लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के दलों में टकराहट बनी हुई है. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अपने प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरू कर दिया है. चर्चा है कि लालू यादव इस बार अपनी दो बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य दोनों को लोकसभा चुनाव लड़वा सकते हैं.
मीसा भारती पहले से राजनीति में हैं और आरजेडी की तरफ से राज्यसभा सांसद भी रही हैं. लालू यादव उन्हें राजधानी पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार सकते हैं. मीसा भारती पहले भी दो बार इस सीट से चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन दोनों बार मीसा को हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं लालू प्रसाद की सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं. रोहिणी आचार्य ने ही लालू यादव को बीते साल किडनी देकर उनकी जान बचाई थी.
बता दें कि बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के बीच शीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन रही है और विवाद गहराने लगा है. यही वजह है कि लालू यादव ने अपनी पार्टी के हर संभावित सीट पर प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल देना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक लालू ने शुक्रवार को 6 और उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर दिया है.
किस सीट से कौन होगा उम्मीदवार?
जानकारी के मुताबिक पाटलिपुत्र से मीसा भारती, बक्सर से सुधाकर सिंह, बांका से जयप्रकाश नारायण यादव, जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद यादव, उजियारपुर से आलोक मेहता, मुंगेर से गैंगस्टर अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को पार्टी का सिंबल भी मिल चुका है. इससे पहले गुरुवार को लालू ने पहले चरण के चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों को सिंबल भी बांट दिया था. बता दें कि कांग्रेस बिहार में 10 सीटों पर अड़ी हुई है, जबकि आरजेडी कांग्रेस को सिर्फ 7 सीटे ही देना चाहती है.
सम्राट चौधरी को जवाब देंगी रोहिणी आचार्य
इससे पपहले टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए विवादित बयान दिया था. सम्राट चौधरी ने कहा था कि लालू प्रसाद ने रोहिणी का किडनी लेने के बाद ही उसे टिकट देने का फैसला किया. रोहिणी आचार्य ने उनके इस बयान को लेकर पलटवार भी किया. रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि वो इन बातों का जवाब जनता की अदालत में देंगी.