आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. लिस्ट में दो लोकसभा क्षेत्र वाले गोवा राज्य में बीजेपी उत्तरी गोवा लोकसभा सीट से श्रीपद नाइक को उम्मीदवार बनाया है. उत्तरी गोवा सीट पर प्रत्याशी के ऐलान के बाद सभी की निगाहें दक्षिण गोवा सीट पर टिकी है कि यहां से बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार कौन होंगे.
बीजेपी नेता श्रीपद उत्तरी गोवा लोकसभा सीट का पांच बार से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जबकि दक्षिणी गोवा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी और क्षेत्रीय दलों ने अलग-अलग चुनावों में जीत हासिल की है. वर्तमान में इस (दक्षिणी गोवा) सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फ्रांसिस सार्डिन से सांसद हैं.
साल 2019 में सार्डिन ने 47.7 फीसद वोट हासिल कर भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र केशव सवाईकर को को हार दिया था. सवाईकर को 45.18 फीसद वोट मिले थे. इस सीट पर 2019 के आम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के रूप में एल्विस गोम्स को उतारा था,जिन्हें 4.92 फीसद वोट मिले थे.
नॉर्थ सीट पर आसान था प्रत्याशी का चयन
भाजपा के एक नेता ने समाचार एजेंसी को बताया कि सवाईकर और चंद्रकांत कावलेकर भाजपा पार्टी की ओर से सीट पर दावेदारी में सबसे आगे चल रहे हैं. उत्तरी गोवा सीट पर फैसला आसान था, क्योंकि श्रीपद नाइक के खिलाफ कोई प्रतिस्पर्धा नहीं थी. इसीलिए पहली सूची में इसकी घोषणा की गई है, लेकिन दक्षिण गोवा का उम्मीदवार तय करते समय विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जा रहा है.
गोवा के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने हाल ही में मीडिया से कहा कि दक्षिण गोवा के उम्मीदवार की घोषणा दूसरी सूची में की जाएगी.
AAP उम्मीदवार ने वापस ने लिया नाम
वहीं, कांग्रेस ने अभी तक गोवा की दोनों लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. खड़गे के नेतृत्व वाली कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाली AAP ने हाल ही में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर बात की थी. जिसमें राज्य की दोनों सीटों पर कांग्रेस के लड़ने का फैसला किया था. पिछले महीने AAP ने अपने विधायक वेन्जी वीगास को दक्षिण गोवा सीट से उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन बाद में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सहमति के बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.
'सही वक्त पर होगा प्रत्याशी का ऐलान'
गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा, उम्मीदवारों की घोषणा सही समय पर की जाएगी. हमने उत्तरी गोवा के लिए दो और दक्षिण गोवा के लिए तीन नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं. उम्मीदवारों के नाम की घोषणा दिल्ली में की जाएगी, क्योंकि पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी पहले ही बैठक कर चुकी है और उम्मीदवारों के नाम पर भी मंथन कर चुकी है.