
Lok Sabha Election Date 2024 For Jharkhand: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. सात चरण में देशभर में चुनाव होंगे, जबकि झारखंड में चार चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठवें चरण की वोटिंग 25 मई, सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी. वहीं, मतगणना 4 जून को होगी.
झारखंड में चुनाव की महत्वपूर्ण तारीखें
झारखंड में लोकसभा सीटों पर होगा मतदान- 14
अधिसूचना जारी होने की तारीख- 18, 26, 29 अप्रैल और 7 मई
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 25 अप्रैल, 3, 6 और 14 मई
मतदान की तिथि- 13, 20, 25 मई और एक जून
झारखंड में इन तारीखों को इन सीटों पर होगा मतदान
13-05-2024
Singhbhum ST
Khunti ST
Lohardaga ST
Palamu SC
20-05-2024
Chatra GEN
Kodarma
Hazaribagh
25-05-2024
Giridih
Dhanbad
Ranchi
Jamshedpur
01-06-2024
Rajmahal
Dumka
Godda
देशभर में सात चरणों में इन तारीखों को होगा मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा.
Lok Sabha Election Date 2024 Live: 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग, 4 जून को नतीजे
झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर होगा चुनाव
झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में चुनाव होगा. यहां पिछली बार चार चरणों में वोटिंग हुई थी और भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. भाजपा-आजसू गठबंधन ने राज्य की 14 सीटों में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ महीनों से राज्य में राजनीति पारा चढ़ा हुआ है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का ध्यान खासकर यहां बना हुआ है. लगभग 15 दिन पहले पार्टी की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा ने कांग्रेस के हाथ को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके साथ ही यह पहली बार है, जब कांग्रेस का झारखंड से प्रतिनिधित्व न तो फिलहाल राज्यसभा में है और न ही लोकसभा में है.
कांग्रेस की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा ने को बीजेपी ने गीता को सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, धीरज साहू कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. मगर, अब उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद झारखंड से राज्यसभा में भी कोई नेता नहीं है.
साल 2019 के कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स
लोकसभा चुनाव 2019 में देशभर में 90.87 करोड़ मतदाता पंजीकृत थे, जिसमें से महज 61.3 करोड़ मतदाताओं ने ही वोट डाला था. वोटिंग 7 चरणों में हुई, जिसके पहले चरण में 11 अप्रैल 2019 को और आखिरी चरण में 19 मई 2019 को वोटिंग हुई थी. इसके लिए चुनाव आयोग ने 10 लाख मतदान केंद्र बनाए थे.
इस चुनाव में 66.79 फीसदी महिला मतदाताओं ने वोट डालकर रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले कभी भी इतनी संख्या में महिला मतदाताओं ने वोट नहीं डाला था. लोकसभा चुनाव 2019 में सरकारी कर्मचारियों के वोटिंग करने के लिए पोस्टल बैलट छपा गए थे. इस पर चुनाव आयोग ने अलग से 22.80 लाख रुपए खर्च किए थे.