scorecardresearch
 

नहीं थम रहा कंगना Vs सुप्रिया विवाद... पैरोडी अकाउंट पर बीजेपी का दावा- 'एक ही है दोनों का एडमिन'

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना रनौत पर एक आपत्तिजनक पोस्ट का मामला गरमा गया है. एक ओर बीजेपी इस मुद्दे को लेकर काफी आक्रामक हो गई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई दी है. बीजेपी ने पैरोडी और पर्सनल अकाउंट को लेकर सवाल किए हैं.

Advertisement
X
सुप्रिया श्रीनेत के सोशल अकाउंट से कंगना रनौत पर पोस्ट किए जाने का मामला गरमा गया है.
सुप्रिया श्रीनेत के सोशल अकाउंट से कंगना रनौत पर पोस्ट किए जाने का मामला गरमा गया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के अपमानजनक पोस्ट से सियासत गरमा गई है. यह विवाद थमा नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की सफाई पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सवाल उठाए हैं. मालवीय ने कहा, यदि आपका अकाउंट वही पोस्ट कर रहा है जिसे पैरोडी अकाउंट ने पोस्ट किया है तो इसका सीधा सा मतलब है कि दोनों अकाउंट के एडमिन एक ही हैं. ऐसा करने के लिए व्यक्ति को विक्षिप्त होने की हद तक आत्म-अभिमानी होना पड़ता है. 

Advertisement

इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था, कंगना की राजनीति में यह शुरुआत इस बात का प्रतिबिंब नहीं है कि आप कौन हैं, बल्कि यह दर्शाता है कि उन्होंने क्या किया है और आगे भी करने में सक्षम हैं, क्योंकि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि मजबूत महिलाओं के साथ कैसे व्यवहार किया जाए. जीत की ओर मार्च करें. विजयी भव. दरअसल, सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना रनौत की एक तस्वीर शेयर की गई थी. इसमें एक अपमानजनक कैप्शन लिखा गया था. इस पोस्ट को बाद में हटा दिया गया. 

'यह पोस्ट मैंने खुद नहीं किया है'

हालांकि, सुप्रिया का कहना है कि उनके अकांउट का एक्सेस किसी और के पास चला गया था जिससे यह गड़बड़ी हुई. श्रीनेत ने दावा किया है कि यह पोस्ट उन्होंने खुद नहीं किया. इस बीच, एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि वो इस संबंध में निर्वाचन आयोग से संपर्क करेंगी. शर्मा ने भाजपा के सदस्य तजिंदर बग्गा द्वारा मुद्दा उठाए जाने पर एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, कंगना रनौत आप एक योद्धा और चमकता सितारा हो. असुरक्षित महसूस करने वाले लोग घटिया हरकतें करते हैं. आगे कंगना को लेकर लिखा, यूं ही चमकती रहिये. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं. निर्वाचन आयोग को पत्र लिख रही हूं.

Advertisement

'हर महिला गरिमा की हकदार है'

वहीं, सुप्रिया के पोस्ट पर कंगना ने जवाब दिया और कहा- प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है. क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक. कंगना ने आगे कहा, सभी महिलाएं अपनी गरिमा की हकदार हैं. हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली सेक्स वर्कर्स को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. 

सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई 

सुप्रिया श्रीनेत ने अब एक बयान में दावा किया है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट का एक्सेस कई लोगों के पास है. उन्होंने कहा, मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था. मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया. सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, 'जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बात नहीं करती हूं. मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट (@Supriyaparody) पर चल रहा था. यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं.'

Advertisement

बताते चलें कि इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है और सुप्रिया के पोस्ट की निंदा की है. 

'कंगना से माफी मांगनी चाहिए'

एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला दूसरी महिला के खिलाफ ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही है. एनसीडब्ल्यू ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है. हमने पार्टी और नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग को लिखा है. न केवल एक नेता बल्कि दो नेता ट्विटर पर एक ही बात कह रहे हैं और बाद में इनकार कर रहे हैं कि उन्होंने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है. उन्हें कंगना से माफी मांगनी चाहिए. वे अपनी पार्टी के बड़े नेता हैं और दोनों से बेहतर आचरण की उम्मीद है. मुझे उम्मीद है कि सोनिया जी इन दोनों (एचएस अहीर और सुप्रिया श्रीनेत) के खिलाफ कार्रवाई करेंगी. कंगना का जवाब बहुत गरिमापूर्ण है और उन्होंने गरिमा के साथ अपना पक्ष रखा. एक शिकायत चुनाव आयोग को पहले ही भेजी जा चुकी है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement