केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अपने गृह राज्य गुजरात की गांधीनगर सीट पर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने एक रोड शो में हिस्सा लिया. जनता की भारी भीड़ देखने को मिली. गांधीनगर सीट से अमित शाह एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. रोड शो के दौरान उन्होंने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश को महान बनाने का चुनाव है.
गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने, देश को सुरक्षित रखने, आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने और देश के 80 करोड़ गरीब जनता को समाज में एक सम्मानजनक जगह देने के लक्ष्य के साथ भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों की सिद्धि के लिए तीसरी बार प्रचंड बहुमत से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: राजपूतों के आंदोलन का क्या चुनाव पर पड़ेगा असर? देखें जवाब में क्या बोले अमित शाह
मोदी जी का संदेश लेकर आए हैं- शाह
बातचीत के दौरान गृह मंत्री ने वंशवाद की राजनीति पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में वंश एवं परिवार की राजनीति समाप्त हुई है. युवा कार्यकर्त्ता इससे खुश हैं. राजनीति में मेरिट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक गरीब घर से निकलकर मोदी देश के पीएम और इतने बड़े नेता बने. देश-विदेश में उनकी लोकप्रियता आज युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
पार्टी की जिम्मेदारी और सरकार के कामकाज से जुड़ी व्यस्तताओं के बीच गांधीनगर में समय बिताने को लेकर पूछे गए सवाल पर शाह ने बताया कि वो आज रोड शो को लिए यहां आए हैं. इसके बाद वोट डालने आएंगे. गांधीनगर की जनता को अपना बताते हुए शाह ने कहा कि वो इनके बीच पले-बढ़े हैं. आज यहां वो मोदी जी का संदेश लेकर आए हैं. अब वो वोटिंग के दिन आएंगे. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि गांधीनगर की जनता रिकॉर्ड अंतर से कमल खिलाएगी.
क्षत्रिय समाज में चल रहा प्रोटेस्ट क्या बीजेपी का खेल बिगाड़ सकती है? इस पर बोलते हुए शाह ने कहा कि परसोत्तम रूपाला ने मन से माफी मांगी है. बातचीत चल रही है और उन्हें भरोसा है कि चुनाव से पहले कोई सामाधान निकल जाएगा.
गांधीनगर सीट पर इस दिन डाले जाएंगे वोट
आपको बता दें कि भाजपा के वरिष्ट नेता अमित शाह 2024 के आम चुनाव में अपने गृह राज्य गुजरात की गांधीनगर सीट से एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी द्वारा 2 मार्च को जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में गांधीनगर से अमित शाह का नाम था. गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीटों के लिए एक ही दिन मतदान होगा. गुजरात की सभी सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
यह भी पढ़ें: अमित शाह पर भड़के दिग्विजय सिंह, कहा - छिंदवाड़ा जीतने के लिए गलत तरीके अपना रही BJP
2019 में गांधीनगर सीट पर अमित शाह का प्रदर्शन
2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात की गांधीनगर सीट से 8 लाख 90 हजार से अधिक वोट मिले थे. 2019 में शाह ने पहली बार संसदीय चुनाव लड़ा था. 2019 चुनाव में शाह के निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के डॉ. सीजे चावड़ा रहे. उन्हें करीब 3 लाख वोट मिले थे. अमित शाह ने यह सीट 5 लाख 50 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से जीता था. इस चुनाव में अमित शाह गांधीनगर सीट पर करीब 70 फीसदी वोट हासिल करने में कामयाब रहे थे.
लालकृष्ण आडवाणी की सीट रही है गांधीनगर
गुजरात की गांधीनगर सीट अमित शाह से पहले बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी की हुआ करती थी. आडवाणी इस सीट से 6 बार चुनाव जीते थे. उन्होंने पहली बार 1991 में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. वो पिछले पांच बार से इस लोकसभा सीट पर जीत हासिल करते आ रहे थे. 2019 में अमित शाह ने इस सीट पर 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल कर आडवाणी (4.83 लाख वोटों से जीत) का रिकॉर्ड तोड़ा था.