लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है. सभी नेता और उनके समर्थक कमर कसकर मैदान में डटे हुए हैं. इस बीच कर्नाटक भाजपा नेता बीवी नाइक को पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने से इंकार कर दिया गया. इस बात से नाराज उनके समर्थकों ने आत्महत्या का प्रयास किया.
नाइक के समर्थकों की पहचान शिवकुमार और शिवमूर्ति के रूप में हुई है. दोनों ने सड़क पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उनके साथ प्रदर्शन कर रहे एक अन्य समर्थकों ने उनसे पेट्रोल की कैन छीन ली. बीवी नाइक को टिकट नहीं दिए जाने के विरोध में उनके समर्थकों ने टायर जलाकर सड़कें भी अवरुद्ध कर दीं.
पहले भाजपा फिर कांग्रेस उम्मीदवार से हारे चुनाव
साल 2019 के संसदीय चुनावों में नाइक भाजपा उम्मीदवार राजा अमरेश्वर नाइक से लाख 17 हजार 716 वोटों के बड़े अंतर से चुनाव हार गए थे. उस वक्त बीवी नाइक कांग्रेस की तरफ से चुनाव मैदान में थे. इसके बाद कांग्रेस का दामन छोड़कर बीवी नाइक भाजपा में शामिल हो गए. साल 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव में उन्होंने मानवी से चुनाव लड़ा. हालांकि, इस बार वह कांग्रेस उम्मीदवार हम्पय्या नाइक से 7,719 वोटों के अंतर से हार गए.
इस बार नाइक को रायचूर से टिकट मिलने की थी उम्मीद
आगामी चुनावों के लिए बीवी नाइक को रायचूर लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट मिलने की उम्मीद थी. हालांकि, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राजा अमरेश्वर नाइक को एक बार फिर से मैदान में उतारने का फैसला किया. इससे बीवी नाइक के समर्थकों में काफी असंतोष था.
दूसरे और तीसरे चरण में कर्नाटक में होगा चुनाव
बताते चलें कि देश में लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा. कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों के लिए में दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होगा. दूसरे चरण के चुनाव में 26 अप्रैल को कर्नाटक की 14 सीटों यानी उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मंड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु साउथ, चिकबल्लापुर,कोलार में मतदान होगा.
उसके बाद 7 मई को तीसरे चरण में बाकी के 14 सीटों यानी चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचुर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हवेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावानगरी, शिमोगा पर वोटिंग होगी. कर्नाटक में में कुल 5.21 करोड़ मतदाता हैं. इसमें पुरुष मतदाता 2.62 करोड़ और 2.59 करोड़ है.
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली थी बड़ी जीत
पिछले लोकसभा चुनाव में साल 2019 में यहां से बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने 27 सीट से अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. इसमें से 25 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. वहीं, एक सीट से बीजेपी की सहयोगी सुमालता ने जीत दर्ज की थी.