scorecardresearch
 

चंद्रशेखर, जितिन प्रसाद और संजीव बालियान... पहले चरण में UP की 8 सीटों पर इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होनी है. 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में जितिन प्रसाद, संजीव बालियान और चंद्रशेखर रावण की प्रतिष्ठा दांव पर है. चुनाव में नगीना सीट की खासा चर्चा है, जहां से चंद्रशेखर चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
X
चंद्रशेखर, जितिन प्रसाद, संजीव बालियान
चंद्रशेखर, जितिन प्रसाद, संजीव बालियान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश की 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 102 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होंगे. इसमें उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. 19 अप्रैल को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, नगीना, कैराना, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीट पर मतदान होगा. चुनावी समीकरण के लिहाज से यह सभी सीटें काफी महत्वपूर्ण मानी जाती हैं.

Advertisement

पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है, जिनमें एक तरफ पीलीभीत से जितिन प्रसाद चुनावी मैदान में हैं. वहीं नगीना सीट से चंद्रशेखर रावण ताल ठोक रहे हैं. एक तरफ तमाम प्रत्याशी और राजनीतिक दलों की नजरें अपने मतदाताओं पर टिकी है, वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

दरअसल, प्रथम चरण के मतदान के लिए यूपी की 8 लोकसभा क्षेत्रों के लिए कल वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए 7,693 पोलिंग स्टेशन और 14,845 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें 111 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी लोकसभा सीटों के लिए 80 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 8 महिलाएं शामिल हैं. आईए जानते हैं कि इन सभी लोकसभा सीटों पर कौन-कौन दिग्गज मैदान में हैं.

Advertisement

सहारनपुर

सहारनपुर लोकसभा सीट पर चुनाव 19 अप्रैल को होना है. इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से मुख्य मुकाबला बीजेपी के राघव लखनपाल, गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस के इमरान मसूद और बसपा के माजिद अली के बीच माना जा रहा है. इस चुनाव में खासतौर पर इमरान मसूद और राघव लखनपाल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

वर्तमान में सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभाओं बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबन्द और रामपुर मनिहारान के कुल मतदाताओं की संख्या 18,518,47 है, जिसमें महिला मतदाता 873,341 और पुरुष मतदाता 978,421 और 85 ट्रांसजेंडर हैं. सहारनपुर में चुनाव के दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराने की तैयारी की गई है.

पीलीभीत

पीलीभीत लोकसभा सीट पर 10 उम्मीदबार मैदान में हैं, जिसमे सबसे ज्यादा चर्चा बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद की है, जो दशकों पुराना संबंध तोड़ कांग्रेस से बीजेपी में आए थे. उन्हें वरुण गांधी की जगह उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सपा (इंडिया गठबंधन) से पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार मैदान में हैं और बसपा ने पूर्व मंत्री अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू को मैदान में उतारा है.

पीलीभीत में 958 मतदान केंद्रों पर 1521 बूथ तैयार कर दिए गए हैं. पीलीभीत में बहेड़ी लोकसभा सीट पर सिर्फ पीलीभीत की चार विधानसभाओं में 14,61,062 वोटर है. वहीं बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में 370,637 मतदाता हैं. बहेड़ी (बरेली) विधानसभा छोड़कर पीलीभीत जिले में 958 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस लोकसभा की सभी 5 विधानसभा को जोड़ दें तो यहां मतदाताओं की संख्या 18,31,699 हैं.

Advertisement

मुरादाबाद

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को ही मतदान होना है. इस सीट से बीजेपी से सर्वेश सिंह, सपा से रुचि वीरा, बसपा से इरफान सैफी सहित कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस सीट को सपा में खासा उठापटक देखी गई, जहां पार्टी ने मुस्लिम नेता एसटी हसन को उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, आजम खान के दबाव में अखिलेश यादव को इस सीट पर रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाना पड़ा.

रामपुर

आजम खान के गढ़ के रूप में चर्चित रामपुर के लोकसभा सीट से बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी मैदान हैं. वहीं इंडिया गठबंधन में यह सीट सपा के खाते में आई है और पार्टी ने इस सीट से मोहिबुल्लाह नदवी को टिकट दिया है. बहुजन समाज पार्टी नें यहां से जीशान खान को मैदान में उतारा है. रामपुर लोकसभा सीट पर वैसे तो कुल छः प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी के बीच दिखाई दे रहा है. रामपुर लोकसभा में कुल 17,311,94 मतदाता हैं जिनमें पुरुष मतदाता 915,683 है और महिला मतदाता 815,352 हैं.

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान होने जा रहा है, जिसको लेकर यहां के जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर कुल मतदाता 18,16284 हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 968,265 और महिला मतदाता 847,875 और थर्ड जेंडर 144 है.

Advertisement

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. गौरतलब है कि यहां पर जहां तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर संजीव बालियान को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं इंडिया गठबंधन से हरेंद्र मलिक चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा ने यहां से दारा सिंह प्रजापति को अपना प्रत्याशी बनाया है.

बिजनौर 

बिजनौर लोकसभा में कल 19 अप्रैल को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बिजनौर जनपद में कुल आठ विधानसभा हैं. बिजनौर लोकसभा में कुल 17 लाख 38,300 वोटर हैं. बिजनौर लोकसभा में तीन प्रत्याशियों में मुख्य मुकाबला है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान, बहुजन समाज पार्टी के विजेंद्र चौधरी और समाजवादी पार्टी के दीपक सैनी के बीच मुख्य मुकाबला दिखाई दे रहा है.

नगीना

उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट पर भी पहले चरण में वोटिंग होनी है. अबकी बार पॉलिटिकल पंडित नगीना लोकसभा सीट को राजनीति की दृष्टिकोण से हॉट सीट बता रहे हैं, क्योंकि इस सीट से इस बार आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद चुनाव में उतरे हैं.

नगीना लोकसभा सीट पर इस वक्त त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जो भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के बीच है. आजाद पार्टी के चंद्रशेखर रावण आजाद के साथ-साथ यहां पर बीजेपी RLD गठबंधन से ओम कुमार बीजेपी प्रत्याशी हैं, जबकि इंडिया गठबंधन से सपा के मनोज कुमार चुनावी मैदान में हैं. वहीं बसपा से सुरेन्द्र पाल ताल ठोक रहे हैं.

Advertisement

नगीना लोकसभा सीट पर कुल मतदाता 1644909 हैं, जिसमें 772485 महिला और 872364 पुरुष मतदाता हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में नगीना लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी जीते थे. नगीना लोकसभा सीट में पांच विधानसभाएं आती हैं.

कैराना

कैराना लोकसभा सीट पर भी पहले चरण में मतदान हो रहा है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी से इकरा हसन चुनावी मैदान में हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने प्रदीप चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. बहुजन समाज पार्टी नें यहां पर श्रीपाल राणा ठाकुर को मैदान में उतारा है. कैराना लोकसभा में कुल 17 लाख 22 हजार मतदाता प्रत्याशीयों के भविष्य को तय करेंगे.

(सहारनपुर से अनिल भारद्वाज, बिजनौर से संजीव शर्मा,कैराना से शरद मलिक, मुरादाबाद से जगत गौतम, मुजफ्फरनगर से संदीप सैनी पीलीभीत से सौरभ पांडेय, रामपुर से आमिर खान और नगीना से ऋतिक राजपूत के इनपुट के साथ)

Live TV

Advertisement
Advertisement