scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, कानपुर के बड़े नेता Ajay Kapoor ने छोड़ी पार्टी, राहुल-प्रियंका के थे करीबी

Lok Sabha Election: अजय कपूर, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीबी नेताओं में गिने जाते थे. ऐसे में उनके कांग्रेस छोड़ने की खबर के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. अजय कपूर ने एक्स (ट्विटर) बायो से कांग्रेस हटा दिया है.

Advertisement
X
कानपुर: पूर्व विधायक अजय कपूर
कानपुर: पूर्व विधायक अजय कपूर

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. कानपुर की राजनीति का बड़ा चेहरा माने जाने वाले पूर्व विधायक अजय कपूर आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अजय कपूर को बीजेपी से लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने की भी संभावना जताई जा रही है. 

Advertisement

गौरतलब है कि अजय कपूर, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीबी नेताओं में गिने जाते थे. ऐसे में उनके कांग्रेस छोड़ने की खबर के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. अजय कपूर ने एक्स (ट्विटर) बायो से कांग्रेस हटा दिया है. वह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और बिहार के सह प्रभारी रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: वोटर से कनेक्ट करने में राहुल गांधी से कहां चूक हो रही है, रायबरेली की कहानी से समझिये

अभी हाल ही में वो राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल हुए थे. राहुल गांधी और प्रियंका के ठीक बगल में अजय कपूर ही बैठे थे. ऐसे में अजय कपूर के बीजेपी में आने के बाद कानपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. 

मालूम हो कि कानपुर से अजय कपूर 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं. कांग्रेस कानपुर सीट से उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारना चाहती थी. लेकिन इससे पहले ही कपूर ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया. 

Advertisement

बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस साथ चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस 17 और समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सपा ने अभी तक 31 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान भी कर दिया है. हालांकि, कांग्रेस ने यूपी के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. 

महाराष्ट्र में भी कांग्रेस को झटका 

कांग्रेस के पूर्व मंत्री और प्रमुख आदिवासी नेता पद्माकर वलवी आज प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले और गिरीश महाजन की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होंगे. पद्माकर वलवी नंदुरबार के शहादा निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस विधायक हैं. राज्य के पूर्व खेल मंत्री वलवी नंदुरबार और उत्तरी महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रमुख चेहरों में से एक हैं. 

वाल्वी का बीजेपी में शामिल होना तब हो रहा है जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा नंदुरबार जिले और उत्तरी महाराष्ट्र से होकर गुजर रही है. इससे पहले वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement