधरी (विजेता) - 566961
सपा, तबस्सुम हसन- 474801
कांग्रेस, हरेंद्र मलिक- 69355
इकरा हसन के कारण चर्चा में रही ये सीट
दरअसल, कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. इकरा हसन, मुजफ्फरनगर के प्रभावशाली हसन परिवार से आती हैं. वह मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी सपा विधायक नाहिद हसन की छोटी बहन हैं. कैराना साल 2014 से 2016 के बीच हिंदू परिवारों के पलायन को लेकर चर्चा में रहा था. कैराना सीट से सपा की इकरा के सामने बीजेपी ने प्रदीप कुमार, बसपा ने श्रीपाल को उतारा था.
गौरतलब है कि कैराना लोकसभा सीट पर वर्ष 1962 से लेकर अब तक 16 बार चुनाव हो चुका है, जिसमें बीजेपी का दबदबा रहा है. बीजेपी ने इस सीट पर अब तक 3 बार जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस दो, सपा दो और जनता दल दो बार जीत दर्ज कर चुकी है.