Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Live: देश में आज (सोमवार) लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग हुई. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर 17 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 40 में से 5, झारखंड की 14 में से 4, मध्य प्रदेश की 29 में से 8 और महाराष्ट्र की 48 में से 11 के लिए मतदान हुआ. इसके अलावा ओडिशा की 21 में से चार, तेलंगाना की 17 की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13, पश्चिम बंगाल की 42 में से आठ और जम्मू-कश्मीर की पांच में से एक सीट के लिए वोट डाले गए.
मतदान के लिए 19 लाख मतदान कर्मचारी लगाए गए. कुल मतदाता में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं. चुनाव पर निगरानी के लिए 364 ऑब्जर्वर और 4661 उड़नदस्ते हैं. इनके अलावा 4438 स्टेटिक सर्विलांस टीम भी चुनाव क्षेत्र में लगाई गई हैं. दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित इन चुनाव क्षेत्रों में 1016 अंतर राज्यीय सीमा और 121अंतर राष्ट्रीय सीमा चेक पोस्ट हैं.
लोकसभा चुनाव में सोमवार को चौथे चरण की वोटिंग हुई. वोटिंग के बाद आई फाइनल रिपोर्ट में सामने आया है कि पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग हुई, तो वहीं जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग हुई है. टोटल मतदान 63.01 फीसदी हुआ है.
पश्चिम बंगाल 76.02%
जम्मू-कश्मीर 36.88%
देश के 10 राज्यों में चौथे चरण के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम पांच बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग हुई है. राज्यों में कितने फीसदी वोटिंग हुई, इसके भी आंकड़े सामने आ चुके हैं.
राज्यों में 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
आंध्र प्रदेश- 68.09 फीसदी
बिहार- 54.14 फीसदी
जम्मू एवं कश्मीर-35.75 प्रतिशत
झारखंड 63.14 प्रतिशत
मध्य प्रदेश 68.01 फीसदी
महाराष्ट्र 52.49 फीसदी
ओडिशा में 62.96 प्रतिशत वोटिंग हुई
तेलंगाना में 61.16 प्रतिशत वोट डाले गए
उत्तर प्रदेश में 56.35 फीसदी
पश्चिम बंगाल में 75.66 फीसदी वोटिंग हुई.
देश के 10 राज्यों में मतदान जारी है. दोपहर बाद तीन बजे तक कितनी वोटिंग हुई, इसका आंकड़ा सामने आ चुका है.देशभर में जिन प्रदेशों में वोटिंग हो रही है, वहां से मिले आंकड़ो के मुताबिक ओवरऑल 52.6 फीसदी वोटिंग हुई है. राज्यों में कितने फीसदी वोटिंग हुई, इसके भी आंकड़े सामने आ चुके हैं.
दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत (% में) आंध्र प्रदेश- - 55.49 बिहार- 45.23 जम्मू एवं कश्मीर-- -29.93 झारखंड 56.42 मध्य प्रदेश 59.63 महाराष्ट्र 48.35 ओडिशा 52.91 तेलंगाना 52.34 उत्तर प्रदेश 48.41 पश्चिम बंगाल 66.05 अनुमानित मतदान प्रतिशत – 52.6
देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे तक 52.6 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके पहले दोपहर 1 बजे तक के आंकड़े सामने आए थे. 1. पश्चिम बंगाल- 51.87% 2. मध्य प्रदेश- 48.52% 3. झारखंड- 43.80% 4. तेलंगाना- 40.38% 5. आंध्र प्रदेश- 40.26% 6. उत्तर प्रदेश- 39.68% 7. ओडिशा- 39.30% 8. बिहार- 34.44% 9. महाराष्ट्र- 30.85% 10. जम्मू-कश्मीर- 23.57%
कांग्रेस सांसद और बरहामपुर से पार्टी उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा,'कुछ गुंडे, टीएमसी के कार्यकर्ता सड़कों पर कब्जा करने और लोगों के लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने चुनाव आयोग से उन्हें तितर-बितर करने का अनुरोध किया है, लेकिन वे फिर से वापस आ जाते हैं. टीएमसी मतदान प्रतिशत कम करना चाहती है, क्योंकि वे जानते हैं कि ज्यादा मतदाता टीएमसी के खिलाफ मतदान करेंगे. वे डरे हुए हैं.'
1. पश्चिम बंगाल- 51.87%
2. मध्य प्रदेश- 48.52%
3. झारखंड- 43.80%
4. तेलंगाना- 40.38%
5. आंध्र प्रदेश- 40.26%
6. उत्तर प्रदेश- 39.68%
7. ओडिशा- 39.30%
8. बिहार- 34.44%
9. महाराष्ट्र- 30.85%
10. जम्मू-कश्मीर- 23.57%
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,'मैं वादा करता हूं कि अगर कांग्रेस-INDIA ब्लॉक केंद्र में सत्ता में आता है तो मेरा पहला काम गरीब किसानों का कर्ज माफ करना होगा.'
तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर ने मतदान के बाद कहा,'भाजपा के अपने नियम के मुताबिक 75 साल की उम्र के बाद कोई भी कोई पद नहीं लेगा. इसलिए पीएम मोदी को पद छोड़ना होगा. यह काफी संभव है. यह भाजपा के लोगों पर निर्भर है. अब एक गुट जैसा कुछ नहीं है, क्षेत्रीय दल भारत में सत्ता में होंगे. मतदान प्रतिशत कम से कम 65-70% होना चाहिए. देश में यही स्थिति बन रही है. क्षेत्रीय दलों की भूमिका बढ़ी है. इसमें कोई संदेह नहीं है.'
चौथे चरण में अब तक 24.87% मतदान हो चुका है.
1. पश्चिम बंगाल- 32.78%
2. मध्य प्रदेश- 32.38
3. उत्तर प्रदेश- 27.12%
4. झारखंड- 27.40%
5. तेलंगाना- 24.31%
6. ओडिशा- 23.28%
7. आंध्र प्रदेश- 23.10%
8. बिहार-22.54%
9. महाराष्ट्र- 17.51%
10. जम्मू-कश्मीर-14.54%
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अपने परिवार के साथ महबूबनगर निर्वाचन क्षेत्र के कोडंगल में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. वोटिंग के बाद उन्होंने अमिट स्याही लगी उंगली भी दिखाई.
आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कडप्पा लोकसभा सीट से उम्मीदवार वाईएस शर्मिला ने वोटिंक के बाद कहा,'मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं. हम सभी को याद रखना चाहिए कि कांग्रेस ने 2% वोटों के साथ शुरुआत की थी, हम पहले ही निचले स्तर पर थे. मैं बहुत आश्वस्त हूं. इस बार कांग्रेस का वोट प्रतिशत और सीटें डबल डिजिट में होंगीं.'
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सुरक्षाबलों ने अवैध भीड़ को खदेड़ा है. यहां बेलडांगा में अवैध रूप से भीड़ जमा हो गई थी, जिसे हटाने के लिए केंद्रीय बलों को लाठीचार्ज करना पड़ा. भीड़ मतदान केंद्र के सामने ही जुट गई थी.
चौथे चरण के मतदान में जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट पर भी मतदान हो रहा है. यहां 9 बजे तक सेंट्रल शाल्टेंग में 3.16%, चाडूरा में 9.62%, चार-ए-शरीफ में 8.30%, चन्नपोरा में 2.77%, ईदगाह में 4.70%, गांदरबल में 8.83%, हब्बा कदल में 2.10%, हजरतबल में 3.55%, कंगन (एसटी) में 7.89%, खान साहिब में 6.70%, खानयार में 0.00%, लाल चौक में 3.23%, पंपोर में 4.61%, पुलवामा में 5.14%, राजपोरा में 5.87%, शोपियां में 7.03%, त्राल में 3.70%, जदीबल में 3.25% मतदान हुआ है. श्रीनगर में अब तक 5.07% वोटिंग हुई है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बतौर सीएम पहली बार वोट डाला. उन्होंने वोटिंग के बाद कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आज हमने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मध्य प्रदेश में आज मतदान का अंतिम चरण है. मैं सभी से अपील करता हूं कि आप सभी अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करें, मतदान जरूर करें.
उत्तर प्रदेश कैबिनेट में मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर में वोट किया. उन्होंने वोट के बाद कहा कि शाहजहांपुर के लोग आगे आकर प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट कर रहे हैं. मेरा विश्वास है कि वोट प्रतिशत में आगे और सुधार होगा और बीजेपी का लोग भरपूर समर्थन करेंगे.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सुबह 9 बजे तक देशभर में 10.35 फीसदी वोटिंग हुई.
आंध्र प्रदेश- 9.05 फीसदी
बिहार- 10.18 फीसदी
जम्मू एवं कश्मीर- 5.07 फीसदी
झारखंड- 11.78 फीसदी
मध्य प्रदेश- 14.97 फीसदी
महाराष्ट्र- 6.45 फीसदी
ओडिशा- 9.23 फीसदी
तेलंगाना- 9.51 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 11.67 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 15.24 फीसदी
यूपी की कन्नौज सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा कि इस देश के लोग नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं. राहुल गांधी डरकर भाग गए. वह देश से कहते रहते थे कि डरिए मत लेकिन खुद डरकर भाग खड़े हो गए. अखिलेश यादव कम से कम डरते-डरते सही लड़ने तो आ गए.
बिहार के बेगूसराय में वोटिंग के लिए लंबी-लंबी कतारे लगी हुई हैं. यहां सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी, जो अब तक बनी हुई है.
(इनपुट: दीपक कुमार)
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा,'हम इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. हम उम्मीद कर रहे थे कि संसद चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होंगे. मैं श्रीनगर, बडगाम, शोपियां के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें.'
पश्चिम बंगाल की भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस सीट पर टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा और बीजेपी के एसएस अहलूवालिया के बीच मुकाबला है.
महाराष्ट्र के चौथे चरण का मतदान शुरू होते ही पुणे से भाजपा उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के घर पर उनकी आरती उतारी गई. यहां उनका मुकाबला INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के नेता रवींद्र धांगेकर से है.
टीएमसी लीडर और बंगाल की कृष्णानगर सीट से उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने कहा,'हम सब चाहते हैं कि शांतिपूर्ण चुनाव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के संभल में लोगों को मतदान नहीं करने दिया गया. यह लोकतंत्र का त्योहार है. सभी को वोट देने की आजादी मिलना चाहिए. मेरी सीट पर चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के जितने नेता थे सभी ने उनके प्रत्याशी का प्रचार किया.'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन शहर के मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोटिंग के बाद उन्होंने अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान भी दिखाया.
पश्चिम बंगाल के बोलपुर लोकसभा क्षेत्र के केतुग्राम में अज्ञात बदमाशों ने TMC कार्यकर्ता की हत्या कर दी. पूर्वी बर्दवान के केतुग्राम इलाके में एक टीएमसी कार्यकर्ता मिंटू शेख पर कल देर रात अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर क्रूड बम फेंक दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक शेख अपने घर वापस जा रहे थे. तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.
(इनपुट: सूर्यग्नि रॉय)
तेलंगाना के हैदराबाद से एआईएमआईएम उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने मतदान के बाद कहा,'होगा कि लोग बीजेपी की विचारधारा से सहमत नहीं हैं. लोग अल्पसंख्यक समुदाय पर पीएम मोदी के दिए गए बयानों से सहमत नहीं हैं. प्रधानमंत्री ने अग्निवीर के साथ जो किया है, अब वह सत्ता में आने के बाद BSF, सीआरपीएफ, आरपीएफ और एसएसपी के साथ भी करेंगे.' ओवैसी ने आगे कहा,'हर चुनाव वैसा नहीं हो सकता, जैसा 5 साल पहले था. चुनौतियां अलग हैं. मुद्दे अलग हैं. यह हमारे देश में एक बहुत ही महत्वपूर्ण, ऐतिहासिक संसदीय चुनाव है. लोगों की एक अलग समझ है कि वे देश के लिए क्या चाहते हैं. चुनावों को हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए चाहे वह संसद का चुनाव हो या पंचायत का चुनाव. हमें हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी को गंभीरता से लेना चाहिए.'
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने मतदान के लिए निकलने से पहले घर में बने मंदिर में पूजा पाठ की. उनकी मां ने दही खिलाया. पाठक ने कहा कि जब भी घर से निकलते हैं, उन्हें दही-मछली कहकर विदा किया जाता है, क्योंकि ऐसा कहना लकी माना जाता है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने श्रीनगर लोकसभा सीट से आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी को मैदान में उतारा है, पीडीपी ने वहीद-उर-रहमान पारा को और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने मोहम्मद अशरफ मीर को मैदान में उतारा है.
तेलंगाना के हैदराबाद में एक्टर जूनियर एनटीआर अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया और इसके बाद अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाया.
तेलंगाना के हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार माधवी लता ने अपने चुनावी क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोट डाला. बता दें कि माधवी लता का मुकाबला मौजूदा सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ-साथ बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव से है.
एक्टर अल्लू अर्जुन तेलंगाना के हैदराबाद में अपना वोट डालने पहुंचे. उन्होंने जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
झारखंड के सिंहभूम से INDIA ब्लॉक की लोकसभा प्रत्याशी जोबा मांझी ने सुबह-सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग की. मतदान के साथ ही उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से मतदान करने की अपील की है. सीएम योगी ने कहा,'सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि 'विरासत और विकास' के लिए, देश की 'सुरक्षा व सम्मान' के लिए, 'आत्मनिर्भर और विकसित भारत' की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक-एक वोट निर्णायक है. याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!
पुणे लोकसभा सीट पर भी वोटिंग शुरू हो गई है. महाराष्ट्र में सबसे शिक्षित निर्वाचन क्षेत्र के रूप में जाना जाने वाले पुणे में 2014 लोकसभा को छोड़कर हमेशा 50 फीसदी से कम मतदान हुआ है. लेकिन इस बार सुबह से ही अलग-अलग मतदान केंद्रों पर भीड़ देखी जा रही है.
बिहार के मुंगेर में मतदान से पहले पीठासीन अधिकारी की मौत की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि मुंगेर की बूथ संख्या 210 के पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक पीठासीन पदाधिकारी की मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य विद्यालय चकासिम इब्राहिम शंकरपुर में ड्यूटी लगी थी.
देशभर के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर मतदान शुरू हो चुका है.
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने अपने 7 एजेंट्स के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में टीडीपी ने कहा है कि आंध्र प्रदेश के पुंगनूर में टीडीपी के 7 पोलिंग एजेंटों का वाईएसआर कांग्रेस के नेताओं ने अपहरण कर लिया है. आरोप के मुताबिक नेता पेद्दीरेड्डी रामचंद्र रेड्डी के समर्थकों ने कोरकमांडा, चादम मंडल, पुंगनूर में 7 टीडीपी एजेंटों को किडनैप कर लिया. एजेंट मतदान केंद्र की तरफ जा रहे थे, तभी उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें जबरन गाड़ी में बिठा लिया गया.
आज लोकसभा की चौथे चरण के साथ ही आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा. इसके लिए भी तैयारियां कर ली गई हैं.
तेलंगाना राज्य को छोड़कर सभी राज्यों में सुबह सात बजे से पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. तेलंगाना में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. चौथे चरण के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के 12.49 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं.
तेलंगाना में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने की गरज से निर्वाचन आयोग ने मतदान समय में एक घंटा इजाफा करते हुए सुबह सात से शाम छह घंटे कर दिया है. भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर चुनाव आयोग ने कई दिनों पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी, महुआ मोइत्रा, गिरिराज सिंह, अधीर रंजन चौधरी, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गजों का इम्तिहान है. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.