scorecardresearch
 

UP से हरियाणा तक सपा-कांग्रेस-AAP-बीजेपी के वो स्टार प्रचारक, जो प्रचार के मैदान से रहे दूर, नहीं की कोई रैली

यूपी में अंतिम चरण की सीटों के लिए प्रचार थमने में अब महज चार दिन बचे हैं और सपा-कांग्रेस के कई ऐसे स्टार प्रचारक हैं जिनकी अब तक एक भी रैली नहीं हुई. हरियाणा में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ ही बीजेपी के कुछ स्टार प्रचारक भी प्रचार से दूर रहे.

Advertisement
X
हेमा मालिनी, जया बच्चन और आजम खान (फाइल फोटो)
हेमा मालिनी, जया बच्चन और आजम खान (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव अब अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. छह चरणों का मतदान हो चुका है. अब सातवें और अंतिम चरण की बारी है. इस चरण में देश की 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. हरियाणा की सभी सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है तो वहीं 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश की 13 सीटें पर वोटिंग बाकी है. अंतिम चरण की सीटों के लिए चुनाव प्रचार 30 मई की शाम थम जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम चार दिन बाकी हैं और इंडिया ब्लॉक से लेकर एनडीए तक, कई ऐसे स्टार प्रचारक हैं जिनकी अब तक एक भी रैली नहीं हुई है.

Advertisement

यूपी में प्रचार से दूर रहे इंडिया ब्लॉक के ये स्टार प्रचारक

लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े प्रदेश यूपी की बात करें तो इंडिया ब्लॉक के कई स्टार प्रचारक प्रचार के मैदान से दूर रहे. सूबे में इंडिया ब्लॉक की अगुवाई कर रही समाजवादी पार्टी (सपा) के आजम खान हों या राज्यसभा सांसद जया बच्चन, इन दोनों ही स्टार प्रचारकों की एक भी रैली नहीं हुई.

आजम खान जेल में बंद हैं, ऐसे में उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दिए जाने को ये संदेश देने की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा था कि पार्टी उनके पीछे खड़ी है. लेकिन सवाल जया बच्चन की प्रचार से दूरी को लेकर उठ रहे हैं. जया बच्चन को सपा ने 2004 में पहली बार राज्यसभा भेजा था और तब से ही वह उच्च सदन में बनी हुई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: सातवें चरण के लिए BJP ने झोंकी ताकत, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में PM मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां

जया बच्चन पहले चरण से अंतिम तक, यूपी के लिए सपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल रहीं लेकिन अब तक उनकी एक भी जनसभा सूबे में नहीं हुई है. स्टार प्रचारकों की प्रचार से दूरी के मामले में सपा की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस भी कुछ कम नहीं. कांग्रेस के सलमान खुर्शीद और राज बब्बर से लेकर डॉक्टर निर्मल खत्री और बृजलाल खाबरी तक, ये पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तो रहे लेकिन चुनावी जनसभाएं नहीं कीं.

हरियाणा में प्रचार से दूर रहे कांग्रेस-बीजेपी के ये स्टार प्रचारक    

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में 25 मई को वोट डाले गए. मतदान संपन्न हो चुका और कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक, कई ऐसे स्टार प्रचारक रहे जिन्हें इन दलों ने लिस्ट में जगह तो दी थी लेकिन ये लिस्ट तक ही रह गए. चुनाव प्रचार के लिए एक भी दिन मैदान में नहीं उतरें.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: छठे फेज में हुआ अबतक का सबसे कम मतदान, 61.20% रहा वोटिंग का आंकड़ा

कांग्रेस की बात करें तो पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इनमें से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजीव शुक्ला, आनंद शर्मा, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कन्हैया कुमार प्रचार से दूर रहे. आम आदमी पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को छोड़ दें तो बाकी 37 स्टार प्रचारकों की एक भी रैली सूबे में नहीं हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: वाराणसी में BJP नेताओं का डेरा, बिहार में 3 जनसभा करेंगे राहुल गांधी 

स्टार प्रचारकों की प्रचार से दूरी के मामले में बीजेपी भी पीछे नहीं रही. बीजेपी की ओर से हरियाणा में प्रचार के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह से लेकर सीएम नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर तक ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं तो वहीं हेमा मालिनी समेत कुछ स्टार प्रचारक ऐसे भी रहे जिनकी एक भी रैली नहीं हुई.

Live TV

Advertisement
Advertisement