scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting: आखिरी चरण में 60.16 फीसदी वोटिंग, जानें किस राज्य में कितना मतदान

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 जून 2024, 2:09 AM IST

Lok Sabha Election Phase 7 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के तहत शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था. सातवें चरण में सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हुई.

Lok Sabha Polls 2024 Seventh Phase Voting Lok Sabha Polls 2024 Seventh Phase Voting

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शनिवार को सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले गए. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है. जिन सीटों पर आज वोटिंग हुई उसमें पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट शामिल है.

इस चरण में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. इस फेज में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर से, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र और एक्ट्रेस कंगना रनौत मंडी सीट से मैदान में हैं. 

11:01 PM (9 महीने पहले)

सातवें और आखिरी चरण में 60.16% हुई वोटिंग 

Posted by :- Hemant Pathak

सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के बाद लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया. अब इंतजार 4 जून का है. 1 जून को सातवें चरण में 60.16% वोटिंग हुई. 
 

6:14 PM (9 महीने पहले)

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न 

Posted by :- Hemant Pathak

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अब केवल मतदान केंद्र पर कतार में खड़े लोगों को ही वोट डालने की अनुमति होगी. 
 

5:50 PM (9 महीने पहले)

आखिरी चरण में शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी वोटिंग, बंगाल में बंपर मतदान

Posted by :- Hemant Pathak

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग जारी है. शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान हुआ. सबसे बंपर वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई, जबकि बिहार में सबसे सुस्त मतदान हुआ.

बिहार -- 48.86%
चंडीगढ़ -- 62.80%
हिमाचल प्रदेश -- 66.56%
पंजाब -- 55.20%
झारखंड -- 67.95%
ओडिशा -- 62.46%
उत्तर प्रदेश -- 54.00%
पश्चिम बंगाल -- 69.89%
 

5:23 PM (9 महीने पहले)

Exit Poll से जुड़ी डिबेट में शामिल होंगे कांग्रेस नेता 

Posted by :- Hemant Pathak

इंडिया ब्लॉक की बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि एग्जिट पोल्स से संबंधित भाजपा और उसके तंत्र को बेनक़ाब करना आवश्यक है. एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में भाग लेने के पक्ष और विरोध के तमाम पहलुओं पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इंडिया ब्लॉक के तमाम सदस्य दल एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में हिस्सा लेंगे. 

Advertisement
3:57 PM (9 महीने पहले)

दोपहर 3 बजे तक 49.68 फीसदी मतदान, झारखंड में बंपर वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

लोकसभा के सातवें और आखिरी चरण का मतदान आज हो रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 49.68 फीसदी मतदान हुआ. 

बिहार-42.95%
चंडीगढ़-52.61%
हिमाचल प्रदेश-58.41%
झारखंड-60.14%
ओडिशा-49.77%
पंजाब-46.38%
उत्तर प्रदेश-46.83%
पश्चिम बंगाल-58.46%

3:02 PM (9 महीने पहले)

पीएम समुद्र की तरफ मुंह करके बैठे हैं, हमारी सरकार बनने जा रही है: अखिलेश यादव

Posted by :- deepak mishra

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल पर कहा, 'हमारी सरकार बनने जा रही है. वह (पीएम मोदी) तो समुद्र की तरफ मुंह करके बैठे हैं. उन्होंने जनता से पीठ कर ली है. इस बार जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है.'

2:13 PM (9 महीने पहले)

बीजेपी को बंगाल में मिलेंगी 30 से ज्यादा सीटें: लॉकेट चटर्जी

Posted by :- deepak mishra

पश्चिम बंगाल के हुगली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने अंतिम चरण के लिए संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में लॉकेट चटर्जी ने कहा, 'बड़ी संख्या में लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है. यहां तक ​​कि टीएमसी के लोग भी पार्टी से परेशान हैं. राज्य में बीजेपी को 30 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. ऐसी संभावना है कि टीएमसी सरकार 2026 से पहले गिर सकती है. ममता बनर्जी लोकतंत्र की बात करती हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में स्थिति सबसे खराब है...कांग्रेस का राज्य में कोई अस्तित्व नहीं है.'

2:04 PM (9 महीने पहले)

अखिलेश यादव I.N.D.I.A की बैठक में भाग लेने लखनऊ से दिल्ली रवाना

Posted by :- deepak mishra

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए लखनऊ हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए.

1:37 PM (9 महीने पहले)

लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.09% मतदान

Posted by :- deepak mishra

लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 40.09% मतदान दर्ज हुआ है. बिहार में 35.65%, हिमाचल प्रदेश में 48.63%, झारखंड में 46.80%, ओडिशा में 37.64%, पंजाब में 37.80%, उत्तर प्रदेश में 39.31%, पश्चिम बंगाल में 45.07%, चंडीगढ़ में 40.14% मतदान दर्ज हुआ है.

Advertisement
1:32 PM (9 महीने पहले)

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तर​ह 4 जून को भी उत्सव मनेगा: निरहुआ

Posted by :- deepak mishra

अपना वोट डालने के बाद आजमगढ़ से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा, 'हर कोई जानता है कि अगर हमें भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है, तो हमें वोट देने की अपनी शक्ति का उपयोग करना होगा. जिस तरह से लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे इसी तरह में भी 4 जून को उत्सव मनाया जाएगा.'

1:21 PM (9 महीने पहले)

TMC और BJP कार्यकर्ताओं के बीच पथराव में पत्रकार के सिर में लगी गंभीर चोट

Posted by :- deepak mishra

पश्चिम बंगाल के जयनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कैनिंग में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प और पथराव में पत्रकार बंटी मुखर्जी के सिर पर गंभीर चोट लगी. वह लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण को कवर कर रहे थे. उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में रेफर किया गया है.

1:16 PM (9 महीने पहले)

इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होने पंजाब से दिल्ली पहुंचे राघव चड्ढा

Posted by :- deepak mishra

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा आज पंजाब में अपना वोट डालने के बाद दिल्ली पहुंचे. वह आज होने वाली इंडिया ब्लॉक बैठक में हिस्सा लेंगे. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आज इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेताओं की एक बैठक बुलाई गई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के हम सभी लोग उस बैठक में हिस्सा लेंगे.'

1:13 PM (9 महीने पहले)

अबकी बार 400 पार में बिहार 40 सीटों का योगदान दे सकता है: उपेंद्र कुशवाहा

Posted by :- deepak mishra

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और काराकाट से पार्टी के उम्मीदवार, उपेन्द्र कुशवाह ने कहा, 'मुझे पूरे लोकसभा क्षेत्र से सकारात्मक खबरें मिल रही हैं और हमने जो सोचा है, वे उससे जुड़ रहे हैं. उम्मीदें और मुद्दे, सभी विकास के इर्द-गिर्द घूमते हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि अब की बार 400 पार. बिहार इसमें 40 सीटों का योगदान दे सकता है और यह निश्चित रूप से होगा. हम लोगों से अपील करते हैं कि एक भी मतदाता इस प्रक्रिया में शामिल हुए बिना नहीं रहना चाहिए.'

1:00 PM (9 महीने पहले)

एग्जिट पोल पर चर्चा में हिस्सा न लेकर इंडिया अलायंस ने हार स्वीकार की: अन्नामलाई

Posted by :- deepak mishra

तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के. अन्नामलाई ने कहा, 'सीएम एमके स्टालिन इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल क्यों नहीं हो रहे हैं? इंडिया अलायंस और कांग्रेस ने यह कहकर अपनी हार स्वीकार कर ली है कि कांग्रेस के प्रतिनिधि एग्जिट पोल में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्हें पता है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार हमारे देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.'

Advertisement
12:57 PM (9 महीने पहले)

अगर हम वोट नहीं डालते तो शिकायत करने का अधिकार भी नहीं रखते: आयुष्मान खुराना

Posted by :- deepak mishra

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ में एक मतदान केंद्र पर वोटिंग की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं अपना वोट डालने और अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने शहर वापस आया... मुंबई में इस बार बहुत कम मतदान हुआ लेकिन हमें अपना वोट डालना चाहिए... अगर हम वोट नहीं डालते तो शिकायत करने का अधिकार भी नहीं रखते.'

12:53 PM (9 महीने पहले)

इंडिया ब्लॉक की आज होने वाली बैठक में शामिल हो सकते हैं अरविंद केजरीवाल

Posted by :- deepak mishra

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली इंडिया ब्लॉक नेताओं की बैठक में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और सांसद संजय सिंह के शामिल होने की संभावना है. पंजाब के सीएम भगवंत मान वोट डालने के बाद बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं.

12:51 PM (9 महीने पहले)

चंडीगढ़ में मैंने जो काम किया है उसके लिये लोग मुझे याद रखेंगे: किरण खेर

Posted by :- deepak mishra

भाजपा नेता और चंडीगढ़ की वर्तमान सांसद किरण खेर ने अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'जो मैंने काम किया है उसके लिये लोग मुझे याद रखेंगे. भाजपा ने मेरी टिकट नहीं काटी. मैंने खुद उन्हें जाकर 3 महीने पहले मना कर दिया था. 10 साल में जो काम हुए हैं उसके लिए लोग जिंदगी भर याद रखेंगे, जो कहते हैं कि मेरी एक्सेसिबिलिटी नहीं वो बकवास करते हैं.'

12:49 PM (9 महीने पहले)

संदेशखाली में कमल खिलेगा: बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा

Posted by :- deepak mishra

बशीरहाट से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने कहा, 'वोट देने के बाद मुझे अच्छा महसूस हो रहा है. ये वोट उन सभी मां-बहनों के लिए है, जिन्हें दुख सहना पड़ा है और पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए भी है. बूथ के अंदर टीएमसी एजेंट भी था. वह अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि वे परेशान हैं. क्योंकि वे इस बार चुनाव में धांधली करने में सक्षम नहीं हैं...कमल खिलेगा (संदेशखाली में).'

11:58 AM (9 महीने पहले)

हमारी सरकार कम से कम अगले 3.5 साल तक सत्ता में रहेगी: CM सुक्खू

Posted by :- deepak mishra

अपना वोट डालने के बाद हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, 'मैं हिमाचल के लोगों से लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की अपील करना चाहता हूं... पिछले 14 महीनों में हमारी सरकार को गिराने की कोशिश की गई और बीजेपी ने सरकार बनाने की कोशिश की. यह सरकार पैसे की ताकत का इस्तेमाल कर रही है... हमारी सरकार कम से कम अगले 3.5 साल तक सत्ता में रहेगी... राज्य की जनता इस बार चुनाव लड़ रही है और उनके (कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह) के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है.'

Advertisement
11:56 AM (9 महीने पहले)

एग्जिट पोल कुछ भी कहें, I.N.D.I.A 4 जून को सरकार बनाने की स्थिति में होगा: मनोज झा

Posted by :- deepak mishra

राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, 'लोग सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर अपनी पहचान के लिए मतदान कर रहे हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आज शाम प्रायोजित एग्जिट पोल क्या कहते हैं, जब 4 जून को परिणाम आएंगे, तो इंडिया गठबंधन सरकार बनाने के लिए मजबूत स्थिति में होगा... जैसा कि तेजस्वी यादव भी कहते हैं, हम नीतीश कुमार का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन कुछ चीजें जैसे कि उनके आसपास के लोग, नौकरशाह, कुछ नेता और कमल निशान के साथ उनकी जो फोटो हमने देखी है, बिहार उनकी इस मजबूरी को स्वीकार नहीं करेगा. 4 जून के बाद कुछ चीजें होंगी जो अभी लोगों के दिमाग में नहीं हैं.'

11:43 AM (9 महीने पहले)

बीजेपी हिमाचल में सभी 4 सीटें जीतेगी, हम उपचुनाव भी जीतेंगे: जयराम ठाकुर

Posted by :- deepak mishra

हिमाचल प्रदेश के एलओपी और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा, 'मैं लोगों में जबरदस्त उत्साह देख सकता हूं... प्रचार लंबा चला लेकिन यह अंत तक जोश के साथ जारी रहा... मुझे पूरा भरोसा है कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश में सभी 4 सीटें जीतेगी, हम उपचुनाव भी जीतेंगे.'

11:39 AM (9 महीने पहले)

7वें चरण में सुबह 11 बजे तक 26.30% प्रतिशत मतदान

Posted by :- deepak mishra

लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण में सुबह 11 बजे तक 26.30% प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. बिहार में 24.25 %, हिमाचल प्रदेश में 31.92%, झारखंड में 29.55%, ओडिशा में 22.64%, पंजाब में 23.91%, उत्तर प्रदेश में 28.02%, पश्चिम बंगाल में 28.10%, चंडीगढ़ में 25.03% मतदान हुआ.

11:29 AM (9 महीने पहले)

बालासोर लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार प्रताप चंद्र सारंगी ने डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

बालासोर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रताप चंद्र सारंगी ने वोट डाला. कांग्रेस ने यहां से श्रीकांत जेना को मैदान में उतारा है जबकि बीजद के लेखाश्री सामंतसिंघर निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे उम्मीदवार हैं. वोट डालने के बाद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, 'मतदान प्रत्येक नागरिक का एक महत्वपूर्ण अधिकार, कर्तव्य और जिम्मेदारी है. ये क्षण मुझे खुशी देते हैं, लोगों को बाहर आना चाहिए और राष्ट्रहित में मतदान करना चाहिए.'

11:18 AM (9 महीने पहले)

मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के मोहनपुरा गांव में डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के मोहनपुरा गांव में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला.

Advertisement
11:10 AM (9 महीने पहले)

हमें मंडी के लोगों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है: विक्रमादित्य सिंह

Posted by :- deepak mishra

मंडी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने अपनी मां और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए वोट डालने से पहले रामपुर के शनि मंदिर में पूजा की. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, 'हमें मंडी के लोगों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. यह सिर्फ विक्रमादित्य सिंह की नहीं, बल्कि मंडी के 14 लाख लोगों की जीत होगी. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सामने आएं, बड़ी संख्या में उपस्थित हों और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.'

11:07 AM (9 महीने पहले)

इंडिया अलायंस एनडीए से लगभग 50 सीटों से आगे है: प्रताप सिंह बाजवा

Posted by :- deepak mishra

दिल्ली में आज इंडिया ब्लॉक की बैठक में पंजाब विधानसभा में एलओपी और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा शामिल होने पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमारे सर्वेक्षण के अनुसार, इंडिया अलायंस एनडीए से लगभग 50 सीटों से आगे है. उन्हें 235-245 सीटें मिलेंगी...यह बैठक तुरंत बुलाई गई ताकि कोई खरीद-फरोख्त न हो. हमें संदेह है कि वे किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. अगर आज बैठक बुलाई गई है, तो इसका मतलब है कि हमें बहुमत मिल रहा है.'

11:05 AM (9 महीने पहले)

कंगना रनौत ने मंडी में भाजपा कार्यालय में की पूजा

Posted by :- deepak mishra

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने सातवें चरण के लिए अपना वोट डालने के बाद मंडी में भाजपा कार्यालय में पूजा की.

10:59 AM (9 महीने पहले)

लोकसभा चुनाव 2024: पंजाब में बादल परिवार ने डाला वोट

Posted by :- Yogesh

पंजाब में सुखबीर बादल ने अपने तीनों बच्चों और हरसिमरत बादल के साथ वोट डाला.

badal family

10:53 AM (9 महीने पहले)

पश्चिम बंगाल में भीड़ ने पानी में फेंकी रिजर्व EVM, चुनाव आयोग ने किया ट्वीट

Posted by :- Yogesh

 

Advertisement
10:27 AM (9 महीने पहले)

लोकसभा चुनाव में सचिन पायलट ने मारा चुनावी सभाओं का शतक

Posted by :- Yogesh

लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री, एआईसीसी महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट ने 14 राज्यों की 53 लोकसभा सीटों पर 101 जनसभाएं कीं. लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण होते ही देशभर में विभिन्न लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए सचिन पायलट की अत्यधिक मांग रही. पायलट ने राजस्थान और अपने प्रभार राज्य सहित विभिन्न राज्यों की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस व INDIA गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. सचिन पायलट ने बिना रुके एक दिन में 18 घंटे तक लगातार प्रचार किया. (इनपुट: शरत कुमार)

9:43 AM (9 महीने पहले)

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान

Posted by :- deepak mishra

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 10.58%, चंडीगढ़ में 11.6%, हिमाचल प्रदेश में 14.35%, झारखंड में 12.15%, ओडिशा में 7.69%, पंजाब में 9.64%, यूपी में 12.94% और पश्चिम बंगाल में 12.64% वोटिंग हुई है.

9:39 AM (9 महीने पहले)

जादवपुर में टीएमसी समर्थकों पर लगा बमबाजी का आरोप, सुरक्षा बलों ने किया लाठीचार्ज

Posted by :- deepak mishra

पश्चिम बंगाल में जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भांगर के सतुलिया इलाके में टीएमसी पर आईएसएफ और सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगा है. टीएमसी समर्थकों पर बम से हमला करने का आरोप है. इस घटना में कथित तौर पर कई आईएसएफ कर्मी और समर्थक घायल हो गए. अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बूथ के सामने जमा भीड़ को पीछे हटाने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया.

9:36 AM (9 महीने पहले)

मुझे उम्मीद हैअनुराग ठाकुर पांचवीं बार भी हमीरपुर से जीतेंगे: प्रेम कुमार धूमल

Posted by :- deepak mishra

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल ने मतदान के बाद कहा, 'मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें. मुझे उम्मीद है कि वह (अनुराग ठाकुर) पांचवीं बार भी जीतेंगे और हमीरपुर और देश के लोगों की सेवा करेंगे.'

9:18 AM (9 महीने पहले)

हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें '400 पार' में योगदान देंगी: कंगना रनौत

Posted by :- deepak mishra

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने मतदान के बाद कहा, 'मैंने अभी अपना वोट डाला है. मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि वे लोकतंत्र के त्योहार में भाग लें और अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें. हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी की लहर है.मुझे उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे आशीर्वाद देंगे और हमें राज्य की सभी 4 सीटें मिलेंगी...हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें 400 पार में योगदान देंगी.'

Advertisement
9:15 AM (9 महीने पहले)

कंगना रनौत ने मंडी के एक मतदान केंद्र पर डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है.

9:05 AM (9 महीने पहले)

लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करें: अरविंद केजरीवाल

Posted by :- deepak mishra

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'लोकतंत्र के इस महापर्व में देश आज आखिरी चरण में मतदान करेगा. आप सभी से निवेदन है भारी संख्या में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. खुद भी वोट डालने जाएं और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी साथ लेकर जाएं. तानाशाही हारेगी, लोकतंत्र जीतेगा.'

8:52 AM (9 महीने पहले)

हमीरपुर से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर पत्नी शेफाली संग मतदान करने पहुंचे

Posted by :- deepak mishra

केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर अपनी पत्नी शेफाली ठाकुर के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए वोट डालने के लिए अपने निवास स्थान से रवाना हुए. कांग्रेस ने हमीरपुर लोकसभा सीट से सतपाल सिंह रायजादा को मैदान में उतारा है.

8:24 AM (9 महीने पहले)

पश्चिम बंगाल में उपद्रवियों ने पानी में फेंका और EVM और वीवीपैट

Posted by :- deepak mishra

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ द्वारा कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदाताओं को कथित तौर पर टीएमसी समर्थकों ने धमकी दी है. इससे भीड़ उत्तेजित हो गई और ईवीएम को तालाब में फेंक दिया.

8:19 AM (9 महीने पहले)

4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने जा रहा: राहुल गांधी

Posted by :- deepak mishra

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'प्यारे देशवासियों! आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है. मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं. आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से ‘अंतिम प्रहार’ जरूर कीजिए. 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने जा रहा है.'

Advertisement
8:15 AM (9 महीने पहले)

मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के बेलगछिया में डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

बेलगछिया में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद, भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, 'मैं भाजपा का कैडर हूं, मैंने अपना कर्तव्य निभाया है.'

8:13 AM (9 महीने पहले)

लालू यादव ने पत्नी राबड़ी और बेटी रोहिणी के साथ पटना में डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी और सारण लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य अपना वोट डालने के लिए पटना के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.

8:11 AM (9 महीने पहले)

संदेशखाली के लोग एक साथ हैं, वे हमारा साथ देंगे: रेखा पात्रा

Posted by :- deepak mishra

बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने कहा, 'हम 2011 से मतदान नहीं कर पाए हैं, लेकिन आज हम पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं कि हम मतदान कर पाएंगे... हमारे साथ भगवान है... संदेशखाली के लोग एक साथ हैं, सिर्फ संदेशखाली ही नहीं बल्कि बशीरहाट का हर परिवार हमारा परिवार है और हम उनके साथ हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि वे भी हमारा साथ देंगे.'

8:03 AM (9 महीने पहले)

कंगना रनौत के पिता की मतदाताओं से अपील- देश विकास के लिए करें वोट

Posted by :- deepak mishra

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनौत ने वोट डालने के बाद कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है. दिवाली की तरह सभी लोग बड़े उत्साह के साथ आ रहे हैं और सभी लोग कमल का बटन दबाने वाले हैं...मैं अपील करता हूं सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वे बाहर आएं और भाजपा को वोट दें और पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करें ताकि हमारा देश विकास के पथ पर आगे बढ़ सके.'

7:58 AM (9 महीने पहले)

मैंने विकसित भारत और राम राज्य के लिए वोट किया: रवि किशन

Posted by :- Ritu Tomar

गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने पत्नी प्रीति संग वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि मैंने विकसित भारत, राम राज्य और भारत को विश्वगुरु बनाने में योगदान देने के लिए वोट किया है. 

 

Advertisement
7:42 AM (9 महीने पहले)

वोट डालने गोरखपुर के पोलिंग बूथ पहुंचे रवि किशन

Posted by :- Ritu Tomar

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर संसदीय सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रवि किशन वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे हैं. उन्हें वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते कतरा में खड़ा देखा जा सकता है. 

 

7:35 AM (9 महीने पहले)

मोदी सरकार फिर सत्ता में आएगी: UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Ritu Tomar

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आखिरी चरण के मतदान के तहत गोरखपुर में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि ये लोकतंत्र का महापर्व है. आज आठ प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिनमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. मैं वोट डालने आए सभी लोगों का आभार जताता हूं. हमें देशभर से समर्थन मिल रहा है. पिछले ढाई महीने से जो देश के अंदर आमजन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विभिन्न दलों ने अपने-अपने मुद्दे रखे, अपनी सरकार के कामकाज को रखा. इसे लेकर मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है, मैं उनका आभार जताता हूं. मोदी सरकार एक बार फिर सरकार बनाएगी. 

UP के मुख्यत्री योगी आदित्यनाथ 

 

7:29 AM (9 महीने पहले)

PM मोदी की मतदाताओं से अपील

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले वोटर्स से अपील की थी. उन्होंने कहा कि इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे. आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं.

 

7:18 AM (9 महीने पहले)

BJP अध्यक्ष नड्डा ने बिलासपुर में पत्नी संग डाला वोट

Posted by :- Ritu Tomar

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में वोट डाला है. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि सभी मतदाता भारी संख्या में अपने मतदान का उपयोग कर प्रजातंत्र को मजबूत बनाएं और भारत को 'समर्थ भारत, सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत' इस संकल्प को पूरा करने में योगदान दें.

 

7:11 AM (9 महीने पहले)

आपका एक-एक वोट इस देश की दिशा और दशा तय करेगा: राघव चड्ढा

Posted by :- Ritu Tomar

आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने सुबह-सुबह मोहाली में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद मतदाताओं से बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की. राघव चड्ढा ने वोट डालने के बाद कहा कि आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र यानी भारत का महापर्व है. आज लोकसभा चुनाव 2024 का आखिरी वोटिंग फेज है. आज आपका एक-एक वोट इस देश की दिशा और दशा तय करेगा.

Advertisement
7:09 AM (9 महीने पहले)

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मतदाताओं से अपील

Posted by :- Ritu Tomar

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से ऐतिहासिक मतदान का आग्रह करता हूं. यह अवसर है, युवाओं को नौकरी का लालच देकर उनकी जमीन हड़पने वाले और पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी भगाने के सिर्फ वादे करने वाले परिवारवादी जमघट के अभिशाप से बिहार को मुक्त करने का. देश और बिहार के विकास और समृद्धि के लिए एक दूरदर्शी और ईमानदार सरकार चुनने हेतु मतदान अवश्य करें.

 

6:53 AM (9 महीने पहले)

कौन-कौन से दिग्गज चुनावी मैदान में?

Posted by :- Ritu Tomar

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है. इस चुनाव में भी कई हाई प्रोफाइल नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है. इनमें हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, डायमंड हार्बर से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पाटलिपुत्र से लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से एक्ट्रेस कंगना रनौत चुनावी मैदान में हैं.

6:23 AM (9 महीने पहले)

PM मोदी के सामने चुनावी मैदान में कांग्रेस के अजय राय

Posted by :- Ritu Tomar

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत 57 सीटों पर 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें वाराणसी सीट भी शामिल है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय से होगा. अजय राय 2014 और 2019 में भी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ चुके हैं. दोनों ही बार अजय राय तीसरे नंबर पर रहे थे.

वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ बीएसपी से अतहर जमाल लारी, युग तुलसी पार्टी से कोलिसेट्टी शिव कुमार, अपना दल (कमेरावादी) से गगन प्रकाश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार तिवारी भी मैदान में हैं.

5:52 AM (9 महीने पहले)

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कहां-कहां वोटिंग?

Posted by :- Ritu Tomar

1. उत्तर प्रदेश (13 सीट): महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज.

2. पंजाब (13 सीट): गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, पटियाला और संगरूर.

3. पश्चिम बंगाल (9 सीट): दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर.

4. बिहार (8 सीट): नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम और जहानाबाद.

5. ओडिशा (6 सीट): मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर.

6. हिमाचल प्रदेश (4 सीट): कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला.

7. झारखंड (3 सीट): राजमहल, दुमका और गोड्डा.

8. चंडीगढ़ (1 सीट): चंडीगढ़

5:11 AM (9 महीने पहले)

किस चरण में कितनी वोटिंग हुई?

Posted by :- Ritu Tomar

लोकसभा चुनाव के तहत अब तक छह चरणों में मतदान हो चुका है. 

- पहला चरण (19 अप्रैल): 66.14%
- दूसरा चरण (26 अप्रैल): 66.71%
- तीसरा चरण (7 मई): 65.68%
- चौथा चरण (13 मई): 69.16%
- पांचवां चरण (20 मई): 62.2%
- छठा चरण (25 मई): 63.36%

Advertisement
4:42 AM (9 महीने पहले)

10 करोड़ से ज्यादा हैं वोटर्स

Posted by :- Ritu Tomar

19 अप्रैल से शुरू हुआ चुनावी समर आज खत्म हो जाएगा. अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. शनिवार को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. सातवें चरण में 10.06 करोड़ वोटर्स हैं. इनमें 5.24 करोड़ पुरुष और 4.82 करोड़ महिला मतदाता हैं. 3,574 ट्रांसजेंडर भी इस फेज में वोटर हैं.

Advertisement
Advertisement