लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में कराया जा रहा है. 18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों के चुनाव के लिए अब तक चार चरणों के चुनाव क्रमश: 19 और 26 अप्रैल, 7 और 13 मई को संपन्न हो चुके हैं. पांचवें और छठे चरण का मतदान क्रमश: 20 और 25 मई को होना है. आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होनी है. सभी सियासी दलों के नेता पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.
पांचवें चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में हैं और 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. बिहार की 5, झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू-कश्मीर की 1 और लद्दाख की 1 सीट पर पांचवें चरण में वोटिंग होगी.
प्रतापगढ़ में पीएम मोदी ने कहा, 'ये एनडीए की स्थिर सरकार को हटाना चाहते हैं. लेकिन इनका (इंडी अलायंस) सरकार चलाने का फॉर्मूला है- हर साल एक नया पीएम. ये चाहते हैं कि भानुमति का कुनबा जोड़ने वालों को लूट का बराबर मौका मिले. ये आपको मंजूर है क्या?'
पीएम मोदी ने कहा, 'पराजय के बाद बलि के बकरे को खोजा जाएगा खटाखट खटाखट. शहजादे चाहें दिल्ली वाले हों या लखनऊ वाले, ये शहजादे गर्मी की छुट्टियों में विदेश निकल जाएंगे खटाखट खटाखट. किसी ने तो मुझसे कहा कि शायद उन्होंने टिकट बुक कराने की सूचना भी दे दी है. ये खटाखट खटाखट भाग जाएंगे. हम ही रह जाएंगे. देशवासी रह जाएंगे.' प्रधानमंत्री ने कहा, '4 जून के बाद यह इंडी गठबंधन टूट कर बिखर जाएगा खटाखट खटाखट. 4 जून को बलि के बकरे को ढूंढ़ा जाएगा खटाखटा खटाखट.'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 'इंडिया' गठबंधन को बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया है. इस पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'ममता बनर्जी से रिश्ता पुराना है. यूपी में उनका और हमारा गठबंधन है. खुशी की बात है कि वह हमारे साथ हैं. इंडिया गठबंधन चुनाव जीतने जा रही है.'
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है और उनकी तुलना उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग से की है. गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अब उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की तरह काम कर रही हैं और उनका एकमात्र लक्ष्य अपने विरोधियों को खत्म करना है. ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को इस्लामिक राज्य बनाने की कोशिश कर रही हैं. पश्चिम बंगाल से हिंदुओं का पलायन शुरू हो गया है. ममता बनर्जी अब किम जोंग की भूमिका में हैं और उनका एकमात्र उद्देश्य विरोधियों को नष्ट करना, विरोधियों को काटना और उन्हें मारना है.
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि आने वाले वक्त में पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी और फिर राज्य में सीएए, एनआरसी और यूसीसी भी लागू किया जाएगा. इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करेगी और पश्चिम बंगाल में ज्यादा सीटें जीतेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'INDI गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी CAA लेकर आया है, जिस दिन मोदी जाएगा, ये CAA भी जाएगा. देश की जनता जान गई है कि आप लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर सेक्युलरिज्म का ऐसा चोला पहन लिया था कि आपकी सच्चाई बाहर नहीं आ रही थी, लेकिन मोदी ने आपकी सच्चाई उजागर कर दी है. आपने देश को 7 दशक तक साम्प्रदायिकता की आग में जूझने के लिए मजबूर कर दिया था.
उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने कश्मीर में शांति की गारंटी दी थी. मोदी ने 370 की दीवार गिराई. पहले चुनाव आते थे तो हड़तालें होती थीं, आतंकी धमकी देते थे, लेकिन इस बार श्रीनगर में पिछले अनेक चुनावों के रिकॉर्ड टूट गए. इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुकी है. समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं. कांग्रेस के शहजादे ने तो राम मंदिर को गालियां देने का मिशन ही चला रखा है.
नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण CAA कानून है. कल ही CAA कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका है. ये वो लोग हैं, जो शरणार्थी बनकर लंबे अर्से से हमारे देश में रह रहे हैं, ये वो लोग हैं, जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए थे. इन शरणार्थियों पर वहां तो जुल्म हुआ ही, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में डूबी यहां की सरकारों व उनके साथियों ने भी इन पर जुल्म करने में कोई कमी नहीं रखी. कांग्रेस ने शरणार्थियों की सुध नहीं ली. उन्होंने आगे कहा कि मैं पहली बार देख रहा हूं कि दुनिया के अखबारों में पहले पेज पर भारत के लोकतंत्र के उत्सव की खबरें छाई हुई हैं. भारत की पहचान, भारत का महत्मय दुनिया के लिए भी कितना महत्व रखता है, इसका ये परिचय है. दुनिया देख रही है कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए पर है.
एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ममता बनर्जी और INDIA ब्लॉक पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों में कौन किसको समर्थन देगा, यह पता नहीं है. गठबंधन में तो पहले नीति ही ठीक नहीं है, उनकी नीयत क्लियर नहीं है. बंगाल में ममता बनर्जी जिनके खिलाफ चुनाव जीत कर आएंगी, जीतने के बाद उन्हीं को समर्थन देने की बात कर रही हैं. किसी की कोई विचारधारा नहीं है, सबको महत्वाकांक्षा है कि एक दूसरे का गला काटकर कैसे सत्ता में पहुंच जाए.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि के अभिशाप से मुक्त करना तो दूर उन्हें रोक पाने में विफलता के कारण गरीबों को थोड़ा राशन देने को भी भाजपा एण्ड कम्पनी के लोग चुनाव में भुनाने पर तुले हैं, जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है.
मायावती ने आगे लिखा, 'लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा/सरकार का उपकार नहीं बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिया गया टैक्स का ही धन है. अतः इसके बदले वोट मांगकर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय. यह बात मैं हर जनसभा में कहती हूं फिर भी भाजपा द्वारा प्रचारित ऐसे फेक वीडियो पर लोग ध्यान न दें.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल यानी शुक्रवार की शाम को एमएमआरडीए मैदान में उद्धव ठाकरे की रैली में शामिल होंगे. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवाजी पार्क में राज ठाकरे के साथ रैली करेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोनों नेता लखनऊ में एसपी राज्य मुख्यालय में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. 10 मई को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल की उत्तर प्रदेश की यह पहली यात्रा है.
केजरीवाल का दौरा ऐसे वक्त हो रहा है, जब INDIA गुट सत्तारूढ़ एनडीए के खिलाफ अपना अभियान तेज कर रहा है. केजरीवाल के साथ AAP यूपी संयोजक संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे. अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस बुधवार को लखनऊ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की गुरुवार की रैलियां प्रतापगढ़, आज़मगढ़ के लालगंज, जौनपुर के मछलीशहर और भदोही में होंगी. इन सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है.