कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राजधानी दिल्ली में एक रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. दिल्ली के अशोक विहार रामलीला मैदान में होने वाली राहुल गांधी की इस जनसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) चीफ अरविंद केजरीवाल को न्योता नहीं दिया गया है. इसके बाद अब यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि राहुल गांधी की रैली से दिल्ली के मुख्यमंत्री को दूर रखा गया है.
दरअसल, राहुल गांधी की रैली में केजरीवाल को ना बुलाए जाने पर इसलिए भी सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि हाल ही में स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में मारपीट हुई है, जिस मामले में मारपीट का आरोप केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर लगे हैं. इसलिए कांग्रेस के फैसले को इस घटना से जोड़कर भी देखा जा रहा था. हालांकि, राहुल की रैली में केजरीवाल को न्योता ना दिए जाने पर अब कांग्रेस ने सफाई दे दी है. पार्टी ने कहा है कि यह कोई जॉइंट रैली नहीं है. जिस समय राहुल अशोक विहार में रैली करेंगे, ठीक उसी समय अरविंद केजरीवाल दिल्ली के हजारी नगर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने वाले हैं.
महिलाओं को लेकर कांग्रेस का स्टैंड साफ
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इस मामले पर कहा,'ये पहले से तय कार्यक्रम है. चुनाव का समय है, उनकी व्यवस्था कुछ और कार्यक्रम में है. लेकिन निश्चित तौर पर उनकी पार्टी के नेता शामिल होंगे. उनको न्योता दिया गया है. इस मामले (स्वाति मालीवाल) में अभी आरोप लगे हैं. इन्वेस्टिगेशन होगी. इसके बाद सजा होगी. कांग्रेस का महिलाओं कों लेकर स्टैंड साफ है. उनके साथ हुई घटना इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जांच में जो भी दोषी पाए जाते हैं, उनके साथ सबसे सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
विभव ने मुझे लातों से मारा: मालीवाल
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्वाति ने अपने आरोप में कहा है कि उन्हें सीएम आवास पर बुरी तरह से पीटा गया है. स्वाति ने कहा,'विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा. मेरे पेट में मारा. इतना ही नहीं मेरी बॉडी पर हमला किया. ये सब एक महिला सांसद के साथ हुआ और दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में हुआ. वो भी उस महिला के साथ जो कुछ दिनों पहले तक खुद महिला अधिकारों की रक्षा की लड़ाई लड़ती थी.'