scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 76 फीसदी वोटिंग, चौथे चरण में पड़े 63.01 प्रतिशत वोट

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 मई 2024, 11:01 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Live: चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ और महाराष्ट्र की 11 सीटों पर मतदान जारी है. इसके अलावा ओडिशा की चार, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी वोटिंग चल रही है.

वोटिंग के बाद स्याही का निशान दिखाती युवा वोटर वोटिंग के बाद स्याही का निशान दिखाती युवा वोटर

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Live: देश में आज (सोमवार) लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग हुई. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर 17 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 40 में से 5, झारखंड की 14 में से 4, मध्य प्रदेश की 29 में से 8 और महाराष्ट्र की 48 में से 11 के लिए मतदान हुआ. इसके अलावा ओडिशा की 21 में से चार, तेलंगाना की 17 की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13, पश्चिम बंगाल की 42 में से आठ और जम्मू-कश्मीर की पांच में से एक सीट के लिए वोट डाले गए.

मतदान के लिए 19 लाख मतदान कर्मचारी लगाए गए. कुल मतदाता में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं. चुनाव पर निगरानी के लिए 364 ऑब्जर्वर और 4661 उड़नदस्ते हैं. इनके अलावा 4438 स्टेटिक सर्विलांस टीम भी चुनाव क्षेत्र में लगाई गई हैं. दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित इन चुनाव क्षेत्रों में 1016 अंतर राज्यीय सीमा और 121अंतर राष्ट्रीय सीमा चेक पोस्ट हैं.

8:43 PM (9 महीने पहले)

पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक तो जम्मू-कश्मीर में हुई सबसे कम वोटिंग

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

लोकसभा चुनाव में सोमवार को चौथे चरण की वोटिंग हुई. वोटिंग के बाद आई फाइनल रिपोर्ट में सामने आया है कि पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग हुई, तो वहीं जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग हुई है. टोटल मतदान 63.01 फीसदी हुआ है.

पश्चिम बंगाल 76.02%
जम्मू-कश्मीर 36.88%
 

6:01 PM (9 महीने पहले)

10 राज्यों में शाम 5 बजे तक 62.31% वोटिंग, मतदान जारी

Posted by :- Nitesh Tiwari

देश के 10 राज्यों में चौथे चरण के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम पांच बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग हुई है. राज्यों में कितने फीसदी वोटिंग हुई, इसके भी आंकड़े सामने आ चुके हैं.

राज्यों में 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

आंध्र प्रदेश- 68.09 फीसदी
बिहार- 54.14 फीसदी
जम्मू एवं कश्मीर-35.75 प्रतिशत
झारखंड 63.14 प्रतिशत
मध्य प्रदेश 68.01 फीसदी
महाराष्ट्र 52.49 फीसदी
ओडिशा में 62.96 प्रतिशत वोटिंग हुई
तेलंगाना में 61.16 प्रतिशत वोट डाले गए
उत्तर प्रदेश में 56.35 फीसदी
पश्चिम बंगाल में 75.66 फीसदी वोटिंग हुई.

3:49 PM (9 महीने पहले)

देश के 10 राज्यों में हो रही वोटिंग, जानिए कहां कितने फीसदी पड़े वोट

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

देश के 10 राज्यों में मतदान जारी है. दोपहर बाद तीन बजे तक कितनी वोटिंग हुई, इसका आंकड़ा सामने आ चुका है.देशभर में जिन प्रदेशों में वोटिंग हो रही है, वहां से मिले आंकड़ो के मुताबिक ओवरऑल 52.6 फीसदी वोटिंग हुई है. राज्यों में कितने फीसदी वोटिंग हुई, इसके भी आंकड़े सामने आ चुके हैं. 

दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत (% में)

आंध्र प्रदेश- -       55.49
बिहार-             45.23
जम्मू एवं कश्मीर--  -29.93
झारखंड            56.42
मध्य प्रदेश          59.63
महाराष्ट्र            48.35
ओडिशा           52.91
तेलंगाना           52.34
उत्तर प्रदेश         48.41
पश्चिम बंगाल        66.05

अनुमानित मतदान प्रतिशत – 52.6
3:45 PM (9 महीने पहले)

दोपहर 3 बजे तक हुई 52.6 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे तक 52.6 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके पहले दोपहर 1 बजे तक के आंकड़े सामने आए थे. 1. पश्चिम बंगाल- 51.87% 2. मध्य प्रदेश- 48.52% 3. झारखंड- 43.80% 4. तेलंगाना- 40.38% 5. आंध्र प्रदेश- 40.26% 6. उत्तर प्रदेश- 39.68%  7. ओडिशा- 39.30% 8. बिहार- 34.44% 9. महाराष्ट्र- 30.85% 10. जम्मू-कश्मीर- 23.57%

Advertisement
2:51 PM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024: टीएमसी के गुंडे कर रहे सड़क पर कब्जा- अधीर रंजन

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस सांसद और बरहामपुर से पार्टी उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा,'कुछ गुंडे, टीएमसी के कार्यकर्ता सड़कों पर कब्जा करने और लोगों के लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने चुनाव आयोग से उन्हें तितर-बितर करने का अनुरोध किया है, लेकिन वे फिर से वापस आ जाते हैं. टीएमसी मतदान प्रतिशत कम करना चाहती है, क्योंकि वे जानते हैं कि ज्यादा मतदाता टीएमसी के खिलाफ मतदान करेंगे. वे डरे हुए हैं.'

1:52 PM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024: दोपहर 1 बजे तक मतदान का आंकड़ा

Posted by :- akshay shrivastava

1. पश्चिम बंगाल- 51.87%
2. मध्य प्रदेश- 48.52%
3. झारखंड- 43.80%
4. तेलंगाना- 40.38%
5. आंध्र प्रदेश- 40.26%
6. उत्तर प्रदेश- 39.68% 
7. ओडिशा- 39.30%
8. बिहार- 34.44%
9. महाराष्ट्र- 30.85%
10. जम्मू-कश्मीर- 23.57%

1:31 PM (9 महीने पहले)

Election updates: राहुल का वादा- सत्ता में आने पर माफ करेंगे गरीब किसानों का कर्ज

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,'मैं वादा करता हूं कि अगर कांग्रेस-INDIA ब्लॉक केंद्र में सत्ता में आता है तो मेरा पहला काम गरीब किसानों का कर्ज माफ करना होगा.'
 

12:43 PM (9 महीने पहले)

Election updates: केसीआर बोले- क्षेत्रीय दलों की भूमिका बढ़ी

Posted by :- akshay shrivastava

तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर ने मतदान के बाद कहा,'भाजपा के अपने नियम के मुताबिक 75 साल की उम्र के बाद कोई भी कोई पद नहीं लेगा. इसलिए पीएम मोदी को पद छोड़ना होगा. यह काफी संभव है. यह भाजपा के लोगों पर निर्भर है. अब एक गुट जैसा कुछ नहीं है, क्षेत्रीय दल भारत में सत्ता में होंगे. मतदान प्रतिशत कम से कम 65-70% होना चाहिए. देश में यही स्थिति बन रही है. क्षेत्रीय दलों की भूमिका बढ़ी है. इसमें कोई संदेह नहीं है.'

11:58 AM (9 महीने पहले)

Election updates: 11 बजे तक की वोटिंग के आंकड़े

Posted by :- akshay shrivastava

चौथे चरण में अब तक 24.87% मतदान हो चुका है.

1. पश्चिम बंगाल- 32.78%
2. मध्य प्रदेश- 32.38
3. उत्तर प्रदेश- 27.12%
4. झारखंड- 27.40%
5. तेलंगाना- 24.31%
6. ओडिशा- 23.28%
7. आंध्र प्रदेश- 23.10%
8. बिहार-22.54%
9. महाराष्ट्र- 17.51%
10. जम्मू-कश्मीर-14.54%
 

Advertisement
11:27 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना के सीएम ने किया मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अपने परिवार के साथ महबूबनगर निर्वाचन क्षेत्र के कोडंगल में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. वोटिंग के बाद उन्होंने अमिट स्याही लगी उंगली भी दिखाई.

 

10:39 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election news: आंध्र प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष ने किया मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कडप्पा लोकसभा सीट से उम्मीदवार वाईएस शर्मिला ने वोटिंक के बाद कहा,'मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं. हम सभी को याद रखना चाहिए कि कांग्रेस ने 2% वोटों के साथ शुरुआत की थी, हम पहले ही निचले स्तर पर थे. मैं बहुत आश्वस्त हूं. इस बार कांग्रेस का वोट प्रतिशत और सीटें डबल डिजिट में होंगीं.'

 

10:16 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024: बंगाल के मुर्शिदाबाद में लाठीचार्ज

Posted by :- akshay shrivastava

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सुरक्षाबलों ने अवैध भीड़ को खदेड़ा है. यहां बेलडांगा में अवैध रूप से भीड़ जमा हो गई थी, जिसे हटाने के लिए केंद्रीय बलों को लाठीचार्ज करना पड़ा. भीड़ मतदान केंद्र के सामने ही जुट गई थी.

10:05 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election news: श्रीनगर के किस इलाके में कितना मतदान?

Posted by :- akshay shrivastava

चौथे चरण के मतदान में जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट पर भी मतदान हो रहा है. यहां 9 बजे तक सेंट्रल शाल्टेंग में 3.16%, चाडूरा में 9.62%, चार-ए-शरीफ में 8.30%, चन्नपोरा में 2.77%, ईदगाह में 4.70%, गांदरबल में 8.83%, हब्बा कदल में 2.10%, हजरतबल में 3.55%, कंगन (एसटी) में 7.89%, खान साहिब में 6.70%, खानयार में 0.00%, लाल चौक में 3.23%, पंपोर में 4.61%, पुलवामा में 5.14%, राजपोरा में 5.87%, शोपियां में 7.03%, त्राल में 3.70%, जदीबल में 3.25% मतदान हुआ है. श्रीनगर में अब तक 5.07% वोटिंग हुई है.

9:55 AM (9 महीने पहले)

मोहन यादव ने बतौर CM पहली बार वोट डाला

Posted by :- Ritu Tomar

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बतौर सीएम पहली बार वोट डाला. उन्होंने वोटिंग के बाद कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आज हमने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मध्य प्रदेश में आज मतदान का अंतिम चरण है. मैं सभी से अपील करता हूं कि आप सभी अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करें, मतदान जरूर करें.

 

Advertisement
9:51 AM (9 महीने पहले)

PM मोदी के लिए वोट कर रही जनता: जितिन प्रसाद

Posted by :- Ritu Tomar

उत्तर प्रदेश कैबिनेट में मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर में वोट किया. उन्होंने वोट के बाद कहा कि शाहजहांपुर के लोग आगे आकर प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट कर रहे हैं. मेरा विश्वास है कि वोट प्रतिशत में आगे और सुधार होगा और बीजेपी का लोग भरपूर समर्थन करेंगे.

 

9:38 AM (9 महीने पहले)

सुबह 9 बजे तक देशभर में 10.35 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सुबह 9 बजे तक देशभर में 10.35 फीसदी वोटिंग हुई.

आंध्र प्रदेश- 9.05 फीसदी
बिहार- 10.18 फीसदी 
जम्मू एवं कश्मीर- 5.07 फीसदी 
झारखंड- 11.78 फीसदी
मध्य प्रदेश- 14.97 फीसदी
महाराष्ट्र- 6.45 फीसदी
ओडिशा- 9.23 फीसदी
तेलंगाना- 9.51 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 11.67 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 15.24 फीसदी

 

9:33 AM (9 महीने पहले)

इस देश के लोग नरेंद्र मोदी को एक बार फिर PM बनाने जा रहे: सुब्रत पाठक

Posted by :- Ritu Tomar

यूपी की कन्नौज सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा कि इस देश के लोग नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं. राहुल गांधी डरकर भाग गए. वह देश से कहते रहते थे कि डरिए मत लेकिन खुद डरकर भाग खड़े हो गए. अखिलेश यादव कम से कम डरते-डरते सही लड़ने तो आ गए.
 

 

9:17 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024: बिहार के बेगूसराय में लगी लंबी कतारें

Posted by :- akshay shrivastava

बिहार के बेगूसराय में वोटिंग के लिए लंबी-लंबी कतारे लगी हुई हैं. यहां सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी, जो अब तक बनी हुई है.

अमेरिका

अमेरिका

अमेरिका

(इनपुट: दीपक कुमार)

9:08 AM (9 महीने पहले)

Election updates: उमर अब्दुल्ला बोले- लंबे समय से था इस दिन का इंतजार

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा,'हम इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. हम उम्मीद कर रहे थे कि संसद चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होंगे. मैं श्रीनगर, बडगाम, शोपियां के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें.'

 

Advertisement
8:58 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election news: आसनसोल में बीजेपी की महिला नेता ने किया मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

पश्चिम बंगाल की भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस सीट पर टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा और बीजेपी के एसएस अहलूवालिया के बीच मुकाबला है.

8:51 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Elections 2024: पुणे के BJP उम्मीदवार की घर में उतारी गई आरती

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र के चौथे चरण का मतदान शुरू होते ही पुणे से भाजपा उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के घर पर उनकी आरती उतारी गई. यहां उनका मुकाबला INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के नेता रवींद्र धांगेकर से है.

 

8:47 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024: महुआ मोइत्रा बोलीं- शांतिपूर्ण होना चाहिए मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

टीएमसी लीडर और बंगाल की कृष्णानगर सीट से उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने कहा,'हम सब चाहते हैं कि शांतिपूर्ण चुनाव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के संभल में लोगों को मतदान नहीं करने दिया गया. यह लोकतंत्र का त्योहार है. सभी को वोट देने की आजादी मिलना चाहिए. मेरी सीट पर चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के जितने नेता थे सभी ने उनके प्रत्याशी का प्रचार किया.'

8:38 AM (9 महीने पहले)

Election updates: CM मोहन यादव ने उज्जैन में किया मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन शहर के मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोटिंग के बाद उन्होंने अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान भी दिखाया.

 

8:30 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election News: बंगाल में TMC कार्यकर्ता की बम मारकर हत्या

Posted by :- akshay shrivastava

पश्चिम बंगाल के बोलपुर लोकसभा क्षेत्र के केतुग्राम में अज्ञात बदमाशों ने TMC कार्यकर्ता की हत्या कर दी. पूर्वी बर्दवान के केतुग्राम इलाके में एक टीएमसी कार्यकर्ता मिंटू शेख पर कल देर रात अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर क्रूड बम फेंक दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक शेख अपने घर वापस जा रहे थे. तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.

(इनपुट: सूर्यग्नि रॉय)

Advertisement
8:23 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024: मतदान के बाद ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Posted by :- akshay shrivastava

तेलंगाना के हैदराबाद से एआईएमआईएम उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने मतदान के बाद कहा,'होगा कि लोग बीजेपी की विचारधारा से सहमत नहीं हैं. लोग अल्पसंख्यक समुदाय पर पीएम मोदी के दिए गए बयानों से सहमत नहीं हैं. प्रधानमंत्री ने अग्निवीर के साथ जो किया है, अब वह सत्ता में आने के बाद BSF, सीआरपीएफ, आरपीएफ और एसएसपी के साथ भी करेंगे.' ओवैसी ने आगे कहा,'हर चुनाव वैसा नहीं हो सकता, जैसा 5 साल पहले था. चुनौतियां अलग हैं. मुद्दे अलग हैं. यह हमारे देश में एक बहुत ही महत्वपूर्ण, ऐतिहासिक संसदीय चुनाव है. लोगों की एक अलग समझ है कि वे देश के लिए क्या चाहते हैं. चुनावों को हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए चाहे वह संसद का चुनाव हो या पंचायत का चुनाव. हमें हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी को गंभीरता से लेना चाहिए.'

 

8:13 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024: सुब्रत पाठक की मां ने दही खिलाकर किया विदा

Posted by :- akshay shrivastava

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने मतदान के लिए निकलने से पहले घर में बने मंदिर में पूजा पाठ की. उनकी मां ने दही खिलाया. पाठक ने कहा कि जब भी घर से निकलते हैं, उन्हें दही-मछली कहकर विदा किया जाता है, क्योंकि ऐसा कहना लकी माना जाता है.

8:09 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election news: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में लंबी-लंबी कतारें

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने श्रीनगर लोकसभा सीट से आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी को मैदान में उतारा है, पीडीपी ने वहीद-उर-रहमान पारा को और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने मोहम्मद अशरफ मीर को मैदान में उतारा है.

अमेरिका

7:49 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024: जूनियर NTR ने जुबली हिल्स में डाला वोट

Posted by :- akshay shrivastava

तेलंगाना के हैदराबाद में एक्टर जूनियर एनटीआर अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया और इसके बाद अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाया.

 

7:37 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election news: हैदराबाद में वोट डालने पहुंची माधवी लता

Posted by :- akshay shrivastava

तेलंगाना के हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार माधवी लता ने अपने चुनावी क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोट डाला. बता दें कि माधवी लता का मुकाबला मौजूदा सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ-साथ बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव से है.
 

 

Advertisement
7:35 AM (9 महीने पहले)

Election updates: अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में डाला वोट

Posted by :- akshay shrivastava

एक्टर अल्लू अर्जुन तेलंगाना के हैदराबाद में अपना वोट डालने पहुंचे. उन्होंने जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

 

7:27 AM (9 महीने पहले)

Election updates: INDIA ब्लॉक की प्रत्याशी जोबा मांझी ने किया मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

झारखंड के सिंहभूम से INDIA ब्लॉक की लोकसभा प्रत्याशी जोबा मांझी ने सुबह-सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग की. मतदान के साथ ही उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की. 

7:23 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election 2024: CM योगी ने की मतदान की अपील

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से मतदान करने की अपील की है. सीएम योगी ने कहा,'सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि 'विरासत और विकास' के लिए, देश की 'सुरक्षा व सम्मान' के लिए, 'आत्मनिर्भर और विकसित भारत' की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक-एक वोट निर्णायक है. याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!

7:16 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Election news: महाराष्ट्र के सबसे शिक्षित मतदान केंद्र पर सुबह से लंबी कतार

Posted by :- akshay shrivastava

पुणे लोकसभा सीट पर भी वोटिंग शुरू हो गई है. महाराष्ट्र में सबसे शिक्षित निर्वाचन क्षेत्र के रूप में जाना जाने वाले पुणे में 2014 लोकसभा को छोड़कर हमेशा 50 फीसदी से कम मतदान हुआ है. लेकिन इस बार सुबह से ही अलग-अलग मतदान केंद्रों पर भीड़ देखी जा रही है.

7:10 AM (9 महीने पहले)

Election Updates: बिहार के मुंगेर में पीठासीन पदाधिकारी की मौत

Posted by :- akshay shrivastava

बिहार के मुंगेर में मतदान से पहले पीठासीन अधिकारी की मौत की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि मुंगेर की बूथ संख्या  210 के पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक पीठासीन पदाधिकारी की मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य विद्यालय चकासिम इब्राहिम शंकरपुर में ड्यूटी लगी थी.

Advertisement
7:05 AM (9 महीने पहले)

Lok Sabha election 2024: 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान शुरू

Posted by :- akshay shrivastava

देशभर के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर मतदान शुरू हो चुका है.

 

6:58 AM (9 महीने पहले)

मतदान शुरू होने से पहले पोलिंग बूथ पहुंचे केंद्रीय मंत्री

Posted by :- akshay shrivastava

 

6:57 AM (9 महीने पहले)

आंध्रप्रदेश: वाईएसआर कांग्रेस पर TDP एजेंट की किडनैपिंग का आरोप

Posted by :- akshay shrivastava

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने अपने 7 एजेंट्स के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में टीडीपी ने कहा है कि आंध्र प्रदेश के पुंगनूर में टीडीपी के 7 पोलिंग एजेंटों का वाईएसआर कांग्रेस के नेताओं ने अपहरण कर लिया है. आरोप के मुताबिक नेता पेद्दीरेड्डी रामचंद्र रेड्डी के समर्थकों ने कोरकमांडा, चादम मंडल, पुंगनूर में 7 टीडीपी एजेंटों को किडनैप कर लिया. एजेंट मतदान केंद्र की तरफ जा रहे थे, तभी उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें जबरन गाड़ी में बिठा लिया गया.

6:12 AM (9 महीने पहले)

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा का भी चुनाव

Posted by :- Rahul Chauhan

आज लोकसभा की चौथे चरण के साथ ही आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा. इसके लिए भी तैयारियां कर ली गई हैं.

6:00 AM (9 महीने पहले)

सात बजे से पांच बजे तक होगा मतदान 

Posted by :- Rahul Chauhan

तेलंगाना राज्य को छोड़कर सभी राज्यों में सुबह सात बजे से पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. तेलंगाना में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. चौथे चरण के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के 12.49 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं.

Advertisement
5:44 AM (9 महीने पहले)

तेलंगाना में मतदान का समय बढ़ाया गया

Posted by :- Rahul Chauhan

तेलंगाना में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने की गरज से निर्वाचन आयोग ने मतदान समय में एक घंटा इजाफा करते हुए सुबह सात से शाम छह घंटे कर दिया है. भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर चुनाव आयोग ने कई दिनों पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी. 

5:33 AM (9 महीने पहले)

आज कई दिग्गजों का इम्तिहान

Posted by :- Rahul Chauhan

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी, महुआ मोइत्रा, गिरिराज सिंह, अधीर रंजन चौधरी, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गजों का इम्तिहान है. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 

Advertisement
Advertisement