scorecardresearch
 

Kurukshetra Lok Sabha Election Result: BJP के नवीन जिंदल को जीत, AAP के सुशील गुुप्ता को 29 हजार वोटों से हराया

Kurukshetra Lok Sabha Election Result: हरियाणा की हॉट सीट की बात करें तो कुरुक्षेत्र सीट का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. यहां BJP के नवीन जिंदल ने AAP के सुशील गुुप्ता को 29 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की है. सीट को मशहूर उद्योगपति और BJP उम्मीदवार नवीन जिंदल ने 'हॉट' बना दिया है.

Advertisement
X
कुरुक्षेत्र में बीजेपी के नवीन जिंदल को जीत, आप के सुशील गुप्ता को हराया
कुरुक्षेत्र में बीजेपी के नवीन जिंदल को जीत, आप के सुशील गुप्ता को हराया

Kurukshetra Lok Sabha Election Result: 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग स्पष्ट हो गए हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. एनडीए को 291 सीटें मिल गई हैं. तो वहीं इंडिया ब्लॉक भी 234 का आंकड़ा छू गया है.

Advertisement

यहां हरियाणा की हॉट सीट की बात करें तो कुरुक्षेत्र सीट का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. यहां BJP के नवीन जिंदल ने AAP के सुशील गुप्ता को 29 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की है. 

Live Update- 

-BJP के नवीन जिंदल ने AAP के सुशील गुुप्ता को 29 हजार वोटों से हराया.

-BJP के नवीन जिंदल 32,000 वोटों से आगे, AAP के सुशील गुप्ता के पछाड़ा.

 -BJP के नवीन जिंदल 21,490 वोटों से आगे चल रहे हैं,

-AAP के सुशील गुुप्ता 18 हजार वोटों से पीछे हैं जबकि BJP के नवीन जिंदल आगे चल रहे हैं. 

-नवीन जिंदल 19827 वोटों से आगे चल रहे हैं.

-AAP के सुशील गुुप्ता , बीजेपी के नवीन जिंदल से 11,660 वोट पीछे चल रहे हैं.

-बीजेपी के नवीन जिंदल 4332 वोटों से आगे चल रहे हैं.

-AAP के सुशील गुुप्ता 2030 वोटों से आगे हो गए हैं जबकि BJP के नवीन जिंदल पीछे चल रहे हैं.

Advertisement

-AAP के सुशील गुप्ता को पछाड़ते हुए , BJP के नवीन जिंदल 68 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 

-सुशील गुप्ता 2530 वोटों से आगे.

-AAP के सुशील गुप्ता  2692 वोटों से बीजेपी के नवीन जिंदल से आगे चल रहे हैं.

गौरतलब है कि नवीन जिंदल ने चुनाव से कुछ समय पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस्तीफा देते हुए नवीन ने कहा था कि उन्होंने 10 साल कांग्रेस पार्टी के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया. नवीन जिंदल (Naveen Jindal) एक अरबपति उद्योगपति हैं. वह और 14वीं और 15वीं लोकसभा में हरियाणा के कुरूक्षेत्र से लोकसभा के पूर्व सदस्य रह चुके हैं. 

जिंदल वर्तमान में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष होने के साथ-साथ ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर भी हैं. अभय चौटाला हरा चुके हैं चुनाव राजनीति में जिंदल की भागीदारी उनके छात्र जीवन से ही शुरू हो गई थी. वह अमेरिका के डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में 'Student Government' के अध्यक्ष थे और उन्हें छात्र नेता पुरस्कार भी मिल चुका है. 2004 में वह कांग्रेस (Congress) के टिकट पर हरियाणा के कुरूक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव में खड़े हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभय सिंह चौटाला को 1,30,000 वोटों के अंतर से हराया था. लेकिन 2014 का लोकसभा चुनाव कुरुक्षेत्र से हार गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement