scorecardresearch
 

Lok Sabha Election 2024: आम चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए केंद्र शासित प्रदेशों की 19 लोकसभा सीटों पर किस दिन होगी वोटिंग

आगामी लोकसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है. देश भर में 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे और 4 जून को मतगणना होगी. इसके साथ ही दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, चंडीगढ़ समेत आठ केंद्र शासित प्रदेशों की 19 लोकसभा सीट पर अलग-अलग चरणों में वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
X
लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान. (सांकेतिक फोटो)
लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान. (सांकेतिक फोटो)

देश में आगामी लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता के साथ ही पूरे देश में चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है. देश भर में सात चरण में लोकसभा चुनाव होगा और 4 जून को मतगणना होगी. इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. आठ केंद्र शासित राज्यों 19 लोकसभा सीटों पर अलग-अगल चरणों में मतदान होना है, जबकि जम्मू-कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में मतदान होगा और दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर छठें चरण में मतदान होना है.

Advertisement

दिल्ली
दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं. इन सात सीटों पर 25 मई, 2024  को छठे चरण में मतदान होना है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश में क्लीन स्वीप करते हुए सातों सीटों पर जीत दर्ज की थी. पर इस बार दिल्ली में कांग्रेस और AAP मिलकर बीजेपी का मुकाबला कर रही है. कई जानकारी का मानना है कि दिल्ली में इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.   

बीजेपी ने कर दिया उम्मीदवारों का ऐलान
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सातों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने सात में से छह सीटों पर अपने सांसदों के टिकट काट दिए हैं. पार्टी ने सिर्फ मनोज तिवारी को उनकी सीट नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से फिर चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा नई दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेश चंदोलिया और पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया है.

Advertisement

नई दिल्ली में कितने वोटर्स?

नई दिल्ली क्षेत्र में 14 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. इनमें से 8 लाख 30 हजार पुरुष और 6 लाख 59 हजार महिला मतदाता हैं. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय करीब छह फीसदी है, जबकि अनुसूचित जाति के करीब 21 फीसदी मतदाता हैं. अगर सिख समुदाय की बात करें तो भी तीन फीसदी से ज्यादा है.

जम्मू-कश्मीर
साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है.धारा 370 खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार लोकसभा के चुनाव होने हैं. प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में मतदान होगा. जम्मू-कश्मीर की 5 पांच पर पहले चरण से लेकर पांच चरण तक मतदान होना है. 

लद्दाख
लद्दाख में लोकसभा की एक सीट है. जम्मू-कश्मीर से 370 खत्म होने के बाद लद्दाख को अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है. लद्दाख की महज एक लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा.

चंडीगढ़
चंडीगढ़ में लोकसभा की एक सीट है. इस लोकसभा सीट पर 7वें चरण में मतदान होना है.साल 2019 के लोकसभा में बीजेपी की उम्मीदवार किरण खेर ने शानदार जीत हासिल की थी. 

अंडमान एंड निकोबार और लक्षद्वीप
अंडमान एंड निकोबार और लक्षद्वीप में लोकसभा की एक-एक सीटें हैं. अंडमान एंड निकोबार और लक्षद्वीप की एक-एक सीट पर पहले चरण में मतदान होना है. साल 2019 में कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप राय शर्मा ने बीजेपी के उम्मीदवार विशाल जॉली को काफी कम अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी.

Advertisement

दादर एंड नागर हवेली और दमन दीव
दादर एंड नागर हवेली और दमन दीव में लोकसभा की एक-एक सीटें हैं. इन दोनों सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होना है. दादर नगर हवेली सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने मोहनभाई संजीभाई जीत हासिल की थी.

वहीं, दमन दीव लोकसभा सीट से बीजेपी के लालूभाई पटेल वर्तमान में सांसद है. 2019 के चुनाव में 87 हजार 469 वोट डाले गए थे. जीत फिर से बीजेपी को मिली, लेकिन अंतर 10 हजार से कम ही रहा. कांग्रेस को 9942 वोट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

पुडुचेरी

पुडुचेरी में लोकसभा की एक सीट है. इस सीट पर पहले चरण में मतदान होना है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी वैथिलिंगम ने शानदार जीत हासिल की थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement