लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शनिवार को सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले गए. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है. जिन सीटों पर आज वोटिंग हुई उसमें पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट शामिल है.
इस चरण में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. इस फेज में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर से, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र और एक्ट्रेस कंगना रनौत मंडी सीट से मैदान में हैं.
सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के बाद लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया. अब इंतजार 4 जून का है. 1 जून को सातवें चरण में 60.16% वोटिंग हुई.
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. अब केवल मतदान केंद्र पर कतार में खड़े लोगों को ही वोट डालने की अनुमति होगी.
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग जारी है. शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी मतदान हुआ. सबसे बंपर वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई, जबकि बिहार में सबसे सुस्त मतदान हुआ.
बिहार -- 48.86%
चंडीगढ़ -- 62.80%
हिमाचल प्रदेश -- 66.56%
पंजाब -- 55.20%
झारखंड -- 67.95%
ओडिशा -- 62.46%
उत्तर प्रदेश -- 54.00%
पश्चिम बंगाल -- 69.89%
इंडिया ब्लॉक की बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि एग्जिट पोल्स से संबंधित भाजपा और उसके तंत्र को बेनक़ाब करना आवश्यक है. एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में भाग लेने के पक्ष और विरोध के तमाम पहलुओं पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इंडिया ब्लॉक के तमाम सदस्य दल एग्जिट पोल्स की डिबेट्स में हिस्सा लेंगे.
लोकसभा के सातवें और आखिरी चरण का मतदान आज हो रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 49.68 फीसदी मतदान हुआ.
बिहार-42.95%
चंडीगढ़-52.61%
हिमाचल प्रदेश-58.41%
झारखंड-60.14%
ओडिशा-49.77%
पंजाब-46.38%
उत्तर प्रदेश-46.83%
पश्चिम बंगाल-58.46%
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल पर कहा, 'हमारी सरकार बनने जा रही है. वह (पीएम मोदी) तो समुद्र की तरफ मुंह करके बैठे हैं. उन्होंने जनता से पीठ कर ली है. इस बार जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है.'
पश्चिम बंगाल के हुगली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने अंतिम चरण के लिए संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में लॉकेट चटर्जी ने कहा, 'बड़ी संख्या में लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है. यहां तक कि टीएमसी के लोग भी पार्टी से परेशान हैं. राज्य में बीजेपी को 30 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. ऐसी संभावना है कि टीएमसी सरकार 2026 से पहले गिर सकती है. ममता बनर्जी लोकतंत्र की बात करती हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में स्थिति सबसे खराब है...कांग्रेस का राज्य में कोई अस्तित्व नहीं है.'
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए लखनऊ हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए.
#WATCH | Uttar Pradesh: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav leaves for Delhi from Lucknow airport to attend the meeting of the INDIA alliance leaders, later today. pic.twitter.com/Jz2Nm6e5sr
— ANI (@ANI) June 1, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 40.09% मतदान दर्ज हुआ है. बिहार में 35.65%, हिमाचल प्रदेश में 48.63%, झारखंड में 46.80%, ओडिशा में 37.64%, पंजाब में 37.80%, उत्तर प्रदेश में 39.31%, पश्चिम बंगाल में 45.07%, चंडीगढ़ में 40.14% मतदान दर्ज हुआ है.
अपना वोट डालने के बाद आजमगढ़ से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा, 'हर कोई जानता है कि अगर हमें भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है, तो हमें वोट देने की अपनी शक्ति का उपयोग करना होगा. जिस तरह से लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे इसी तरह में भी 4 जून को उत्सव मनाया जाएगा.'
पश्चिम बंगाल के जयनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कैनिंग में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प और पथराव में पत्रकार बंटी मुखर्जी के सिर पर गंभीर चोट लगी. वह लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण को कवर कर रहे थे. उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में रेफर किया गया है.
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा आज पंजाब में अपना वोट डालने के बाद दिल्ली पहुंचे. वह आज होने वाली इंडिया ब्लॉक बैठक में हिस्सा लेंगे. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आज इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेताओं की एक बैठक बुलाई गई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के हम सभी लोग उस बैठक में हिस्सा लेंगे.'
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और काराकाट से पार्टी के उम्मीदवार, उपेन्द्र कुशवाह ने कहा, 'मुझे पूरे लोकसभा क्षेत्र से सकारात्मक खबरें मिल रही हैं और हमने जो सोचा है, वे उससे जुड़ रहे हैं. उम्मीदें और मुद्दे, सभी विकास के इर्द-गिर्द घूमते हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि अब की बार 400 पार. बिहार इसमें 40 सीटों का योगदान दे सकता है और यह निश्चित रूप से होगा. हम लोगों से अपील करते हैं कि एक भी मतदाता इस प्रक्रिया में शामिल हुए बिना नहीं रहना चाहिए.'
तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के. अन्नामलाई ने कहा, 'सीएम एमके स्टालिन इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल क्यों नहीं हो रहे हैं? इंडिया अलायंस और कांग्रेस ने यह कहकर अपनी हार स्वीकार कर ली है कि कांग्रेस के प्रतिनिधि एग्जिट पोल में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्हें पता है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार हमारे देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.'
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ में एक मतदान केंद्र पर वोटिंग की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं अपना वोट डालने और अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने शहर वापस आया... मुंबई में इस बार बहुत कम मतदान हुआ लेकिन हमें अपना वोट डालना चाहिए... अगर हम वोट नहीं डालते तो शिकायत करने का अधिकार भी नहीं रखते.'
#WATCH | Actor Ayushmann Khurrana shows the indelible ink mark on his finger after voting at a polling booth in Chandigarh.
— ANI (@ANI) June 1, 2024
He says, "I came back to my city to cast my vote and exercise my right...Mumbai recorded a very low voter turnout this time but we should cast our… pic.twitter.com/7UTPNGCMl1
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली इंडिया ब्लॉक नेताओं की बैठक में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और सांसद संजय सिंह के शामिल होने की संभावना है. पंजाब के सीएम भगवंत मान वोट डालने के बाद बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं.
भाजपा नेता और चंडीगढ़ की वर्तमान सांसद किरण खेर ने अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, 'जो मैंने काम किया है उसके लिये लोग मुझे याद रखेंगे. भाजपा ने मेरी टिकट नहीं काटी. मैंने खुद उन्हें जाकर 3 महीने पहले मना कर दिया था. 10 साल में जो काम हुए हैं उसके लिए लोग जिंदगी भर याद रखेंगे, जो कहते हैं कि मेरी एक्सेसिबिलिटी नहीं वो बकवास करते हैं.'
बशीरहाट से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने कहा, 'वोट देने के बाद मुझे अच्छा महसूस हो रहा है. ये वोट उन सभी मां-बहनों के लिए है, जिन्हें दुख सहना पड़ा है और पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए भी है. बूथ के अंदर टीएमसी एजेंट भी था. वह अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि वे परेशान हैं. क्योंकि वे इस बार चुनाव में धांधली करने में सक्षम नहीं हैं...कमल खिलेगा (संदेशखाली में).'
अपना वोट डालने के बाद हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, 'मैं हिमाचल के लोगों से लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की अपील करना चाहता हूं... पिछले 14 महीनों में हमारी सरकार को गिराने की कोशिश की गई और बीजेपी ने सरकार बनाने की कोशिश की. यह सरकार पैसे की ताकत का इस्तेमाल कर रही है... हमारी सरकार कम से कम अगले 3.5 साल तक सत्ता में रहेगी... राज्य की जनता इस बार चुनाव लड़ रही है और उनके (कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह) के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है.'
राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, 'लोग सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर अपनी पहचान के लिए मतदान कर रहे हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आज शाम प्रायोजित एग्जिट पोल क्या कहते हैं, जब 4 जून को परिणाम आएंगे, तो इंडिया गठबंधन सरकार बनाने के लिए मजबूत स्थिति में होगा... जैसा कि तेजस्वी यादव भी कहते हैं, हम नीतीश कुमार का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन कुछ चीजें जैसे कि उनके आसपास के लोग, नौकरशाह, कुछ नेता और कमल निशान के साथ उनकी जो फोटो हमने देखी है, बिहार उनकी इस मजबूरी को स्वीकार नहीं करेगा. 4 जून के बाद कुछ चीजें होंगी जो अभी लोगों के दिमाग में नहीं हैं.'
#WATCH | Rajya Sabha MP & RJD leader Manoj Jha says, "...People are voting for their identity on social and economic issues. No matter what sponsored exit polls say today evening, when results will come on June 4, the INDIA alliance will be in a strong position to form the… pic.twitter.com/hG7Lvdf4z6
— ANI (@ANI) June 1, 2024
हिमाचल प्रदेश के एलओपी और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा, 'मैं लोगों में जबरदस्त उत्साह देख सकता हूं... प्रचार लंबा चला लेकिन यह अंत तक जोश के साथ जारी रहा... मुझे पूरा भरोसा है कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश में सभी 4 सीटें जीतेगी, हम उपचुनाव भी जीतेंगे.'
#WATCH | Mandi: Himachal Pradesh LoP and BJP leader Jairam Thakur says, "I can see great enthusiasm among people...The campaigning was long but it continued till the end with zeal...I am confident that BJP will win all 4 seats in Himachal Pradesh, we will win the by-elections… pic.twitter.com/oWTOBOdtef
— ANI (@ANI) June 1, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण में सुबह 11 बजे तक 26.30% प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. बिहार में 24.25 %, हिमाचल प्रदेश में 31.92%, झारखंड में 29.55%, ओडिशा में 22.64%, पंजाब में 23.91%, उत्तर प्रदेश में 28.02%, पश्चिम बंगाल में 28.10%, चंडीगढ़ में 25.03% मतदान हुआ.
बालासोर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रताप चंद्र सारंगी ने वोट डाला. कांग्रेस ने यहां से श्रीकांत जेना को मैदान में उतारा है जबकि बीजद के लेखाश्री सामंतसिंघर निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे उम्मीदवार हैं. वोट डालने के बाद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, 'मतदान प्रत्येक नागरिक का एक महत्वपूर्ण अधिकार, कर्तव्य और जिम्मेदारी है. ये क्षण मुझे खुशी देते हैं, लोगों को बाहर आना चाहिए और राष्ट्रहित में मतदान करना चाहिए.'
#WATCH | BJP candidate from Balasore Lok Sabha seat Pratap Chandra Sarangi casts his vote for #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Congress has fielded Srikant Jena whereas BJD's Lekhasri Samantsinghar is the other candidate from the constituency. pic.twitter.com/GKLt2lSa9P
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के मोहनपुरा गांव में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला.
#WATCH | Uttar Pradesh | Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha casts his vote for #LokSabhaElections2024 in Mohanpura village, Ghazipur. pic.twitter.com/LV5N4AoNjU
— ANI (@ANI) June 1, 2024
मंडी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने अपनी मां और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए वोट डालने से पहले रामपुर के शनि मंदिर में पूजा की. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, 'हमें मंडी के लोगों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. यह सिर्फ विक्रमादित्य सिंह की नहीं, बल्कि मंडी के 14 लाख लोगों की जीत होगी. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सामने आएं, बड़ी संख्या में उपस्थित हों और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.'
दिल्ली में आज इंडिया ब्लॉक की बैठक में पंजाब विधानसभा में एलओपी और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा शामिल होने पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमारे सर्वेक्षण के अनुसार, इंडिया अलायंस एनडीए से लगभग 50 सीटों से आगे है. उन्हें 235-245 सीटें मिलेंगी...यह बैठक तुरंत बुलाई गई ताकि कोई खरीद-फरोख्त न हो. हमें संदेह है कि वे किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. अगर आज बैठक बुलाई गई है, तो इसका मतलब है कि हमें बहुमत मिल रहा है.'
#WATCH | Gurdaspur, Punjab: On INDIA bloc meeting in Delhi today, LoP and Congress leader Partap Singh Bajwa says, "As per our survey, INDIA Alliance leads NDA by around 50 seats. They will get 235-245 seats...So, we have called this meeting immediately so that no horse trading… pic.twitter.com/wuUC8USBv3
— ANI (@ANI) June 1, 2024
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने सातवें चरण के लिए अपना वोट डालने के बाद मंडी में भाजपा कार्यालय में पूजा की.
#WATCH | Himachal Pradesh: BJP candidate from Mandi Lok Sabha seat Kangana Ranaut offers prayers at the BJP office in Mandi after casting her vote for the seventh phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/yT5dvppNuy
— ANI (@ANI) June 1, 2024
पंजाब में सुखबीर बादल ने अपने तीनों बच्चों और हरसिमरत बादल के साथ वोट डाला.
लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री, एआईसीसी महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट ने 14 राज्यों की 53 लोकसभा सीटों पर 101 जनसभाएं कीं. लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण होते ही देशभर में विभिन्न लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए सचिन पायलट की अत्यधिक मांग रही. पायलट ने राजस्थान और अपने प्रभार राज्य सहित विभिन्न राज्यों की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस व INDIA गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. सचिन पायलट ने बिना रुके एक दिन में 18 घंटे तक लगातार प्रचार किया. (इनपुट: शरत कुमार)
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 10.58%, चंडीगढ़ में 11.6%, हिमाचल प्रदेश में 14.35%, झारखंड में 12.15%, ओडिशा में 7.69%, पंजाब में 9.64%, यूपी में 12.94% और पश्चिम बंगाल में 12.64% वोटिंग हुई है.
पश्चिम बंगाल में जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भांगर के सतुलिया इलाके में टीएमसी पर आईएसएफ और सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगा है. टीएमसी समर्थकों पर बम से हमला करने का आरोप है. इस घटना में कथित तौर पर कई आईएसएफ कर्मी और समर्थक घायल हो गए. अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बूथ के सामने जमा भीड़ को पीछे हटाने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल ने मतदान के बाद कहा, 'मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें. मुझे उम्मीद है कि वह (अनुराग ठाकुर) पांचवीं बार भी जीतेंगे और हमीरपुर और देश के लोगों की सेवा करेंगे.'
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने मतदान के बाद कहा, 'मैंने अभी अपना वोट डाला है. मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि वे लोकतंत्र के त्योहार में भाग लें और अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें. हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी की लहर है.मुझे उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे आशीर्वाद देंगे और हमें राज्य की सभी 4 सीटें मिलेंगी...हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें 400 पार में योगदान देंगी.'
#WATCH | Himachal Pradesh: BJP candidate from Mandi Lok Sabha, Kangana Ranaut says "I have cast my vote right now. I want to appeal to the people to take part in the festival of democracy and exercise their right to vote. PM Modi's wave is there in Himachal Pradesh...I am hopeful… pic.twitter.com/aBv0zVNyFM
— ANI (@ANI) June 1, 2024
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है.
#WATCH | Himachal Pradesh: BJP candidate from Mandi Lok Sabha, Kangana Ranaut casts her vote at a polling station in Mandi, for the seventh phase of #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Congress has fielded Vikramaditya Singh from Mandi Lok Sabha seat. pic.twitter.com/6cggbpGYPV
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'लोकतंत्र के इस महापर्व में देश आज आखिरी चरण में मतदान करेगा. आप सभी से निवेदन है भारी संख्या में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. खुद भी वोट डालने जाएं और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी साथ लेकर जाएं. तानाशाही हारेगी, लोकतंत्र जीतेगा.'
केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर अपनी पत्नी शेफाली ठाकुर के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए वोट डालने के लिए अपने निवास स्थान से रवाना हुए. कांग्रेस ने हमीरपुर लोकसभा सीट से सतपाल सिंह रायजादा को मैदान में उतारा है.
#WATCH | Union Minister and BJP candidate from Hamirpur, Anurag Thakur along with his wife Shefali Thakur leave from their residence in Hamirpur to cast their votes for the seventh phase of #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Congress has fielded Satpal Singh Raizada from the Hamirpur LS… pic.twitter.com/fvspZ9xxqn
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ द्वारा कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदाताओं को कथित तौर पर टीएमसी समर्थकों ने धमकी दी है. इससे भीड़ उत्तेजित हो गई और ईवीएम को तालाब में फेंक दिया.
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: EVM and VVPAT machine were reportedly thrown in water by a mob at booth number 40, 41 in Kultai, South 24 Parganas, #WestBengal.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2024
(Source: Third Party)#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/saFiNcG3e4
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'प्यारे देशवासियों! आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है. मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं. आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से ‘अंतिम प्रहार’ जरूर कीजिए. 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने जा रहा है.'
प्यारे देशवासियों!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 1, 2024
आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है।
मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं।
आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर…
बेलगछिया में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद, भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, 'मैं भाजपा का कैडर हूं, मैंने अपना कर्तव्य निभाया है.'
#WATCH | Kolkata, West Bengal: After casting his vote at a polling booth in Belgachia, BJP leader Mithun Chakraborty says, "...I am a BJP cadre, I have done my duty..."#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/jn7DPXT8i4
— ANI (@ANI) June 1, 2024
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी और सारण लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य अपना वोट डालने के लिए पटना के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
#WATCH | Bihar: RJD chief Lalu Prasad Yadav, Rabri Devi and their daughter & party candidate from Saran Lok Sabha seat Rohini Acharya arrive at a polling booth in Patna to cast their vote.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/hG9qr2mcD3
— ANI (@ANI) June 1, 2024
बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने कहा, 'हम 2011 से मतदान नहीं कर पाए हैं, लेकिन आज हम पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं कि हम मतदान कर पाएंगे... हमारे साथ भगवान है... संदेशखाली के लोग एक साथ हैं, सिर्फ संदेशखाली ही नहीं बल्कि बशीरहाट का हर परिवार हमारा परिवार है और हम उनके साथ हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि वे भी हमारा साथ देंगे.'
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनौत ने वोट डालने के बाद कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है. दिवाली की तरह सभी लोग बड़े उत्साह के साथ आ रहे हैं और सभी लोग कमल का बटन दबाने वाले हैं...मैं अपील करता हूं सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वे बाहर आएं और भाजपा को वोट दें और पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करें ताकि हमारा देश विकास के पथ पर आगे बढ़ सके.'
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh: Amardeep Ranaut, father of BJP candidate from Mandi Kangana Ranaut, says, "It feels very good. Like Diwali, everyone is coming with great enthusiasm and all the people are going to press the Lotus button ...I appeal to all voters to come out and… pic.twitter.com/SP3TtXr50F
— ANI (@ANI) June 1, 2024
गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने पत्नी प्रीति संग वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि मैंने विकसित भारत, राम राज्य और भारत को विश्वगुरु बनाने में योगदान देने के लिए वोट किया है.
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर संसदीय सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रवि किशन वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे हैं. उन्हें वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते कतरा में खड़ा देखा जा सकता है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आखिरी चरण के मतदान के तहत गोरखपुर में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि ये लोकतंत्र का महापर्व है. आज आठ प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिनमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. मैं वोट डालने आए सभी लोगों का आभार जताता हूं. हमें देशभर से समर्थन मिल रहा है. पिछले ढाई महीने से जो देश के अंदर आमजन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विभिन्न दलों ने अपने-अपने मुद्दे रखे, अपनी सरकार के कामकाज को रखा. इसे लेकर मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है, मैं उनका आभार जताता हूं. मोदी सरकार एक बार फिर सरकार बनाएगी.
UP के मुख्यत्री योगी आदित्यनाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले वोटर्स से अपील की थी. उन्होंने कहा कि इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे. आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में वोट डाला है. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि सभी मतदाता भारी संख्या में अपने मतदान का उपयोग कर प्रजातंत्र को मजबूत बनाएं और भारत को 'समर्थ भारत, सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत' इस संकल्प को पूरा करने में योगदान दें.
आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने सुबह-सुबह मोहाली में वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद मतदाताओं से बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की. राघव चड्ढा ने वोट डालने के बाद कहा कि आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र यानी भारत का महापर्व है. आज लोकसभा चुनाव 2024 का आखिरी वोटिंग फेज है. आज आपका एक-एक वोट इस देश की दिशा और दशा तय करेगा.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से ऐतिहासिक मतदान का आग्रह करता हूं. यह अवसर है, युवाओं को नौकरी का लालच देकर उनकी जमीन हड़पने वाले और पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी भगाने के सिर्फ वादे करने वाले परिवारवादी जमघट के अभिशाप से बिहार को मुक्त करने का. देश और बिहार के विकास और समृद्धि के लिए एक दूरदर्शी और ईमानदार सरकार चुनने हेतु मतदान अवश्य करें.
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है. इस चुनाव में भी कई हाई प्रोफाइल नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है. इनमें हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, डायमंड हार्बर से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पाटलिपुत्र से लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से एक्ट्रेस कंगना रनौत चुनावी मैदान में हैं.
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत 57 सीटों पर 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें वाराणसी सीट भी शामिल है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय से होगा. अजय राय 2014 और 2019 में भी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ चुके हैं. दोनों ही बार अजय राय तीसरे नंबर पर रहे थे.
वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ बीएसपी से अतहर जमाल लारी, युग तुलसी पार्टी से कोलिसेट्टी शिव कुमार, अपना दल (कमेरावादी) से गगन प्रकाश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार तिवारी भी मैदान में हैं.
1. उत्तर प्रदेश (13 सीट): महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज.
2. पंजाब (13 सीट): गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, पटियाला और संगरूर.
3. पश्चिम बंगाल (9 सीट): दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर.
4. बिहार (8 सीट): नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम और जहानाबाद.
5. ओडिशा (6 सीट): मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर.
6. हिमाचल प्रदेश (4 सीट): कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला.
7. झारखंड (3 सीट): राजमहल, दुमका और गोड्डा.
8. चंडीगढ़ (1 सीट): चंडीगढ़
लोकसभा चुनाव के तहत अब तक छह चरणों में मतदान हो चुका है.
- पहला चरण (19 अप्रैल): 66.14%
- दूसरा चरण (26 अप्रैल): 66.71%
- तीसरा चरण (7 मई): 65.68%
- चौथा चरण (13 मई): 69.16%
- पांचवां चरण (20 मई): 62.2%
- छठा चरण (25 मई): 63.36%
19 अप्रैल से शुरू हुआ चुनावी समर आज खत्म हो जाएगा. अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. शनिवार को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. सातवें चरण में 10.06 करोड़ वोटर्स हैं. इनमें 5.24 करोड़ पुरुष और 4.82 करोड़ महिला मतदाता हैं. 3,574 ट्रांसजेंडर भी इस फेज में वोटर हैं.