scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: पहले चरण में 102 सीटों पर 60.03% वोटिंग, जानें- किस राज्य में कितने फीसदी हुआ मतदान

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 अप्रैल 2024, 8:01 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो गया है. आज पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत लॉक हो गई. इन सीटों में 9 सीट ऐसी भी हैं, जिसमें केंद्रीय मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं.

Loksabha Election 2024 (फोटो- पीटीआई) Loksabha Election 2024 (फोटो- पीटीआई)

आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव हुआ. इस फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले गए. पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी जो कि शाम 6 बजे तक जारी रही. आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई.

चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं. इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे. जबकि, 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है. इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की हर अपडेट LIVE देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

8:01 PM (11 महीने पहले)

पहले चरण में 102 सीटों पर 60.03% हुई वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

देशभर में आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 102 सीटों पर वोटिंग हुई.शाम 7 बजे तक कुल 60.03% वोटिंग हुई.


अंडमान निकोबार- 56.87 फीसदी
अरुणाचल प्रदेश- 65.46 फीसदी
असम- 71.38 फीसदी
बिहार- 47.49 फीसदी
छत्तीसगढ़- 63.41%
जम्मू-कश्मीर- 65.08%
लक्षद्वीप- 59.02%
मध्य प्रदेश- 63.33%
महाराष्ट्र- 55.29%
मणिपुर- 68.62%
मेघालय- 70.26%
मिजोरम- 54.18%
नगालैंड- 56.77 %
पुडुचेरी- 73.25%
राजस्थान- 50.95%
सिक्किम- 68.06%
तमिलनाडु- 62.19%
त्रिपुरा- 79.90%
उत्तर प्रदेश- 57.61%
उत्तराखंड- 53.64%
पश्चिम बंगाल- 77.57%


 

7:32 PM (11 महीने पहले)

शाम 6 बजे तक 59.71 फीसदी मतदान

Posted by :- Satyam Baghel

देशभर में पहले चरण की वोटिंग थम गई है. शाम 6 बजे तक 59.71 फीसदी मतदान हुआ.

6:23 PM (11 महीने पहले)

BJP ने चुनाव आयोग से की सपा की शिकायत, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Posted by :- Hemant Pathak

बीजेपी ने चुनाव आयोग से समाजवादी पार्टी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. बीजेपी का दावा है कि सपा की पहले चरण का प्रचार ख़त्म होने के बाद सोशल मीडिया साईट एक्स के ज़रिये अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की है।

5:40 PM (11 महीने पहले)

बंगाल में 77.57 फीसदी तो बिहार में 46.32 % वोटिंग, जानें- शाम 5 बजे तक कहां कितना मतदान हुआ

Posted by :- Hemant Pathak

अंडमान और निकोबार: 56.87%
अरुणाचल प्रदेश: 63.26 %
असम: 70.77 %
बिहार: 46.32 %
छत्तीसगढ़: 63.41 %
जम्मू और कश्मीर: 65.08%
लक्षदीप: 59.02 %
मध्य प्रदेश: 63.25 %
महाराष्ट्र: 54.85 %
मणिपुर: 67.46 %
मेघालय: 69.91 %
मिजोरम: 52.62 %
नागालैंड: 55.75 %
पुडुचेरी: 72.84 %
राजस्थान: 50.27 %
सिक्किम: 67.58 %
तमिलनाडु: 62.02 %
त्रिपुरा: 76.10 %
उत्तर प्रदेश: 57.54 %
उत्तराखंड: 53.56 %
पश्चिम बंगाल: 77.57 %

Advertisement
5:26 PM (11 महीने पहले)

ओवैसी ने हैदराबाद सीट से दाखिल किया नामांकन

Posted by :- Hemant Pathak

AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. इससे पहले एक रैली निकाली गई. रैली मक्का मस्जिद से मदीना क्रॉस रोड तक निकाली गई.  
 

 

5:12 PM (11 महीने पहले)

उत्तराखंड में कहीं ज्यादा तो कहीं कम वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

उत्तराखंड के 13 जिलों में केवल 3 उत्तरकाशी, चमोली और चंपावत जिलों में चौथे दौर (दोपहर 3 बजे) तक 2019 की तुलना में अधिक मतदान हुआ है. हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह, नैनीताल जैसे बड़े जिलों सहित अन्य सभी जिलों में में 2019 की तुलना में 3 बजे तक कम मतदान हुआ है. (इनपुट- अंकित शर्मा)

5:09 PM (11 महीने पहले)

'बीजेपी का पहले दिन, पहला शो फ़्लॉप', बोले अखिलेश यादव

Posted by :- Hemant Pathak

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का पहले दिन, पहला शो फ़्लॉप हो गया है. जनता को अब न भाजपाइयों की अदाकारी अच्छी लग रही है, न कहानी, न घिसे-पिटे डॉयलॉग्स. भाजपा की खिड़की खाली है. देश की जागरूक जनता को अपने नए भविष्य को चुनने के लिए अग्रिम बधाई और जिन समाजों ने परंपरा से हटकर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को खुलकर समर्थन और वोट दिया है, उन सभी की नई राजनीतिक चेतना को नमन.
 

5:00 PM (11 महीने पहले)

तमिलनाडु में 51.41% वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

तमिलनाडु में दोपहर 3 बजे तक 51.41% और विलावनकोड विधानसभा उपचुनाव में 45.43% मतदान हुआ. 

4:56 PM (11 महीने पहले)

राज्य के लोगों की आवाज उठाना संसद में उठाना हैः महबूबा मुफ्ती

Posted by :- Hemant Pathak

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम कोई बड़ी पार्टी नहीं हैं, हम जम्मू-कश्मीर के हालातों को ध्यान में रखकर एक छोटा घोषणापत्र जारी कर रहे हैं. अभी सबसे बड़ी जिम्मेदारी संसद में जाकर राज्य के लोगों के दर्द की आवाज उठाना है. उन्होंने कहा कि जो भूमि संबंधी कानून राज्य सूची के तहत थे, उन्हें बदल दिया गया, जिसके कारण हमारे संसाधन बाहरी लोगों को दिए जा रहे हैं. 
 

 

Advertisement
4:51 PM (11 महीने पहले)

तमिलनाडु की 102 साल की महिला ने वोट डाला

Posted by :- Hemant Pathak

तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के रेड्डीयार्चत्रम में 102 साल की बुजुर्ग महिला ने वोट डाला.

 

 

4:16 PM (11 महीने पहले)

2019 से जम्मू-कश्मीर को खुली जेल में बदलाः महबूबा मुफ्ती 

Posted by :- Hemant Pathak

श्रीनगर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पीडीपी कैंडिडेट महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमने अपना घोषणापत्र विकास के मुद्दों पर आधारित बनाया है, 2019 से जम्मू-कश्मीर को खुली जेल में बदल दिया गया है. हमारा मिशन संसद में जाकर लोगों के मुद्दों को उठाना है, लोगों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें उठाना है. हमारे सभी संसाधन, खनिज बाहरी लोगों को दिए जा रहे हैं.

4:09 PM (11 महीने पहले)

राजस्थान की 12 सीटों पर 41.51 फ़ीसदी मतदान, नागौर में हिंसा राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 41.51 फ़ीसदी मतदान

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 41.51 फ़ीसदी मतदान हुआ. वहीं नागौर में फ़र्ज़ी मतदान को लेकर आरएलपी और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गए. इसके चलते तेजपाल मिर्धा को चोटें आई हैं. 

 

4:05 PM (11 महीने पहले)

महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 44.12% वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

नागपुर- 40.10
रामटेक- 38.43
गोंदिया-भंडारा-45.88
गढ़चिरौली-चिमूर- 55.79
चंद्रपुर- 43.48

4:02 PM (11 महीने पहले)

मध्य प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 53.40% वोटिंग हुई

Posted by :- Hemant Pathak

मध्य प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 53.40% वोटिंग हुई.

बालाघाट: 63.69%
छिंदवाड़ा: 62.57%
शहडोल: 48.64%
मंडला: 58.28%
जबलपुर: 48.05%
सीधी: 40.60%
 

Advertisement
4:01 PM (11 महीने पहले)

शिवराज सिंह ने दाखिल किया नामांकन

Posted by :- Hemant Pathak

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा कैंडिडेट शिवराज सिंह चौहान ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे एक बार फिर विदिशा के लोगों की सेवा करने का मौका दिया है. बचपन से ही मैंने जनता की सेवा के लिए संघर्ष किया और सांसद और मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने विदिशा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी. 

2:08 PM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Election: दोपहर 1 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

Posted by :- akshay shrivastava

21 राज्यों में मिलाकर दोपहर 1 बजे तक एवरेज 36.96% मतदान हो चुका है. 

1. त्रिपुरा-53.04%
2. पश्चिम बंगाल-50.96%
3. मेघालय-48.91%
4. मणिपुर-45.68%
5. असम-45.12%
6. पुडुचेरी-44.95%
7. मध्य प्रदेश-44.18%
8. जम्मू-कश्मीर-43.11%
9. छत्तीसगढ़-42.57%
10. तमिलनाडु-39.43%
11. नगालैंड-38.83%
12. उत्तराखंड-37.33%
13. उत्तर प्रदेश-36.96%
14. सिक्किम-36.82%
15. मिजोरम-36.67%
16. अंडमान-35.70%
17. अरुणाचल प्रदेश-34.99%
18. राजस्थान-33.73%
19. बिहार-32.41%
20. महाराष्ट्र-32.36%
21. लक्षद्वीप-29.91%

1:58 PM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Election News: सचिन पायलट ने जयपुर में किया मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में मतदान किया.

 

12:49 PM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Election: चार घंटे की वोटिंग में पश्चिम बंगाल टॉप पर

Posted by :- akshay shrivastava

21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. पिछले चार घंटों में अब तक हुए मतदान में सामने आया है कि पश्चिम बंगाल अब तक वोटिंग में टॉप पर बना हुआ है. वहीं, बंगाल के कूचबिहार से टीएमसी प्रत्याशी पिया राय चौधरी ने भी मतदान किया है.
 

11:52 AM (11 महीने पहले)

पश्चिम बंगाल में 4 घंटे के अंदर 33% से ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Nitin

21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इसी बीच चार घंटे के अंदर का मतदान प्रतिशत सामने आया है. इन चार घंटों के अंदर सबसे ज्यादा 33.56% वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई है. 

Advertisement
11:10 AM (11 महीने पहले)

अरुणाचल प्रदेश: विधानसभा चुनाव में 15% लोकसभा में 20% वोटिंग

Posted by :- akshay shrivastava

अरुणाचल प्रदेश में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लोकसभा चुनाव में 15% और विधानसभा चुनाव में 20% मतदान हुआ है. अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की 50 सीटों और लोकसभा की 2 सीटों के लिए मतदान जारी है. सीएम पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अपने-अपने गांवों में वोट डाल चुके हैं. वहीं, असम के तलहटी शहर होलोंगी और गोहपुर में खराब मौसम के बावजूद सैकड़ों नागरिक कतार में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं.

(रिपोर्ट: युव मेहता)

10:11 AM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Election News: बाबा रामदेव और सद्गुरु ने किया मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

योगगुरु बाबा रामदेव ने उत्तराखंड के हरिद्वार में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान उनके साथ पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण भी थे, उन्होंने भी मतदान किया. वहीं, तमिलनाडु के कोयंबटूर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने अपना वोट डाला.


 

9:56 AM (11 महीने पहले)

21 राज्यों में 9 बजे तक हुई कितनी वोटिंग?

Posted by :- akshay shrivastava

21 राज्यों की 102 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. पहले चरण के लिए जारी वोटिंग में 2 घंटे का आंकड़ा आ गया है.

1. पश्चिम बंगाल- 15.9%
2. मध्य प्रदेश- 14.12%
3. त्रिपुरा- 13.62
4. मेघालय-12.96
5. उत्तर प्रदेश-12.22
6. छत्तीसगढ़-12.02
7. असम- 11.15%
8. राजस्थान- 10.67
9. जम्मू-कश्मीर-10.43
10. उत्तराखंड- 10.41
11. मिजोरम-9.36
12. बिहार- 9.23
13. अंडमान-8.64
14. तमिलनाडु- 8.21
15. नगालैंड-7.79
16. मणिपुर-7.63
17. पुडुचेरी- 7.49
18. महाराष्ट्र- 6.98
19. सिक्किम-6.63
20 लक्षद्वीप-5.59
21. अरुणाचल प्रदेश- 4.95

9:41 AM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Polls: तमिलनाडु में दो घंटे के अंदर 12.5 फीसदी मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

तमिलनाडु की सभी सीटों पर 9 बजे तक मतदान का डेटा सामने आया है. यहां दो घंटे के अंदर 12.55 फीसदी मतदान हुआ है. बता दें कि तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर आज एक साथ मतदान है.

9:28 AM (11 महीने पहले)

बिहार: आया 9 बजे तक के मतदान का अपडेट

Posted by :- akshay shrivastava

बिहार में 9 बजे तक के मतदान का अपडेट आ गया है. यहां चार लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक जमुई में 9.12%, नवादा में 7.10%, गया में 9.30% और औरंगाबाद में 6.01% मतदान दर्ज किया गया है.

Advertisement
9:17 AM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Chunav: पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में मतदान केंद्र पर पथराव

Posted by :- akshay shrivastava

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पथराव केंद्र पर पथराव का मामला सामने आया है. यहां चंदामारी में स्थित पोलिंग बूथ के सामने पथराव किया गया है.

8:57 AM (11 महीने पहले)

Lok sabha election 2024: तमिलनाडु और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने डाला वोट

Posted by :- akshay shrivastava

तमिलनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मतदान करने पहुंचे. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा,'बहुत उत्साह है. मैं आज आपसे अपील करना चाहता हूं कि ये लोकतंत्र का त्योहार है. अपना वोट जरूर डालें. आपका वोट हमारे लोकतंत्र को, हमारे देश को मजबूत करेगा. मैं आपको बताना चाहता हूं कि राजस्थान 2014 और 2019 का इतिहास दोहराएगा. मुझे विश्वास है.'

अमेरिका

8:47 AM (11 महीने पहले)

मतदान करने पहुंचे लोगों की तस्वीरें

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिका

अमेरिका

अमेरिका

 

8:21 AM (11 महीने पहले)

Lok sabha election 2024: रजनीकांत ने चेन्नई में डाला वोट

Posted by :- akshay shrivastava

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. वोटिंग करने के बाद रजनीकांत ने अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.

 

7:41 AM (11 महीने पहले)

Lok sabha election phase 1 voting: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा में डाला वोट

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तमिलनाडु की शिवगंगा सीट पर वोट डाला. उन्होंने कहा,'मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका. जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA ग्रुप तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा. यह चुनाव का पहला चरण है, सात चरण हैं. आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे.'

ये भी पढ़ें: बिना Voter ID Card के भी डाल सकते हैं वोट, ये है तरीका

Advertisement
7:32 AM (11 महीने पहले)

Lok sabha election 2024: पीएम मोदी ने की मतदान की अपील

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा,'लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!'


 

7:17 AM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल के मतदान केंद्र में मिली CRPF जवान की लाश

Posted by :- akshay shrivastava

वोटिंग शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल के माथाभांगा में एक मतदान केंद्र के बाथरूम के अंदर एक सीआरपीएफ जवान की लाश मिली है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनके सिर पर चोट लगी है. प्राथमिक जानकारी से पता चला है कि वह बाथरूम में गिर गये थे.

(इनपुट: ऋत्तिक मंडल)

ये भी पढ़ें: यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग की शुरुआत, 80 उम्मीदवारों की साख दांव पर

7:12 AM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Election: RSS चीफ मोहन भागवत ने डाला वोट

Posted by :- akshay shrivastava

पहले फेज के तहत नागपुर सीट पर भी मतदान चल रहा है. इस सीट के मतदान केंद्र पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी मतदान करने पहुंचे. उन्होंने सुबह 7 बजे ही पहुंचकर मतदान किया. बता दें की बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट से विकास ठाकरे को मैदान में उतारा है.

 

7:03 AM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Chunav: बिजनौर में किया गया मॉक पोल

Posted by :- akshay shrivastava

बिजनौर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में MOCK Poll किया गया. असम पुलिस के साथ साथ उत्तर प्रदेश पुलिस ने मतदान स्थल का सुरक्षा घेरा चौकस किया. आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर के मतदान बूथ पर यह मॉक पोल किया गया.

अमेरिका

ये भी पढ़ें: डालना है वोट और नहीं पता पोलिंग बूथ? इस लिंक पर क्लिक कर जानें

6:59 AM (11 महीने पहले)

Phase 1 Election voting: मतदान करने पहुंचे मोहन भागवत

Posted by :- akshay shrivastava

कुछ ही देर में मतदान शुरू होने वाला है. इसी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच चुके हैं. मतदान केंद्र से उनकी तस्वीर भी सामने आई है.

अमेरिका

ये भी पढ़ें: चुनाव में पहली बार करना है मतदान? जानें क्या होता है वोट डालने का पूरा प्रोसेस

Advertisement
6:52 AM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Election Voting Phase 1: मध्य प्रदेश और राजस्थान की इन सीटों पर वोटिंग

Posted by :- akshay shrivastava

आज मध्य प्रदेश की 6 सीटों- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा, महाराष्ट्र की 5 सीटें- रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर और राजस्थान की 12 सीटों- गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर पर भी वोट डाले जाएंगे.

6:50 AM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024: मतदान शुरू होने से पहले ही लगने लगी कतार

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान के बीकानेर में मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई है. यहां किसमीदेसर के सरकारी स्कूल में लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है.

अमेरिका

6:48 AM (11 महीने पहले)

Lok Sabha Election: 10 राज्यों में खत्म हो जाएगा चुनाव

Posted by :- akshay shrivastava

पहले चरण की वोटिंग पूरी होने के साथ ही 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे होंगे, जहां चुनाव खत्म हो जाएगा. पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.

Advertisement
Advertisement