पर्वत, नदियां, चाय के बागान और खूबसूरत मौसम... पूर्वोत्तर भारत का जिक्र आते ही जेहन में प्राकृतिक सौंदर्य के खूबसूरत नजारे आ जाते हैं. पूर्वोत्तर की खूबसूरत वादियों में चुनावी रंग घुल चुका है. पूर्वोत्तर भारत में सेवन सिस्टर्स समेत कुल आठ राज्य हैं- मणिपुर, असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम. पूर्वोत्तर के इन राज्यों में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं. जिनमें इन सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होना है.
किस राज्य में कितनी सीटें और कब कहां मतदान
पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश की दो, मेघालय की दो, सिक्किम, नगालैंड और मिजोरम की एक-एक लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान मतदान होना है. पहले चरण में असम की पांच सीटों पर भी वोटिंग होनी है. सूबे की पांच सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल और बाकी की चार सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. मणिपुर और त्रिपुरा की दो सीटों पर पहले और दूसरे, दोनों चरणों में वोटिंग होगी.
पूर्वोत्तर के राज्यों में कौन से मुद्दे हावी
पूर्वोत्तर भारत के असम समेत कई राज्यों की अर्थव्यवस्था टी और टूरिज्म के इर्द-गिर्द घूमती है. लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भी टी और टूरिज्म उद्योग से जुड़े मुद्दों का शोर खूब सुनाई दिया. बीजेपी नेताओं ने चाय बागान, टूरिज्म और कनेक्टिविटी की दिशा में सरकार के काम गिनाए, अपना विजन बताया.
यह भी पढ़ें: 'चुनाव स्थगित हों या हमारे लिए वोटिंग का इंतजाम किया जाए', मणिपुर से विस्थापित लोगों की मांग
मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां बीजेपी को घेरती नजर आईं. मणिपुर हिंसा के बाद भारत-म्यांमार सीमा से मुक्त आवागमन व्यवस्था (एफएमआर) को गृह मंत्रालय ने खत्म कर दिया था. मणिपुर, मिजोरम और नगालैंड में यह भी मुद्दा बना. पूर्वोत्तर की लोकसभा सीटों से असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, किरेन रिजिजू, गौरव गोगोई जैसे कद्दावर नेता मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें: Manipur Lok Sabha Election Date 2024: मणिपुर की दो सीटों पर दो चरणों में होगी वोटिंग, यहां चेक करें शेड्यूल
2019 में कैसे रहे थे चुनाव नतीजे
पिछले नतीजों की बात करें तो बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने 25 में से 19 लोकसभा सीटें जीती थीं. 400 से अधिक सीटें जीतने का टारगेट लेकर चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी ने पूर्वोत्तर में 22 सीटें जीतने का टारगेट सेट किया है. बीजेपी की कोशिश पूर्वोत्तर की 25 में से अधिक से अधिक सीटें जीतने की है.