scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: BSP जॉइन कर सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, आखिरी चरण के चुनाव से पहले हो सकता है गठबंधन

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 मई 2024, 11:19 PM IST

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार तेज कर दिया है. इस बीच खबर आ रही है कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी के संपर्क में हैं.

PM Modi PM Modi

लोकसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद राजनीतिक पार्टियों की निगाहें अब तीसरे फेज की वोटिंग पर है. तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर वोटिंग होनी है. तीसरे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार तेज कर दिया है. इस बीच खबर आ रही है कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी के संपर्क में हैं. सूत्रों के मुताबिक, स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा का दामन थाम सकते हैं. वे खुद भी बसपा के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. उधर, बीएसपी अपने पुराने नेताओं की वापसी को लेकर काफी सॉफ्ट कॉर्नर रख रही है. सूत्रों के मुताबिक, आखिरी चरण के चुनाव से पहले राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का बीएसपी के साथ गठबंधन हो सकता है.
 

11:18 PM (10 महीने पहले)

PM मोदी कानपुर में की रैली

Posted by :- Nitesh Tiwari

PM मोदी ने शनिवार को कानपुर में रैली की. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता का ये उत्साह भाजपा-एनडीए सरकार के विकास पर विश्वास की एक सशक्त अभिव्यक्ति है. पीएम ने कहा कि रोड शो में दिखा परिवारजनों का अभूतपूर्व जोश और अपार स्नेह है.

9:12 PM (10 महीने पहले)

पाटलिपुत्र से मीसा भारती के खिलाफ ओवैसी ने फारूक रजा को बनाया उम्मीदवार

Posted by :- Nitesh Tiwari

पाटलिपुत्र लोक सभा सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने फारूक रजा को उम्मीदवार बनाया. फारूक रजा को पार्टी का सिंबल मिल गया है. पाटलिपुत्र सीट पर बीजेपी से रामकृपाल यादव चुनाव लड़ रहे हैं.

8:20 PM (10 महीने पहले)

BSP जॉइन कर सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

Posted by :- Nitesh Tiwari

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी के संपर्क में हैं. सूत्रों के मुताबिक, स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा का दामन थाम सकते हैं. वे खुद भी बसपा के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. उधर, बीएसपी अपने पुराने नेताओं की वापसी को लेकर काफी सॉफ्ट कॉर्नर रख रही है. सूत्रों के मुताबिक, आखिरी चरण के चुनाव से पहले राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का बीएसपी के साथ गठबंधन हो सकता है.

5:42 PM (10 महीने पहले)

अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए

Posted by :- Nitesh Tiwari

अमित शाह ने कहा कि 2024 के चुनाव में जनता के सामने दो विकल्प हैं. एक ओर चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल गांधी जी हैं. दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर पैदा हुए मोदी जी हैं. एक ओर गर्मी में बैंकॉक और थाईलैंड जाने वाले राहुल बाबा हैं. दूसरी ओर 23 साल से एक भी छुट्टी लिए बिना देश सेवा करने वाले मोदी जी हैं. एक ओर SC-ST-OBC के आरक्षण को धर्म के आधार पर मुस्लिमों को देने वाली कांग्रेस है. दूसरी ओर SC-ST-OBC के आरक्षण को बचाने वाली भाजपा है.
 

Advertisement
4:00 PM (10 महीने पहले)

दरभंगा में PM मोदी की रैली, राम मंदिर निर्माण की शुभकामनाएं दीं

Posted by :- Nitesh Tiwari

दरभंगा में एक रैली में पीएम मोदी ने मिथिला की धरती को पुण्यभूमि बताया. पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे लगाए. पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 500 साल का इंतजार अब खत्म हुआ.

3:55 PM (10 महीने पहले)

जेपी अग्रवाल ने चांदनी चौक लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

Posted by :- Nitesh Tiwari

आज INDIA ब्लॉक से चांदनी चौक लोकसभा से प्रत्याशी जेपी अग्रवाल ने डीसी ऑफिस अलीपुर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अग्रवाल के समर्थन में सैकड़ों कांग्रेस और आप कार्यकर्ता एकत्र हुए.

2:40 PM (10 महीने पहले)

कांग्रेस में शामिल हुईं BSP की पूर्व विधायक मीता गौतम

Posted by :- Nitin

लोकसभा चुनाव में नेताओं के पाला बदलने का दौर जारी है. अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुर्शी विधानसभा क्षेत्र से बसपा की पूर्व विधायक मीता गौतम अपने कई समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गई. कांग्रेस में मीता की एंट्री के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने अहम भूमिका निभाई है.
 

1:46 PM (10 महीने पहले)

कांग्रेस राज में सड़ता था राशन, झारखंड में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

Posted by :- Nitin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में राशन सड़ता रहता था. आदिवासी क्षेत्रों के बच्चे भूख से मरते रहते थे... और कांग्रेस अनाज गोदामों पर ताला लगाकर बैठ जाती थी. आप मोदी को लेकर आए, मोदी ने सारे अनाज गोदामों के ताले खुलवा दिए. आज देश में मुफ्त राशन की योजना चल रही है.

1:40 PM (10 महीने पहले)

गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Posted by :- Nitin

गुजरात के छोटा उदयपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. उनके नेता राहुल गांधी हैं. वह अमेठी से हारने के बाद वायनाड चले गए. अब वह डरकर रायबरेली भाग गए हैं. वायनाड में हार... लेकिन राहुल गांधी, समस्या सीट की नहीं है. समस्या आपके अंदर है... आप बड़े अंतर से रायबरेली हारने जा रहे हैं'

Advertisement
1:34 PM (10 महीने पहले)

बहुत मेहनत के बाद हम आतंकवादियों के स्लीपर सेल को तोड़ पाएं हैं: PM नरेंद्र मोदी

Posted by :- Nitin

पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड के लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, बहुत मेहनत के बाद आतंकवादियों के स्लीपर सेल को हम तोड़ पाए हैं, लेकिन झारखंड में जो किया जा रहा है, वो खतरनाक है. यहां घुसपैठियों को बढ़ावा देने का और आदिवासी परिवारों को जमीन हड़पने का खेल हो रहा है. संथाल में PFI जैसे प्रतिबंधित संघठन कैसे अपना रैकेट चला रहे हैं? कैसे आदिवासियों के साथ ठगी कर रहे हैं? कैसे आदिवासी बेटियों के साथ अत्याचार कर रहे हैं? आदिवासी बेटियों को विशेष तौर पर टारगेट किया जा रहा है.
 

1:14 PM (10 महीने पहले)

भ्रष्टाचारियों पर चलेगा कानून का डंडा: PM नरेंद्र मोदी

Posted by :- Nitin

PM नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसने झारखंड को लूटा, उस पर कानून के तहत कार्रवाई हो रही है. मोदी का एक ही संकल्प है- भ्रष्टाचार हटाओ, ये INDI अलायंस वाले कहते हैं, भ्रष्टाचारी बचाओ. मैं आपको गारंटी देता हूं. आने वाले 5 साल में ऐसे सभी भ्रष्टाचारियों पर कानून का डंडा जरूर चलेगा.

1:07 PM (10 महीने पहले)

पीएम मोदी ने JMM सरकार पर साधा निशाना

Posted by :- Nitin

पीएम ने झारखंड की सत्ता पर काबिज जेएमएम सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, जहां सरकार भ्रष्ट हों, वहां बजट कितना भी हो, विकास संभव नहीं है. झारखंड इसी स्थिति से गुजर रहा है. इस राज्य में ऐसा कोई पेपर नहीं जो लीक नहीं होता है. मोदी ने इस पेपर लीक माफिया के विरुद्ध भी एक कड़ा कानून बना दिया है.

1:04 PM (10 महीने पहले)

कांग्रेस के पाप की लिस्ट बनाएं तो कई दिन निकल जाएं, बोले PM मोदी

Posted by :- Nitin

कांग्रेस के पाप की लिस्ट बनाएं, तो कई दिन निकल जाएं. ये कांग्रेस ही है, जिसने लोहरदगा, खूंटी और गुमला जैसे जिलों को बदहाल कहकर छोड़ दिया था. ये ज्यादातर मेरे आदिवासी जिले हैं. यहां बिजली, सड़क, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसा कोई भी काम ठीक से नहीं हुआ था. आपने मोदी को वोट दिया, मोदी ने इन जिलों के विकास को अपना मिशन बनाया. मैंने इन्हें पिछड़े नहीं, बल्कि आकांक्षी जिले घोषित किया.

12:56 PM (10 महीने पहले)

मैंने इंटरनेट को गरीबों के घर पहुंचा दिया, लोहरदगा में बोले पीएम मोदी

Posted by :- Nitin

PM नरेंद्र मोदी ने लोहरदगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसे उनके गांव जाकर उस मिट्टी को नमन करने का सौभाग्य मिला है. मैंने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया, तो कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले कहने लगे कि झाडू लगाने और शौचालय बनाने से क्या होगा? आज गांव-गांव देखिए, हालात बदले हैं. मैंने जब मोबाइल का डेटा सस्ता किया, गांव-गांव में कॉमन सर्विस सेंटर खोले और हर गांव तक इंटरनेट पहुंचाने की ठानी, तो ये झामुमो वाले और कांग्रेस वाले कहते थे कि गांव वालों को इसका क्या फायदा? आज मेरे गांव का युवा सोशल मीडिया का हीरो है. कांग्रेस वालों ने इंटरनेट को अमीरों की चीज बना दिया था. मैंने इंटरनेट को गरीबों के घर पहुंचा दिया है.

Advertisement
12:52 PM (10 महीने पहले)

लोहरदगा में पीएम का संबोधन शुरू

Posted by :- Nitin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. पिछले वर्ष उनके जन्मदिवस पर मुझे उनके गांव जाने का सौभाग्य मिला था और मुझे वहां की मिट्टी माथे पर लगाने का गौरव प्राप्त हुआ था. मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसे उनके गांव जाकर उस मिट्टी को नमन करने का सौभाग्य मिला है.'
 

11:50 AM (10 महीने पहले)

PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक पर साधा निशाना

Posted by :- Nitin

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन ने एक और खतरनाक बात कही है. ये लोग अब SC-ST-OBC का आरक्षण छीन लेना चाहते हैं. जब हमारा संविधान बन रहा था, तभी संविधान निर्माताओं ने मिलकर तय किया था कि भारत में कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा, लेकिन अब कांग्रेस-JMM और RJD सब मिलकर आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों के आरक्षण में डाका डालकर उसे धर्म के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते हैं. कांग्रेस ये ऐलान कर रही है, लेकिन JMM और RJD इस पर चुप हैं और इसे अपनी मौन सहमति दे रहे हैं.

11:46 AM (10 महीने पहले)

मैं संविधान से कोई छेड़छाड़ नहीं करने दूंगा, झारखंड में बोले पीएम मोदी

Posted by :- Nitin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पलामू में कहा, 'मेरे आदिवासी, दलित और पिछड़े भाई-बहन लिख कर रख लें कि जब तक मोदी जिंदा है, तब तक दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण में से रत्तीभर भी मैं धर्म के आधार पर उनके वोटबैंक को नहीं देने दूंगा. मैं संविधान से कोई भी छेड़छाड़ नहीं करने दूंगा'.
 

11:43 AM (10 महीने पहले)

'लाभार्थियों से मिलता हूं तो आ जाते हैं खुशी के आंसू'

Posted by :- Nitin

पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तो गरीबी का जीवन जीकर आया हूं. इसलिए 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणा, मेरे जीवन के अनुभव ही हैं. जब आज लाभार्थियों से मिलता हूं तो खुशी के मारे आंसू आ ही जाते हैं. इन आंसुओं वही समझ सकता है, जिसने गरीबी देखी हो, जिसने कष्ट में जीवन गुजारा हो.

11:39 AM (10 महीने पहले)

मिशन के लिए पैदा हुआ है मोदी: PM नरेंद्र मोदी

Posted by :- Nitin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज भी पद, प्रतिष्ठा, सुख-समृद्धि से दूर आज भी वैसा ही हूं, जैसा आपने मुझे यहां भेजा था. मोदी मौज नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ.  है।

Advertisement
11:33 AM (10 महीने पहले)

दुनिया में बज रहा है भारत का डंका, पलामू में बोले पीएम मोदी

Posted by :- Nitin

प्रधानमंत्री ने पलामू में अपने संबोधन में कहा कि आपके इस एक वोट की ताकत से आज भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है. 500 साल से हमारी कितनी ही पीढियां संघर्ष करती रही, इंतजार करती रही, लाखों लोग शहीद हुए, 500 साल लंबा संघर्ष चला. शायद इतिहास में इतना लंबा संघर्ष कहीं नहीं हुआ, जो अयोध्या में हुआ.
 

11:31 AM (10 महीने पहले)

आपके एक वोट ने J&K में धारा 370 की दीवार को गिरा दिया: PM मोदी

Posted by :- Nitin

झारखंड के पलामू में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके एक वोट की ताकत से जम्मू कश्मीर में धारा 370 की दीवार को जमीन में गाड़ दिया गया. हमारे झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और आंध्र प्रदेश में, पशुपति से लेकर तिरुपति तक नक्सलवाद, आतंकवाद फैला कर यहां की धरती को लहूलुहान कर देता था. आपके एक वोट ने कितनी ही माताओं की आस पूरी की और इस धरती को नक्सलवादी आतंकवाद से मुक्ति दिला दी.

 

10:13 AM (10 महीने पहले)

रायबरेली में BJP का बढ़ता वोट प्रतिशत राहुल गांधी के लिए बनेगा चुनौती? जानें क्या है 17 फीसदी का फैक्टर

Posted by :- Nitin

उत्तर प्रदेश में साल 2012 में विधानसभा चुनाव का प्रचार चल रहा था, राहुल गांधी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे थे, सवाल हुआ कि कांग्रेस क्या वापसी कर पाएगी? इस पर राहुल गांधी एकदम कुर्सी से खड़े हुए और कहा कि कांग्रेस ऐसे खड़ी हो जाएगी, जैसे मैं उठा हूं. इस बात को 12 साल बीत गए, कांग्रेस ना यूपी के चुनाव में ठ पाई. ना लोकसभा चुनाव में. 2004 में अमेठी से राहुल गांधी ने राजनीति शुरू की, लेकिन 5 साल पहले यानी 2019 में अमेठी ने राहुल की झोली में जीत नहीं डाली. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

9:29 AM (10 महीने पहले)

गोकशी तो दूर UP में ऐसा सोचने वालों के लिए जहन्नुम के रास्ते खुल जाएंगे: CM योगी

Posted by :- Nitin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बदायूं के बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन में बबराला और आंवला उम्मीदवार धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में फरीदपुर में चुनावी जनसभाएं कीं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा अल्पसंख्यकों को गोकशी की छूट देना चाहते हैं.कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि वह सत्ता में आने पर अल्पसंख्यकों को खाने-पीने की स्वतंत्रता देगी. कांग्रेस की ओर से किए गए इस वादे से गोकशी की घटनाएं बढ़ेंगी लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

9:04 AM (10 महीने पहले)

भैंस पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार

Posted by :- Nitin

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. उम्मीदवार अनोखे तरीके से नामांकन दाखिल कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब तक किसी को बैलगाड़ी तो किसी को ऊंट पर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाते हुए देखा जा चुका है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक उम्मीदवार भैंस की सवारी कर नॉमिनेशन फाइल करने पहुंचा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
8:46 AM (10 महीने पहले)

दादा फिरोज से पोते राहुल तक: रायबरेली की सियासी जमीन पर खूब फली-फूली है कांग्रेस!

Posted by :- Nitin

उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Rae Bareli) से राहुल गांधी के नामांकन से इस VVIP सीट की फिर से चर्चा शुरू हो गई है. इस लोकसभा में पहली बार राहुल के दादा फिररोज गांधी ने चुनाव लड़ा था. फिरोज ने आजादी के बाद पहले दो चुनावों में इस सीट पर कब्जा किया था. फिरोज गांधी ने निर्वाचन क्षेत्र में जो मजबूत नींव रखी, उसे बाद में उनकी पत्नी और पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने इसे मजबूत किया. इंदिरा ने 1967, 1971 और 1980 में रायबरेली से फतह हासिल की. इसके बाद गांधी परिवार के दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने भी इस सीट से जीत हासिल की. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.... 

8:38 AM (10 महीने पहले)

वो छोटे प्रदेशों को नहीं देते महत्व, गोवा में बोले अमित शाह

Posted by :- Nitin

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गोवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकली थी, लेकिन वो गोवा नहीं आए. क्योंकि वो छोटे प्रदेशों को महत्व नहीं देते. चुनाव के बाद कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकालनी पड़ेगी, क्योंकि कांग्रेस दिखाई नहीं देगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लगता है कि राहुल गांधी पर हार का ठिकरा फूटेगा, लेकिन खड़गे भाई-बहन को कुछ नहीं होगा. आपकी ही बलि चढ़ेगी.   

7:48 AM (10 महीने पहले)

गुजरात, दमन और दीव में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

Posted by :- Nitin

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के छोटा उदयपुर और वांसदा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर साढ़े तीन बजे दमन और दीव में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

7:39 AM (10 महीने पहले)

झारखंड और बिहार में 3 चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Nitin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के पलामू, लोहरदगा और बिहार के दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम उत्तर प्रदेश के कानपुर में शाम को रोड शो करेंगे.

Advertisement
Advertisement