हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर लोकसभा चुनाव की तारीख आ गई है. सूबे की चारों सीटों पर एक ही तारीख में वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने इसके लिए एक जून का समय तय किया है. बता दें कि पूरे देश में सात चरणों में मतदान होने हैं, जिसमें से सातवें चरण में मतदान के लिए हिमाचल प्रदेश को चुना गया है. पूरे देश में मतदान के बाद चुनावों के नतीजे चार जून को आएंगे.
पूरे देश में मतदान की तारीखें जानने के लिए यहा क्लिक करें
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोनों चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. इस प्रेस काफ्रेंस में वह बताएंगे कि हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर मतदान के बारे में भी बताया गया. बता दें कि सूबे में मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है.
हिमाचल प्रदेश में सीटों के हिसाब से मतदान की बात करें तो सभी सीटों पर मतदान 1 जून को ही होना है. बता दें कि हिमाचल की कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर सीट जनरल सामान्य वर्ग की है. वहीं, शिमला सीट एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.
2019 के चुनाव में क्या रहा था रिजल्ट
संख्या | सीट | जीते | पार्टी |
1. | कांगड़ा | अनुराग ठाकुर | बीजेपी |
2. | हमीरपुर | किशन कपूर | बीजेपी |
3. | मंडी | प्रतिभा सिंह | कांग्रेस |
4. | शिमला | सुरेश कुमार |
बीजेपी ने किसे बनाया उम्मीदवार
बीजेपी ने हमीरपुर से वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. वहीं, शिमला से सांसद सुरेश कश्यप को भी दोबारा मौका मिला है. सूबे में मंडी और हमीरपुर सीट काफी अहमियत रखती है. हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मैदान में होने के कारण इस पर मुकाबला काफी रोचक होने वाला है. वहीं, मंडी सीट से कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह खुद सांसद हैं. हालांकि, कांग्रेस ने फिलहाल इस सीट पर अपना प्रत्याशी तय नहीं किया है.