समाजवादी पार्टी ने बदायूं लोकसभा सीट से शिवपाल यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. सोमवार को आदित्य यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान आदित्य के साथ उनके भाई पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, गुन्नौर विधानसभा सीट से विधायक राम खिलाड़ी सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष यादव मौजूद थे. वह पहली बार लोकसभा सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं.
बदायूं से समाजवादी के प्रत्याशी आदित्य यादव नामांकन करने कलेक्ट्रेट गए. बताया जा रहा है कि रविवार को ही शिवपाल यादव की जगह आदित्य यादव को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया. आदित्य नामांकन से पहले विधि विधान से पूजा पाठ करने मंदिरों में गए. सबसे पहले उन्होंने बिरुआबाड़ी मंदिर पर शिवजी की आराधना की. इसके बाद नगला मंदिर पर माता के दरबार में माता टेका. इसके बाद आदित्य यादव छोटे सरकार की दरगाह पर चादर पोश कर अपनी जीत की दुआ मांगी.
आदित्य यादव बदायूं लोकसभा सीट से नामांकन
बता दें, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का टिकट काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव को बदायूं लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था. पिछले लगभग 15 दिनों से लगातार यह चर्चा चल रही थी कि इस सीट पर शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य यादव चुनाव लड़ेंगे. शिवपाल सिंह यादव ने भी कई बार मंच से इस बात की घोषणा की थी कि अब युवा ही पार्टी को आगे बढ़ाएंगे. इसलिए आदित्य यादव के ही नाम का समर्थन किया जा रहा था.
चाचा धर्मेंद्र यादव के साथ पहुंचकर आदित्य ने कराया नामांकन
रविवार देर शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने एक संशोधित लिस्ट जारी की थी. जिसमें बदायूं लोकसभा सीट से शिवपाल सिंह की जगह आदित्य यादव को प्रत्याशी बनाया गया था. सोमवार को आदित्य यादव ने नामांकन पत्र दाखिल कर सभी अटकलें को विराम दे दिया. नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक कलेक्ट्रेट के बाहर रहे. असमोली की सपा विधायक पिंकी यादव, विधायक बृजेश यादव, पूर्व राज्यमंत्री प्रदीप यादव गुड्डू, पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह, हाजी रईस की भी भागीदारी रही.