चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए दाखिल किए गए 155 नामांकन में से 71 को खारिज कर दिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. इस सीटों पर चुनाव के पहले चरण में वोटिंग होगी. 19 अप्रैल को पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोट डाले जाएंगे.
8 सीटों पर 71 नामांकन खारिज
अधिकारी ने बताया कि सहारनपुर लोकसभा सीट से 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान एक नामांकन खारिज कर दिया गया और बाकी 12 नामांकन पत्र वैध पाए गए. वहीं कैराना लोकसभा सीट से 17 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था जिनमें से दो को खारिज कर दिया गया है.
मुजफ्फरनगर में 38 उम्मीदवारों की ओर से भरे गए नामांकन में से सिर्फ 11 वैध पाए गए और बाकी 27 को खारिज कर दिया गया. बिजनौर में 23 प्रत्याशियों में से 11 के नामांकन को स्वीकार किया गया और 12 खारिज कर दिए गए.
30 मार्च तक वापस ले सकते हैं उम्मीदवारी
नगीना लोकसभा सीट से दाखिल 12 में से छह नामांकन खारिज कर दिए गए. मुरादाबाद में दाखिल किए गए 18 नामांकन में से पांच खारिज कर दिए गए, जबकि 13 वैध पाए गए. वहीं रामपुर में 18 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, इनमें से 12 खारिज हो गए और छह वैध पाए गए.
पीलीभीत लोकसभा सीट से 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया जिनमें से छह को खारिज कर दिया गया. पहले चरण के मतदान के लिए नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी किया गया था और 27 मार्च नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी. गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है.