scorecardresearch
 

कैराना, सहारनपुर, रामपुर, छिंदवाड़ा, उधमपुर, गया...वो हॉट सीटें जहां आज हो रहा मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कैराना, सहारनपुर, रामपुर, छिंदवाड़ा, उधमपुर, गया समेत कई चर्चित सीटों पर आज मतदान हो रहा है. पहले चरण की सीटों पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

Advertisement
X
नितिन गडकरी, जीतनराम मांझी और भूपेंद्र यादव
नितिन गडकरी, जीतनराम मांझी और भूपेंद्र यादव

देश की सबसे बड़ी चुनावी जंग में अब वोटिंग की घड़ी आ गई है. 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हो रहे हैं. पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान हो रहा है. पहले चरण में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत मोदी मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. कुछ सीटें ऐसी भी हैं जो पिछले दिनों अलग-अलग कारणों से चर्चा में रहीं और इनके नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हैं. आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ हॉट सीट्स पर.

Advertisement

नागपुरः महाराष्ट्र के नागपुर से बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनाव मैदान में हैं. नागपुर में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय भी है. संघ को बीजेपी का पितृ संगठन भी माना जाता है. ऐसे में नागपुर का संदेश महाराष्ट्र के साथ ही देश के अन्य इलाकों की सीटों तक भी जाएगा. गडकरी के मुकाबले विपक्षी इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस के विकास ठाकरे मैदान में हैं. 2019 में गडकरी ने कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को हराया था.

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर इमरान मसूद चुनाव मैदान में हैं. सहारनपुर सीट से पांच बार सांसद रहे राशिद मसूद के भतीजे इमरान 2014 के चुनावों में बीजेपी की ओर से तब पीएम पद के उम्मीदवार रहे नरेंद्र मोदी को लेकर बयान से विवादों में आ गए थे. इमरान मसूद का मुकाबला बीजेपी के सीटिंग सांसद राघव लखनपाल शर्मा और बसपा के माजिद अली से है.

Advertisement

कैरानाः उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है. इकरा हसन, मुजफ्फरनगर के प्रभावशाली हसन परिवार से आती हैं. मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी सपा विधायक नाहिद हसन की छोटी बहन हैं. कैराना साल 2014 से 2016 के बीच हिंदू परिवारों के पलायन को लेकर चर्चा में रहा था. कैराना सीट से सपा की इकरा के सामने बीजेपी ने प्रदीप कुमार, बसपा ने श्रीपाल को उतारा है.

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर सीट से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान चुनाव मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री बालियान के सामने इंडिया ब्लॉक की ओर से हरेंद्र मलिक और बसपा के दारा सिंह प्रजापति की चुनौती है. मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर भी सुर्खियों में रहा था.

रामपुरः आजम खान के गढ़ में सपा इस बार त्रिकोणीय लड़ाई में फंस गई है. सपा ने इस सीट से मोहिबुल्ला नदवी को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी के टिकट पर घनश्याम लोधी और बसपा से जीशान खान चुनाव लड़ रहे हैं. आजम समर्थकों ने बसपा उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान किया हुआ है.

पीलीभीतः उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट से बीजेपी ने सीटिंग सांसद वरुण गांधी का टिकट काट इस बार योगी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर जितिन का मुकाबला  वरुण गांधी का टिकट काटकर बीजेपी ने जितिन प्रसाद को उतारा है. जितिन का मुकाबला सपा के भगवतशरण गंगवार और बसपा के अनीस अहमद खां से है. 

Advertisement

गढ़वालः उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर अनिल बलूनी चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी के बलूनी का मुकाबला उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल से है.

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं. त्रिवेंद्र का मुकाबला कांग्रेस के वीरेंद्र रावत और बहुजन समाज पार्टी के जमील अहमद से है.

अल्मोड़ाः उत्तराखंड की अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी से पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी के अजय के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदीप टम्टा और बसपा ने नारायण राम को टिकट दिया है. 

गया: बिहार की गया सीट से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) प्रमुख और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी चुनाव मैदान में हैं. मांझी के मुकाबले आरजेडी नेकुमार सर्वजीत और बसपा ने सुषमा कुमारी को टिकट दिया है.

जमुई: बिहार की जमुई सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान सांसद हैं. बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में शामिल एलजेपीआर ने इस बार जमुई से चिराग के बहनोई अरुण भारती को टिकट दिया है. अरुण का मुकाबला आरजेडी की अर्चना कुमारी और बसपा से सकलदेव दास से है. 

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ रहा है. इस सीट से कमलनाथ नौ बार सांसद रहे तो वहीं फिलहाल उनके बेटे कमलनाथ कांग्रेस से सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मध्य प्रदेश की यही इकलौती सीट जीत सकी थी. नकुल नाथ के सामने बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को उतारा है.

Advertisement

सीधीः मध्य प्रदेश चुनाव से पहले सीधी पेशाब कांड को लेकर चर्चा में रहा था. सीधी सीट से बीजेपी ने इस बार राजेश मिश्रा को टिकट दिया है. राजेश का मुकाबला कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल और बसपा के पूजन राम साकेत से है.

मंडलाः मंडला सीट से बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने ओंकार सिंह मरकाम और बसपा ने इंदर सिंह उइके को टिकट दिया है.

बस्तरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता कवासी लखमा चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के कवासी का मुकाबला बीजेपी के महेश कश्यप और बसपा के आयतु राम मंडावी से है.

उधमपुर: जम्मू कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से दो बार के सांसद जितेंद्र सिंह का मुकाबला कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह से है. चौधरी लाल सिंह भी उधमपुर सीट से सांसद रहे हैं. जितेंद्र सिंह इस बार हैट्रिक की तलाश में हैं तो वहीं लाल सिंह अपनी सीट वापस पाने के लिए जोर लगा रहे हैं.

अलवर: केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. भूपेंद्र यादव 2012 से राज्यसभा के सदस्य हैं. साल 2019 में अलवर सीट से बाबा बालकनाथ जीतकर आए थे. इस बार भूपेंद्र यादव का मुकाबला कांग्रेस के ललित यादव से है.

Advertisement

बीकानेर: कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर सीट से मैदान में हैं. बीजेपी के मेघवाल लगातार तीन बार के सांसद हैं और अबकी इस सीट से लगातार चौथी जीत के लिए जोर लगा रहे हैं. कानून मंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल, बसपा ने खेत राम मेघवाल को उतारा है. इस सीट पर मुकाबला मेघवाल बनाम मेघवाल बनाम मेघवाल है.

यह भी पढ़ें: गया से 3 बार चुनाव हार चुके मांझी की 2024 में फिर अग्निपरीक्षा, 'लोकल बॉय' सर्वजीत से होगा मुकाबला

नागौरः राजस्थान की नागौर सीट से सीटिंग सांसद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल का मुकाबला बीजेपी की ज्योति मिर्धा से है. ज्योति दिग्गज जाट नेता नाथूराम मिर्धा की पोती हैं. नागौर में दो जाट नेताओं की लड़ाई है.

त्रिपुरा पश्चिम: त्रिपुरा की त्रिपुरा पश्चिम सीट से पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब चुनाव लड़ रहे हैं. 1996 से 2014 तक सीपीएम के कब्जे में रही इस सीट से पिछली बार बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली थी. बीजेपी उम्मीदवार बिप्लब देव का मुकाबला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार साहा से होगा.

नीलगिरी: तमिलनाडु की नीलगिरी सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को टिकट दिया है. मुरुगन का मुकाबला यहां डीएमके उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा को उतारा है. मुरुगन पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

शिवगंगा: तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. कार्ति का मुकाबला एनडीए उम्मीदवार डॉक्टर शिवकुमार यादव और अन्नाद्रमुक गठबंधन के ए जेवियरदास से है.

यह भी पढ़ें: चंद्रशेखर, जितिन प्रसाद और संजीव बालियान... पहले चरण में UP की 8 सीटों पर इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

कोयंबटूर: कोयंबटूर सीट से तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई चुनाव मैदान में हैं. अन्नामलाई आईपीएस रहे हैं और उन्हें यहां 'सिंघम' भी कहा जाता है. उनका मुकाबला डीएमके के गणपति पी राजकुमार और अन्नाद्रमुक के सिंगाई रामचंद्रन से है.

चेन्नई दक्षिण: बीजेपी ने तमिलिसाई सौंदर्यराजन को उम्मीदवार बनाया है. सौंदर्यराजन पुडुचेरी की उपराज्यपाल और तेलंगाना की राज्यपाल रह चुकी हैं. राज्यपाल से इस्तीफा देकर वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. उनके सामने डीएमके के थमिजाची थंगापांडियन और अन्नाद्रमुक की तरफ से जे जयवर्धन उम्मीदवार हैं.

कूचबिहारः पश्चिम बंगाल की कूचबिहार सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक को टिकट दिया है. निशिथ प्रमाणिक का मुकाबला टीएमसी उम्मीदवार जगदीशचंद्र बासुरिया और इंडिया ब्लॉक के पी रॉय चौधरी से है.

Live TV

Advertisement
Advertisement