scorecardresearch
 

'जिन मंदिरों में जा रही हैं वहां सफाई जरूरी', विक्रमादित्य के बयान पर कंगना बोलीं- आपकी तरह निकम्मी नहीं

कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. विक्रमादित्य के मंदिर को साफ करने के बयान पर पलटवार करते हुए कंगना ने कहा कि  मैं क्या आपकी और राहुल गांधी की तरह हूं. मैं एक योग्य हूं, मैंने अपने माता-पिता के नाम के बिना पूरी दुनिया में सम्मान पाया है. मैं कोई आपकी तरह निकम्मी नहीं हूं.

Advertisement
X
विक्रमादित्य सिंह और कांगना रनौत. (फाइल फोटो)
विक्रमादित्य सिंह और कांगना रनौत. (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रनौत और कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के बीच तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस नेता विक्रमादित्य ने बिना नाम लिए कंगना पर निशाना साधा था. अब कंगना ने उनपर पलटवार करते हुए राजनीति छोड़ने की बात कही हैं. कंगना ने कांग्रेस नेता को चुनौती देते हुए कहा कि जाइए अपने माता-पिता के नाम के बग़ैर वोट मांगिए. जमानत जब्त न हो तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी.

Advertisement

विक्रमादित्य ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में कंगना रनौत का बिना नाम लिए हमला बोला था. उन्होंने कहा कि हम सनातनी हैं. हम हिंदू हैं और देव समाज को मानने वाले हैं. सोशल मीडिया पर जिस तरीके की बातें निकल कर सामने आ रही हैं, उन पर हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. मोहतरमा के जो खान-पीन की चीजें निकल कर सामने आ रही हैं वो हमारी देवभूमि को कलंकित करती हैं. जिन-जिन मंदिरों में वो जा रही हैं, उन मंदिरों में सफाई करने की जरूरत है. इन बातों ने देव समाज और देव नीति के लोगों को आहत की है.

कंगना ने सीएम सुक्खू पर किया वार

विक्रमादित्य के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने पलटवार करते हुए एक सभा में कहा कि ये जो बात करने का तरीका, ये जो घमंड है. ये तो रावण का भी नहीं रहा था. सीएम सुक्खू कहते हैं एक हीरोइन को लेकर आ रहा है जयराम और एक फ्लॉप फिल्म शूट कर रहा है, अरे सुक्खू जी जयराम ने डंके की चोट पर पांच साल स्थिर सरकार चलाई. पर आपने 15 महीने में दम तोड़ दिया. 4 जून को अपने थिएयर से आपकी सरकार उतरेगी, तब पता चलेगा कि क्या फ्लॉप सरकार होती है और क्या सुपरहिट सरकार होती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Investment: तारीख- 4 जून 2008... और कंगना रनौत ने एक दिन में खरीद ली LIC की 50 पॉलिसी

मैं राजनीति छोड़ दूंगी: कंगना रनौत

कंगना ने आगे कहा कि अगर मुझे पैसा चाहिए होता तो मैं मुंबई से आती ही नहीं. मेरे मन में जनता की सेवा करने का विचार नहीं होता तो मैं क्यों धक्के खाती. और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर वो है, पर यहां डेढ़-डेढ़, दो फीट के गड्ढे हैं. मैं क्या आपकी और राहुल गांधी की तरह हूं. मैं एक योग्य हूं, मैंने अपने माता-पिता के नाम के बिना पूरी दुनिया में सम्मान पाया है, मैं कोई आपकी तरह निकम्मी नहीं हूं...जाइए अपने माता-पिता के नाम के बग़ैर वोट मांगिए. जमानत जब्त न हो तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी.

यह भी पढ़ें: 'वह अपने बारे में इतना बोलती हैं कि कुछ कहने को नहीं बचता', कंगना पर विक्रमादित्य सिंह का तंज

वहीं, कंगना द्वारा वीरभद्र परिवार पर कुर्सी से चिपके रहने के आरोपों पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जनता ने उनके परिवार को यह आर्शीवाद दिया है, तभी उनके पिता वीरभद्र सिंह 6 बार सीएम बने. यदि उनमें इतनी हिम्मत हैं तो हमारे परिवार पर आरोप लगाने के बजाय पीएम मोदी को भी कुर्सी छोड़ने की बात कहें. पीएम मोदी भी कई सालों तक गुजरात के सीएम रहे हैं और अब 74 वर्ष की उम्र में तीसरी बार पीएम बनने का सपना देख रहें है.

Live TV

Advertisement
Advertisement