lakhimpur kheri Result : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट गिनती शुरू होने के साथ ही बीजेपी पीछे चल रही थी. एक बार आगे आने के बाद अजय मिश्र टेनी पीछे गए, तो फिर बढ़त नहीं बना पाए. वहीं सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा मधुर ने टेनी को 34329 मतों के अंतर से हरा दिया. सपा के उत्कर्ष वर्मा मधुर को 557365 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी को 523036 वोट मिले.
इस बार लखीमपुर खीरी में बढ़ा मतदान प्रतिशत
खीरी लोकसभा सीट पर इस बार 64.73 प्रतिशत मतदान हुए. यह वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनाव से ज्यादा है. 2019 में यहां सिर्फ 64.19 प्रतिशत वोट पड़े थे.
लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम
2019 लोकसभा चुनाव में खीरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी ने जीत हासिल करते हुए 6,09,589 वोट अर्जित किए. सपा प्रत्याशी डॉ पूर्वी वर्मा 3,90,782 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस के जफर अली नकवी 92,155 वोट पाकर तीसरे स्थान पर थे. वहीं सीपीई प्रत्याशी विपनेश शुक्ला 11,857 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे. खीरी लोकसभा सीट पर 64 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था.
लखीमपुर खीरी सीट से जुड़ा इतिहास
आजादी के बाद खीरी संसदीय सीट पर 1957 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुए, जिसमें सोशलिस्ट पार्टी ने जीत दर्ज की. लेकिन शुरुआती हार के बाद कांग्रेस ने वापसी करते हुए 1962 से 1971 तक इसे अपने कब्जे में रखा. यहां कांग्रेस का राज रहा. आपातकाल के बाद 1977 में जब चुनाव हुए तो कांग्रेस को यहां नुकसान उठाना पड़ा और भारतीय लोकदल ने यहां पर जीत दर्ज की थी. 3 साल बाद 1980 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने यहां जबरदस्त वापसी की थी. 1980, 1984, 1989 में कांग्रेस ने बड़े अतंर से जीत हासिल की थी. हालांकि 1990 के दौर में चले मंदिर आंदोलन की वजह से भारतीय जनता पार्टी को यूपी में राजनीतिक फायदा भी मिला और 1991 और 1996 में वह यहां से चुनाव जीत गई.