scorecardresearch
 

Lok sabha election 2024: छिंदवाड़ा में इस दिन डाले जाएंगे वोट, नकुलनाथ और बंटी साहू में कड़ी टक्कर

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में चुनाव होंगे और राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के नकुलनाथ और बीजेपी के बंटी साहू के बीच है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

देश में लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. 7 चरणों में आम चुनाव होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल (102 सीट), दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल (89 सीट), तीसरे चरण के लिए 7 मई (94 सीट), चौथे चरण के लिए 13 मई (96 सीट), पांचवें चरण के लिए 20 मई (49 सीट), छठा चरण के लिए 25 मई (57 सीट) और सातवें चरण के लिए 1 जून को (57 सीट) वोट डाले जाएंगे. 

Advertisement

मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर भी वोटिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. मध्य प्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और पहले ही चरण में मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

कब शुरू होगा नामांकन

छिंदवाड़ा में नॉमिनेशन की तारीख 20 मार्च से शुरू होगी, नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च होगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 30 मार्च होगी. 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और चार जून को इसके नतीजे आएंगे.

बता दें कि छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की सबसे ज्यादा हाई प्रोफाइल सीटों में से एक हैं. इस सीट को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. यही वजह है कि कांग्रेस ने इस सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को मैदान में उतारा है. इसके जवाब में बीजेपी ने छिंदवाड़ा से विवेक 'बंटी' साहू को टिकट दिया है. बीजेपी ने बंटी को इस सीट पर रिपीट किया है. बीते चुनाव में उन्होंने कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी थी.

Advertisement

2019 में कमलनाथ को मिली थी जीत

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से कमलनाथ ने 1,32,302 वोटों से जीत दर्ज की थी. कमलनाथ वर्तमान में छिंदवाड़ा विधानसभा से विधायक हैं. वह 1980 से नौ बार छिंदवाड़ा संसदीय सीट से सांसद रह चुके हैं. कमलनाथ ने छिंदवाड़ा क्षेत्र में रेल, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और युवाओं को रोजगार से जोड़ा है. क्षेत्र की अधिकांश आबादी व्यापार से जुड़ी हुई है.

छिंदवाड़ा में कितनी है वोटर्स की संख्या

छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 7 सीटें हैं. अब छिंदवाड़ा में अगर वोटरों की बात करें, तो इस जिले की कुल जनसंख्या 16,18,850 है. इसमें से 800949 महिला मतदाता जबकि पुरुष वोटरों की संख्या 817884 हैं. इस लोकसभा चुनाव में देश में साढ़े 10 लाख पोलिंग स्टेशन पर कुल 97 करोड़ मतदता वोट डालेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement