बीजेपी ने कर्नाटक के बागी नेता केएस ईश्वरप्पा को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत दी है. इसमें मांग की गई है कि ईश्वरप्पा को अपने चुनावी प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी की फोटो का इस्तेमाल करने से रोका जाए क्योंकि मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार हैं और ईश्वरप्पा बीजेपी से नहीं बल्कि निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. दरअसल, कर्नाटक की हावेरी लोकसभा सीट से बेटे केई कांतेश को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज ईश्वरप्पा ने बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने.
इसके बाद ईश्वरप्पा ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया. इस पर बीजेपी ने आपत्ति जताई और उनसे ऐसा न करने को कहा. इसके बाद ईश्वरप्पा ने स्थानीय कोर्ट में एक कैविएट दायर कर दी. इसमें कहा गया कि उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करने से नहीं रोका जाना चाहिए क्योंकि "मोदी हमारे नेता हैं". अब बीजेपी ने चुनाव आयोग का रुख किया है और ईश्वरप्पा को प्रधानमंत्री मोदी की फोटो के इस्तेमाल से रोकने की मांग की है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने ईश्वरप्पा पर अपने कैंपेन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का "अनधिकृत उपयोग" करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि केवल बीजेपी को वोट मांगने जैसी अपनी राजनीतिक गतिविधियों के लिए इसका इस्तेमाल करने का अधिकार है और पार्टी का कानूनी प्रकोष्ठ इस पर गौर करेगा. उन्होंने कहा था कि यह गलत है, ईश्वरप्पा को (मोदी की तस्वीरें) इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है. मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किसी सरकारी कार्यक्रम के लिए किया जा सकता है क्योंकि वह देश के प्रधानमंत्री हैं. जब यह कोई राजनीतिक मामला हो या वोटों से जुड़ा हो या चुनाव, केवल बीजेपी को मोदी की तस्वीरों का उपयोग करने का अधिकार है.
ईश्वरप्पा ने पूर्व सीएम येदियुरप्पा पर साधा था निशाना
कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा शिवमोग्गा लोकसभा सीट से बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं. ईश्वरप्पा का कहना है कि उनकी लड़ाई पूर्व मुख्यमंत्री और लिंगायत नेता बीएस येदियुरप्पा के परिवार के खिलाफ है. हावेरी सीट से बेटे केई कांतेश को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज ईश्वरप्पा ने येदियुरप्पा को दोषी ठहराया था. अब ईश्वरप्पा येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र के खिलाफ शिमोगा से ताल ठोक रहे हैं. हालांकि इससे पहले ईश्वरप्पा ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी.
(नागार्जुन के इनपुट के साथ)