लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की रणनीति तय हो गई है. एक वॉर रूम स्थापित किए जाने की योजना बनाई गई है, जहां गठबंधन के नेता बैठकर रणनीतियों को धरातल पर लागू कराएंगे. लोकसभा चुनाव में दोनों के पार्टी ऑफिस में बने वार रूम में एक दूसरे के नेता बैठकर चुनाव जिताने में मदद करेंगे.
पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान दोनों दलों ने अपने नेताओं को कमर कस लेने को कहा है. पांच-पांच अतिरिक्त नेताओं को वॉर रूम में रखा जाएगा, जो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धरातल पर अपनी नीतियों के प्रचार के लिए काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चनाव की तैयारियों में जुटी सपा, बांदा में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने पहुंचेंगे अखिलेश यादव
दोनों दलों ने स्थापित किए वॉर रूम
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है, जो इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. दोनों दलों ने अपने-अपने पार्टी कार्यालय में वॉर रूम बनाए हैं. इस दौरान यह भी करार हुआ है कि दोनों दलों के नेता एक-दूसरे के पार्टी कार्यालय में जा सकेंगे. इनके अलावा दो-दो नेता स्थायी रूप से वॉर रूम में ही बैठेंगे.
समाजवादी पार्टी ने अपने नेताओं की सूची कांग्रेस को सौंप दी है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अपने नेताओं की एक लिस्ट समाजवादी पार्टी को सौंपी है. दोनों दलों ने यह भी करार किया है कि राज्य स्तर पर दोनों पार्टियों की तरफ से पांच-पांच नेता नियुक्त किए जाएंगे, जो पूरे चुनावी अभियान पर नजर रखेंगे. वे को-ऑर्डिनेटर की भूमिका में वॉर रूम में अपना योगदान देंगे.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में दरभंगा पुलिस... पिस्टल, कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का शेड्यूल
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां और लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को भी यूपी के कुछ जिलों में वोटिंग होगी.