लोकसभा चुनाव में वोटिंग खत्म होने के बाद अब सबकी निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. चार जून को आने वाले नतीजे ही तय करेंगे कि अगले 5 सालों तक देश की कमान किस राजनीतिक दल के हाथ में रहेगी. नतीजों से पहले तमाम एग्जिट पोल सामने आए हैं, जिनमें बीजेपी को बंपर बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है.
इंडिया टुटे-एक्सिस माय इंडिया (India Today-Axis My India) के एग्जिट पोल में बीजेपी उत्तर प्रदेश में दबदबा कायम करने में कामयाब होती नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में NDA के पक्ष में 49 फीसदी वोट पड़ा है. वहीं इंडिया गठबंधन के पक्ष में 39 फीसदी वोट पड़ा है. सीट शेयरिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो NDA को 67-72 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा INDIA ब्लॉक को 8-12 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं मायावती की बसपा की बात करें तो 0-1 सीट का अनुमान जताया जा रहा है.
सर्वे में चंद्रशेखर को बढ़त
उत्तर प्रदेश की नगीना सीट बेहद हाई प्रोफाइल बनी हुई है. इस सीट पर बीजेपी ने ओम कुमार को टिकट दिया है. सपा ने पूर्व जज मनोज कुमार तो वहीं बसपा ने सुरेंद्र मैनवाल को मैदान में उतारा है. लेकिन आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने इस सीट से ताल ठोंककर मुकाबले को रोचक बना दिया है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक इस सीट पर चंद्रशेखर को बढ़त मिलती नजर आ रही है.
BJP-चंद्रशेखर के बीच ही मुकाबला!
नगीना में मुख्य मुकाबला भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर और भाजपा उम्मीदवार ओम कुमार के बीच ही माना जा रहा है. Axis My India के एग्जिट पोल के मतुाबिक नगीना से चंद्रशेखर आजाद चुनाव जीत सकते हैं. समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव के साथ ना देने के बाद भी अगर चंद्रशेखर यूपी की नगीना सीट से जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो यह उनके लिए बड़ी कामयाबी मानी जाएगी.
सपा ने मनोज को दिया था टिकट
सपा ने चंद्रशेखर का साथ ना देकर उनके खिलाफ मनोज कुमार को मैदान में उतार दिया था. माना जा रहा था कि सपा के अपना प्रत्याशी उतारने से चंद्रशेखर के लिए स्थिति मुश्किल हो सकती है. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजों में तो चंद्रशेखर ही भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.