लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर शुक्रवार को पहले दौर की बातचीत हुई. UDF में कांग्रेस की प्रमुख साझेदार इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) मालाबार क्षेत्र में एक अतिरिक्त सीट की मांग कर रही है. राहुल गांधी अगर वायनाड से चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो IUML ने कहा कि वह चुनाव के लिए कांग्रेस से उस सीट की मांग करेगी.
सूत्रों की मानें तो IUML महासचिव पीके कुन्हालीकुट्टी ने कहा, 'अगर राहुल गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगे, तो हम लोग वायनाड सीट की मांग कर रहे हैं. अगर राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे तो कासरगोड, कन्नूर या वटकारा सीट मांगी जाएगी.'
IUML दो सीटों मलप्पुरम और पोन्नानी से चुनाव लड़ती है
UDF के तहत, IUML दो सीटों मलप्पुरम और पोन्नानी से चुनाव लड़ती है. IUML पिछले कुछ समय से लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी सीट की मांग कर रही है, IUML महासचिव ने यह भी कहा है कि पार्टी इस बार सख्त रुख बनाए रखेगी. पीके कुन्हालीकुट्टी ने आगे कहा, 'यह वैसा नहीं है जैसा आमतौर पर होता है. हम एक और सीट चाहते हैं. हम एक और सीट के हकदार हैं. कई सीटें हैं. वे एक दे सकते हैं.'
उन्होंने कहा, 'हमने एक और सीट मांगी है. कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि निर्णय हो गया है. हमें इसके बारे में नहीं पता था. केवल पहले दौर की बैठक हुई है. अध्यक्ष शहर में नहीं हैं, उनके वापस आने पर हम एक बार बैठक करेंगे. अभी समय है.'
उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों पश्चिम बंगाल से गुजर रही है. इसमें राहुल गांधी ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा और मिलिंद देवड़ा जैसे नेताओं को पार्टी से अलग हो जाना चाहिए, क्योंकि वे इसकी विचारधारा से सहमत नहीं हैं. बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा 2014 में भाजपा में शामिल हो गए थे और अब वह असम के मुख्यमंत्री हैं, जबकि मिलिंद देवड़ा पिछले महीने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए थे.