scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश की वो 34 लोकसभा सीटें जहां आज तक नहीं जीती कोई महिला उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में 34 सीटें ऐसी हैं जहां आज तक कभी कोई महिला सांसद नहीं चुनी गई. इन सीटों पर जब भी कोई महिला उम्मीदवार खड़ी हुई उसे हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
(file photo)
(file photo)

देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर रहे हैं. हर पार्टी टिकट बंटवारे में महिलाओं की बराबर भागीदारी सुनिश्चित करने का दावा कर रही है. लेकिन लोकसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कई सीटें ऐसी हैं जहां आज तक कभी कोई महिला नहीं जीती.

Advertisement

34 सीटों पर कभी कोई महिला नहीं जीती

देश की संसद में सबसे अधिक सांसद (80) उत्तर प्रदेश से चुनकर आते हैं. कहा भी जाता है कि 'दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है'. लेकिन उत्तर प्रदेश में 34 सीटें ऐसी हैं जहां आज तक कभी कोई महिला सांसद नहीं चुनी गई. इन सीटों पर जब भी कोई महिला उम्मीदवार खड़ी हुई उसे हार का सामना करना पड़ा. इन लोकसभा क्षेत्रों में महिलाओं के लिए जीत दर्ज करना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है.

कौन सी हैं वे सीटें?

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 80 में से 34 सीटों पर कभी कोई महिला सांसद नहीं चुनी गई. यह आंकड़ा लगभग 42 फीसदी है. ये सीटें हैं- मुरादाबाद, आगरा, सहारनपुर, अमरोहा, बुलंदशहर, एटा, बागपत, गोरखपुर, बलिया, अकबरपुर, बस्ती, भदोही, देवरिया, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजीपुर, घोसी, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, कौशांबी, कुशीनगर, मछली शहर, मुजफ्फरनगर, नगीना, रॉबर्ट्सगंज, सलेमपुर, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, वाराणसी, डुमरियागंज.

Advertisement

ये वे सीटें हैं जहां पर कोई भी महिला सांसद अभी तक जीत हासिल नहीं कर पाई है. हालांकि कई बड़े राजनीतिक दलों ने कई बार महिला उम्मीदवारों को उतारा लेकिन इसके बावजूद कोई महिला जीत नहीं सकी.

Live TV

Advertisement
Advertisement