scorecardresearch
 

Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर एक साथ मतदान, जानें वोटिंग की तारीख

हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर एक जून को मतदान होगा. शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग ने बताया है कि हिमाचल देशभर में सात चरणों में मतदान होगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में वोटिंग होगी.

Advertisement
X
HIMACHAL PRADESH
HIMACHAL PRADESH

हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर लोकसभा चुनाव की तारीख आ गई है. सूबे की चारों सीटों पर एक ही तारीख में वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने इसके लिए एक जून का समय तय किया है. बता दें कि पूरे देश में सात चरणों में मतदान होने हैं, जिसमें से सातवें चरण में मतदान के लिए हिमाचल प्रदेश को चुना गया है. पूरे देश में मतदान के बाद चुनावों के नतीजे चार जून को आएंगे.

Advertisement

पूरे देश में मतदान की तारीखें जानने के लिए यहा क्लिक करें

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोनों चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. इस प्रेस काफ्रेंस में वह बताएंगे कि हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर मतदान के बारे में भी बताया गया. बता दें कि सूबे में मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है.

हिमाचल प्रदेश में सीटों के हिसाब से मतदान की बात करें तो सभी सीटों पर मतदान 1 जून को ही होना है. बता दें कि हिमाचल की कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर सीट जनरल सामान्य वर्ग की है. वहीं, शिमला सीट एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.

अमेरिका

2019 के चुनाव में क्या रहा था रिजल्ट

संख्या सीट जीते पार्टी
1. कांगड़ा अनुराग ठाकुर बीजेपी
2. हमीरपुर किशन कपूर बीजेपी
3. मंडी प्रतिभा सिंह कांग्रेस
4. शिमला सुरेश कुमार  

अमेरिका

Advertisement

बीजेपी ने किसे बनाया उम्मीदवार

बीजेपी ने हमीरपुर से वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. वहीं, शिमला से सांसद सुरेश कश्यप को भी दोबारा मौका मिला है. सूबे में मंडी और हमीरपुर सीट काफी अहमियत रखती है. हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मैदान में होने के कारण इस पर मुकाबला काफी रोचक होने वाला है. वहीं, मंडी सीट से कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह खुद सांसद हैं. हालांकि, कांग्रेस ने फिलहाल इस सीट पर अपना प्रत्याशी तय नहीं किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement