scorecardresearch
 

वायनाड में कैंडिडेट घोषित के बाद लेफ्ट ने चला महिला कार्ड, कहा- यहां से राहुल गांधी को नहीं लड़ना चाहिए चुनाव

LDF ने केरल की वायनाड सीट से अपने प्रत्याशी के रूप में एनी राजा के नाम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही लेफ्ट ने अपना महिला कार्ड चल दिया है और अब लेफ्ट नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी को यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, क्योंकि उनकी लड़ाई बीजेपी के खिलाफा है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एनी राजा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एनी राजा.

इंडिया ब्लॉक के सदस्य भले ही दावा करते रहें कि गठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन कई बार अंदर खाने की तकरार बाहर आ जाती है. अब LDF ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड पर महिला कार्ड चला है और कहा है कि राहुल गांधी को यहां (वायनाड) से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.

Advertisement

CPI ने चला महिला कार्ड

दरअसल, CPI की सहयोगी पार्टी LDF ने केरल की वायनाड सीट से अपने प्रत्याशी के रूप में एनी राजा के नाम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही लेफ्ट ने अपना महिला कार्ड चल दिया है और अब लेफ्ट नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी को यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.

BJP से है कांग्रेस की लड़ाई: वृंदा करता

इस बारे में बात करते हुए सीपीएम नेता वृंदा करता ने कहा कि वायनाय से हमारी एलडीएफ पार्टी ने एनी राजा के नाम का ऐलान किया है. एनी राजा ने महिला आंदोलन में भी मुख्य भूमिका अदा की है. ऐसी परिस्थिति में कांग्रेस और राहुल गांधी को खुद सोचना चाहिए. वो खुद बोलते हैं कि उनकी पूरी लड़ाई बीजेपी के खिलाफ है. वो बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे और चुनाव लेफ्ट के खिलाफ लड़ेंगे तो क्या मैसेज है. आप बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़े और जीतिए. पर इनका लेफ्ट के खिलाफ लड़ना भी उनकी राजनीति के लिए भी ठीक नहीं होगा.

कांग्रेस और राहुल गांधी को खुद सोचना चाहिए कि आप भारत जोड़ो यात्रा कर रहें और चुनाव लड़ेंगे लेफ्ट के खिलाफ मैसेज लोगों को कंफ्यूज नहीं होंगे क्या.

Advertisement

नहीं कांग्रेस के लिए चौंकाने वाला फैसला: एनी राजा

वायनाड से लेफ्ट पार्टी की प्रत्याशी एनी राजा ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि केरल में कांग्रेस और यूडीएफ साथ-साथ लड़ रही हैं. मेरा नाम पिछले एक महीने से लोकसभा चुनाव लड़ की चर्चाएं हो रही थी, जिसमें तिरवंतपुरम, वायनाड और त्रिचुर शामिल है और मैं ये कहना चाहती हैं कि ये हमारी ओर से  कांग्रेस के लिए चौंकाने वाला फैसला नहीं है. मेरी पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए मेरे नाम का ऐलान किया है, इसमें कुछ भी नया नहीं और कांग्रेस के लिए कोई चौंकने वाली बात है.

एक सवाल के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देखिए इस वक्त देश काफी मुश्किल वक्त से गुजर रहा है. हमारी पार्टी सीपीएम ने देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए अपनी पार्टी के प्रत्याशी का ऐलान किया है.उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सीपीआई के कैंडिडेट को हराकर चुनाव जीता था, लेकिन उन्हें तब क्या हासिल हुआ. वो सिर्फ एक सीट जीत पाए... उनको ये समझना चाहिए कि लेफ्ट को हराकर उनको क्या मिलेगा? कांग्रेस को इंडिया ब्लॉक को मजबूत करने के लिए रणनीति बनानी चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement