लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में कराया जा रहा है. 18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों के चुनाव के लिए अब तक चार चरणों के चुनाव क्रमश: 19 और 26 अप्रैल, 7 और 13 मई को संपन्न हो चुके हैं. पांचवें और छठे चरण का मतदान क्रमश: 20 और 25 मई को होना है. आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होनी है. सभी सियासी दलों के नेता पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.
पांचवें चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में हैं और 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. बिहार की 5, झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू-कश्मीर की 1 और लद्दाख की 1 सीट पर पांचवें चरण में वोटिंग होगी.
JMM ने सीता सोरेन को पार्टी के सभी पदों से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. उन्होंने बीजेपी में शामिल होने से बहुत पहले ही विधायक पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति की शुक्रवार को शिवाजी पार्क में रैली हुई. मंच पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, विनोद तावड़े मौजूद रहे. इनके अलावा मुंबई के सभी छह उम्मीदवार मौजूद भी रैली में मौजूद रहे.
मुंबई में अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'रूस के राष्ट्रपति पुतिन हैं. पुतिन ने जितने विपक्षी नेता थे या तो सबको जेल में डाल दिया या तो उनको मरवा दिया और फिर चुनाव करवाए. पुतिन को 87 पर्सेंट वोट मिले. बांग्लादेश के अंदर अभी थोड़े दिन पहले चुनाव हुए. सारे विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया और चुनाव करके शेख हसीना जीत गईं. पाकिस्तान के अंदर चुनाव हुए इमरान खान, जो वहां के सबसे बड़े नेता हैं उनको जेल में डाल दिया. उनकी पार्टी को तहस-नहस कर दिया. उनका सिंबल छीन लिया. मोदी जी पाकिस्तान और बांग्लादेश से सीखकर अब यही काम भारत के अंदर करना चाहते हैं. एक टाइम ऐसा था जब पाकिस्तान और बांग्लादेश हमसे सीखा करते थे. आज मोदी जी पाकिस्तान और बांग्लादेश से सीख रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चार चरणों के चुनाव में पीएम मोदी 270 सीटें पार कर 400 की ओर बढ़ रहे हैं और इस बार ओडिशा में भी बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.'
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चौथे चरण में 96 सीटों पर वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक सत्ता में आया तो हम सीएए, एनआरसी और यूसीसी रद्द कर देंगे. उन्होंने बीजेपी को वोट न करने की अपील करते हुए कहा कि मैं आदिवासियों से फिर कह रही हूं कि अगर आप एनआरसी नहीं चाहते हैं तो वोट न दें, अगर आप सीएए नहीं चाहते हैं तो वोट न दें, अगर आप यूसीसी नहीं चाहते हैं तो वोट न दें.
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस आपका वोट लेती हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद उन लोगों को उपहार बांटती हैं जो उनके लिए वोट जिहाद करते हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2017 के बाद से UP में जब से भाजपा सरकार आई तो यहां पीएम आवास योजना के घर तेजी से बनने शुरू हुए हैं. अब तक भाजपा सरकार यहां शहरों में 15 लाख और गांवों में 35 लाख पक्के घर बनाकर गरीबों को दे चुकी है. और जिन्हें अब तक पक्के घर नहीं मिले हैं, उन्हें भी मैं गारंटी दे रहा हूं कि हर गरीब को पक्का घर जरूर मिलेगा. पीएम ने यह भी कहा, सपा सरकार में UP अपराध में टॉप पर होता था, लेकिन विकास के मामले में UP की गिनती पिछड़ी प्रदेश के तौर पर होती थी. पर आज भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को विकास में टॉप पर ले आई है. आज UP सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे वाले राज्यों में टॉप पर है. सबसे ज्यादा एयरपोर्ट के मामले में UP टॉप पर है. UP के 7 शहरों में मेट्रो शुरू करके टॉप पर है. यही नहीं गरीब कल्याण की जो योजनाएं मैं चलाता हूं, UP उनमें भी टॉप पर है.
पीएम मोदी ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि सपा-कांग्रेस को लगता है कि ये हमारे समाज को तोड़कर अपना काम बना लेंगे. इसलिए इनके हौसले बढ़ गए हैं. कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर ताला डलवाने का ख्वाब देख रहे हैं. सपा के बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर तो बेकार है. इनके गठबंधन के लोग कहते हैं कि वे सत्ता में आकर सनातन धर्म का विनाश कर देंगे.
प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजे और साइकिल के सपने टूट गए, खटाखट...खटाखट. अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए, खटाखट...खटाखट. और मुझे तो कोई बात रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है, खटाखट...खटाखट.
PM ने फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको पता होगा कि मैंने कहा था कि ये शहजादे केरल के वायनाड से भागेंगे. मैंने कहा था कि वो अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत नहीं करेंगे, ये खबर भी पक्की निकली. आगे की खबर ये है कि इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा है. मतलब कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाए, ये कांग्रेस का लक्ष्य है.
बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अभी देश में 4 चरण के चुनाव हुए हैं. लेकिन जनता-जनार्दन ने इन 4 चरणों में ही 'इंडी गठबंधन' को चारों खाने चित कर दिया है. भानुमति का कुनबा बिखरने लगा है, उसने हथियार डाल दिए हैं. बचे हुए चुनाव में कोई मेहनत भी नहीं करना चाहता. इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता पहले से ही निराश थे, अब उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अमृतसर में आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तिहाड़ में पीएमओ मुझ पर 24 घंटे निगरानी कर रहा था. जेल में मैं जिस सेल में रह रहा था, उसमें 2 सीसीटीवी कैमरे थे. 13 अधिकारी 24 घंटे मेरी निगरानी कर रहे थे. इसके दो फीड पीएमओ में भी जाते थे. पीएमओ 24 घंटे मुझ पर नजर रख रहा था. मैं 2 जून को जेल लौटूंगा, जेल से लोकसभा चुनाव देखूंगा. पंजाब की सभी 13 सीटों पर AAP की जीत सुनिश्चित करें. अरविंद केजरीवाल ने भारत की स्थिति की तुलना रूस से की और कहा कि रूस में पुतिन ने अपने विरोधियों को या तो मरवा दिया या फिर जेल में डाल दिया. रूस के चुनाव में पुतिन को 87% वोट मिले, क्योंकि वहां कोई विपक्ष नहीं था. भारत में उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया. कांग्रेस का बैंक खाता फ्रीज कर दिए, वे टीएमसी, डीएमके को परेशान कर रहे हैं. हम भारतीय लोकतंत्र को मरने नहीं दे सकते.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की बाराबंकी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा करने पहुंचे. यहां पर उन्होंने कहा कि 4 जून बहुत दूर नहीं है. आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है. नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं.
उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ देशहित के लिए समर्पित बीजेपी-NDA गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में है. जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, ये इंडी वाले ताश के पत्तो की तरह बिखरने शुरू हो गए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि यहां जो बबुआ जी यानी समाजवादी शहजादे हैं, अब उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है. उनकी ये नई बुआ बंगाल में है. अब उनकी बंगाल वाली बुआ जी ने इंडी गठबंधन वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी. इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार अगर हमारे खिलाफ पंजाब में बोला. पीएम पद को लेकर भी ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस के एक नेता ने कहा दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे. ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया, बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए.'
जनता की ओर मुखातिब होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए. 5 साल मोदी को गाली देने वाले नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए. इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है - कमल. नरेंद्र मोदी ने जनता से कहा कि 100 CC के इंजन से आप 1,000 CC की रफ्तार ले सकते हैं क्या? आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है, भाजपा सरकार ही दे सकती है.
'SP-कांग्रेस वाले राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे...'
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है. वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है. इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि एसपी-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे. एसपी-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है. लेकिन, जब मैं इनकी पोल खोलता हूं, तो ये बैचेन हो जाते हैं, इनकी नींद हराम हो जाती है. ये कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैं, गालियां देना शुरू कर देते हैं.
पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने सीएम से पंजाब के बटाला, लुधियाना और जालंधर में रैली करने की गुजारिश की है. जाखड़ में पत्र में लिखा कि आपकी योग्यता, कार्यशैली और निष्ठा के चलते पंजाब में भी आपको बहुत पसंद किया जाता है. आपकी कार्यशैली और प्रशासनिक कार्यकुशलता पंजाब में चर्चा का केंद्र बना हुआअ है. पंजाब की सियासी सभाओं में मौजूदा चुनावी दौर में हम चाहते हैं कि आपके तीन कार्यक्रम बटाला, जालंधर और लुधियाना में करवाए जाएं.
CPI(M) के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी ने कहा कि ममता बनर्जी ने एक बार कहा था कि INDIA ब्लॉक को एकजुट होना चाहिए. अब वो कह रही हैं कि बाहर से समर्थन देंगे. इसका मतलब क्या है? वह अभी भी अपना मन नहीं बना सकी हैं. बाहरी समर्थन का मतलब है कि वह INDIA ब्लॉक में भागीदार नहीं हैं. उन्हें फैसला लेना है कि आप क्या करते हैं.
पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर में चुनाव बाद हिंसा मामले में पूर्व मिदनापुर की TMC नेता नंददुलाल माईती और देवब्रत पांडा के घर CBI ने छापा मारा है. साल 2021 में चुनाव बाद हुई हिंसा में धनंजय नाम के एक व्यक्ति की मौत हुई थी. उसी मामले में CBI की टीम जांच करने के लिए पूर्व मिदनापुर पहुंची है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाया. अब सीता माता की जन्मभूमि पर महान स्मारक बनाने का काम होगा. जो लोग राम लला के मंदिर से खुद को दूर रखे हुए हैं, वो ये सब नहीं बना सकते. माता सीता के त्याग, समर्पण और आदर्शों के अनुरूप सीतामढ़ी में उनका भव्य मंदिर सिर्फ बीजेपी ही बना सकती है.
दूसरी तरफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सीतामढ़ी में जानकी मंदिर हम ही बना रहे हैं. जब मंत्री थे तो फाइल हम ही पास किए थे, अमित शाह को बता दीजिए.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज यानी 17 मई को महाविकास अघाड़ी (MVA) की रैली होने वाली है. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो सकते हैं. बता दें कि मुंबई में 20 मई को मतदान होना है.
बीजेपी की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आज उत्तर प्रदेश, ओडिशा और झारखंड के दौरे पर रहेंगे. गृह मंत्री की पहली जनसभा अमेठी में होगी. इसके बाद वह ओडिशा के लिए रवाना होंगे, और राउरकेला में जनसभा करेंगे. यह सीट सुंदरगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आती है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री शाह, झारखंड की राजधानी रांची में रोड शो करेंगे.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार यानी आज निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली और अमेठी में रैलियां करेंगे. इस जोड़ी को 10 अप्रैल को कन्नौज में देखा गया था, जहां से एसपी प्रमुख लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस चुनावी जनसभा में हिस्सा लेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज यानी 17 मई को मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मई को मुंबई के शिवाजी पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने पीएम के दौरे से पहले यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.
बुधवार को, पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक और ठाणे जिलों में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में दो चुनावी जनसभाएं की और मुंबई में एक रोड शो भी किया.