लोकसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद राजनीतिक पार्टियों की निगाहें अब तीसरे फेज की वोटिंग पर है. तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर वोटिंग होनी है. तीसरे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार तेज कर दिया है. इस बीच खबर आ रही है कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी के संपर्क में हैं. सूत्रों के मुताबिक, स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा का दामन थाम सकते हैं. वे खुद भी बसपा के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. उधर, बीएसपी अपने पुराने नेताओं की वापसी को लेकर काफी सॉफ्ट कॉर्नर रख रही है. सूत्रों के मुताबिक, आखिरी चरण के चुनाव से पहले राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का बीएसपी के साथ गठबंधन हो सकता है.
PM मोदी ने शनिवार को कानपुर में रैली की. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता का ये उत्साह भाजपा-एनडीए सरकार के विकास पर विश्वास की एक सशक्त अभिव्यक्ति है. पीएम ने कहा कि रोड शो में दिखा परिवारजनों का अभूतपूर्व जोश और अपार स्नेह है.
पाटलिपुत्र लोक सभा सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने फारूक रजा को उम्मीदवार बनाया. फारूक रजा को पार्टी का सिंबल मिल गया है. पाटलिपुत्र सीट पर बीजेपी से रामकृपाल यादव चुनाव लड़ रहे हैं.
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी के संपर्क में हैं. सूत्रों के मुताबिक, स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा का दामन थाम सकते हैं. वे खुद भी बसपा के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. उधर, बीएसपी अपने पुराने नेताओं की वापसी को लेकर काफी सॉफ्ट कॉर्नर रख रही है. सूत्रों के मुताबिक, आखिरी चरण के चुनाव से पहले राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का बीएसपी के साथ गठबंधन हो सकता है.
अमित शाह ने कहा कि 2024 के चुनाव में जनता के सामने दो विकल्प हैं. एक ओर चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल गांधी जी हैं. दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर पैदा हुए मोदी जी हैं. एक ओर गर्मी में बैंकॉक और थाईलैंड जाने वाले राहुल बाबा हैं. दूसरी ओर 23 साल से एक भी छुट्टी लिए बिना देश सेवा करने वाले मोदी जी हैं. एक ओर SC-ST-OBC के आरक्षण को धर्म के आधार पर मुस्लिमों को देने वाली कांग्रेस है. दूसरी ओर SC-ST-OBC के आरक्षण को बचाने वाली भाजपा है.
दरभंगा में एक रैली में पीएम मोदी ने मिथिला की धरती को पुण्यभूमि बताया. पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे लगाए. पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 500 साल का इंतजार अब खत्म हुआ.
आज INDIA ब्लॉक से चांदनी चौक लोकसभा से प्रत्याशी जेपी अग्रवाल ने डीसी ऑफिस अलीपुर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अग्रवाल के समर्थन में सैकड़ों कांग्रेस और आप कार्यकर्ता एकत्र हुए.
लोकसभा चुनाव में नेताओं के पाला बदलने का दौर जारी है. अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुर्शी विधानसभा क्षेत्र से बसपा की पूर्व विधायक मीता गौतम अपने कई समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गई. कांग्रेस में मीता की एंट्री के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने अहम भूमिका निभाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में राशन सड़ता रहता था. आदिवासी क्षेत्रों के बच्चे भूख से मरते रहते थे... और कांग्रेस अनाज गोदामों पर ताला लगाकर बैठ जाती थी. आप मोदी को लेकर आए, मोदी ने सारे अनाज गोदामों के ताले खुलवा दिए. आज देश में मुफ्त राशन की योजना चल रही है.
गुजरात के छोटा उदयपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. उनके नेता राहुल गांधी हैं. वह अमेठी से हारने के बाद वायनाड चले गए. अब वह डरकर रायबरेली भाग गए हैं. वायनाड में हार... लेकिन राहुल गांधी, समस्या सीट की नहीं है. समस्या आपके अंदर है... आप बड़े अंतर से रायबरेली हारने जा रहे हैं'
पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड के लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, बहुत मेहनत के बाद आतंकवादियों के स्लीपर सेल को हम तोड़ पाए हैं, लेकिन झारखंड में जो किया जा रहा है, वो खतरनाक है. यहां घुसपैठियों को बढ़ावा देने का और आदिवासी परिवारों को जमीन हड़पने का खेल हो रहा है. संथाल में PFI जैसे प्रतिबंधित संघठन कैसे अपना रैकेट चला रहे हैं? कैसे आदिवासियों के साथ ठगी कर रहे हैं? कैसे आदिवासी बेटियों के साथ अत्याचार कर रहे हैं? आदिवासी बेटियों को विशेष तौर पर टारगेट किया जा रहा है.
PM नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसने झारखंड को लूटा, उस पर कानून के तहत कार्रवाई हो रही है. मोदी का एक ही संकल्प है- भ्रष्टाचार हटाओ, ये INDI अलायंस वाले कहते हैं, भ्रष्टाचारी बचाओ. मैं आपको गारंटी देता हूं. आने वाले 5 साल में ऐसे सभी भ्रष्टाचारियों पर कानून का डंडा जरूर चलेगा.
पीएम ने झारखंड की सत्ता पर काबिज जेएमएम सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, जहां सरकार भ्रष्ट हों, वहां बजट कितना भी हो, विकास संभव नहीं है. झारखंड इसी स्थिति से गुजर रहा है. इस राज्य में ऐसा कोई पेपर नहीं जो लीक नहीं होता है. मोदी ने इस पेपर लीक माफिया के विरुद्ध भी एक कड़ा कानून बना दिया है.
कांग्रेस के पाप की लिस्ट बनाएं, तो कई दिन निकल जाएं. ये कांग्रेस ही है, जिसने लोहरदगा, खूंटी और गुमला जैसे जिलों को बदहाल कहकर छोड़ दिया था. ये ज्यादातर मेरे आदिवासी जिले हैं. यहां बिजली, सड़क, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसा कोई भी काम ठीक से नहीं हुआ था. आपने मोदी को वोट दिया, मोदी ने इन जिलों के विकास को अपना मिशन बनाया. मैंने इन्हें पिछड़े नहीं, बल्कि आकांक्षी जिले घोषित किया.
PM नरेंद्र मोदी ने लोहरदगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसे उनके गांव जाकर उस मिट्टी को नमन करने का सौभाग्य मिला है. मैंने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया, तो कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले कहने लगे कि झाडू लगाने और शौचालय बनाने से क्या होगा? आज गांव-गांव देखिए, हालात बदले हैं. मैंने जब मोबाइल का डेटा सस्ता किया, गांव-गांव में कॉमन सर्विस सेंटर खोले और हर गांव तक इंटरनेट पहुंचाने की ठानी, तो ये झामुमो वाले और कांग्रेस वाले कहते थे कि गांव वालों को इसका क्या फायदा? आज मेरे गांव का युवा सोशल मीडिया का हीरो है. कांग्रेस वालों ने इंटरनेट को अमीरों की चीज बना दिया था. मैंने इंटरनेट को गरीबों के घर पहुंचा दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. पिछले वर्ष उनके जन्मदिवस पर मुझे उनके गांव जाने का सौभाग्य मिला था और मुझे वहां की मिट्टी माथे पर लगाने का गौरव प्राप्त हुआ था. मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसे उनके गांव जाकर उस मिट्टी को नमन करने का सौभाग्य मिला है.'
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन ने एक और खतरनाक बात कही है. ये लोग अब SC-ST-OBC का आरक्षण छीन लेना चाहते हैं. जब हमारा संविधान बन रहा था, तभी संविधान निर्माताओं ने मिलकर तय किया था कि भारत में कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा, लेकिन अब कांग्रेस-JMM और RJD सब मिलकर आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों के आरक्षण में डाका डालकर उसे धर्म के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते हैं. कांग्रेस ये ऐलान कर रही है, लेकिन JMM और RJD इस पर चुप हैं और इसे अपनी मौन सहमति दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पलामू में कहा, 'मेरे आदिवासी, दलित और पिछड़े भाई-बहन लिख कर रख लें कि जब तक मोदी जिंदा है, तब तक दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण में से रत्तीभर भी मैं धर्म के आधार पर उनके वोटबैंक को नहीं देने दूंगा. मैं संविधान से कोई भी छेड़छाड़ नहीं करने दूंगा'.
पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तो गरीबी का जीवन जीकर आया हूं. इसलिए 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणा, मेरे जीवन के अनुभव ही हैं. जब आज लाभार्थियों से मिलता हूं तो खुशी के मारे आंसू आ ही जाते हैं. इन आंसुओं वही समझ सकता है, जिसने गरीबी देखी हो, जिसने कष्ट में जीवन गुजारा हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलामू में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज भी पद, प्रतिष्ठा, सुख-समृद्धि से दूर आज भी वैसा ही हूं, जैसा आपने मुझे यहां भेजा था. मोदी मौज नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ. है।
प्रधानमंत्री ने पलामू में अपने संबोधन में कहा कि आपके इस एक वोट की ताकत से आज भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है. 500 साल से हमारी कितनी ही पीढियां संघर्ष करती रही, इंतजार करती रही, लाखों लोग शहीद हुए, 500 साल लंबा संघर्ष चला. शायद इतिहास में इतना लंबा संघर्ष कहीं नहीं हुआ, जो अयोध्या में हुआ.
झारखंड के पलामू में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके एक वोट की ताकत से जम्मू कश्मीर में धारा 370 की दीवार को जमीन में गाड़ दिया गया. हमारे झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और आंध्र प्रदेश में, पशुपति से लेकर तिरुपति तक नक्सलवाद, आतंकवाद फैला कर यहां की धरती को लहूलुहान कर देता था. आपके एक वोट ने कितनी ही माताओं की आस पूरी की और इस धरती को नक्सलवादी आतंकवाद से मुक्ति दिला दी.
उत्तर प्रदेश में साल 2012 में विधानसभा चुनाव का प्रचार चल रहा था, राहुल गांधी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे थे, सवाल हुआ कि कांग्रेस क्या वापसी कर पाएगी? इस पर राहुल गांधी एकदम कुर्सी से खड़े हुए और कहा कि कांग्रेस ऐसे खड़ी हो जाएगी, जैसे मैं उठा हूं. इस बात को 12 साल बीत गए, कांग्रेस ना यूपी के चुनाव में ठ पाई. ना लोकसभा चुनाव में. 2004 में अमेठी से राहुल गांधी ने राजनीति शुरू की, लेकिन 5 साल पहले यानी 2019 में अमेठी ने राहुल की झोली में जीत नहीं डाली. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बदायूं के बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन में बबराला और आंवला उम्मीदवार धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में फरीदपुर में चुनावी जनसभाएं कीं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा अल्पसंख्यकों को गोकशी की छूट देना चाहते हैं.कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि वह सत्ता में आने पर अल्पसंख्यकों को खाने-पीने की स्वतंत्रता देगी. कांग्रेस की ओर से किए गए इस वादे से गोकशी की घटनाएं बढ़ेंगी लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. उम्मीदवार अनोखे तरीके से नामांकन दाखिल कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब तक किसी को बैलगाड़ी तो किसी को ऊंट पर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाते हुए देखा जा चुका है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक उम्मीदवार भैंस की सवारी कर नॉमिनेशन फाइल करने पहुंचा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Rae Bareli) से राहुल गांधी के नामांकन से इस VVIP सीट की फिर से चर्चा शुरू हो गई है. इस लोकसभा में पहली बार राहुल के दादा फिररोज गांधी ने चुनाव लड़ा था. फिरोज ने आजादी के बाद पहले दो चुनावों में इस सीट पर कब्जा किया था. फिरोज गांधी ने निर्वाचन क्षेत्र में जो मजबूत नींव रखी, उसे बाद में उनकी पत्नी और पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने इसे मजबूत किया. इंदिरा ने 1967, 1971 और 1980 में रायबरेली से फतह हासिल की. इसके बाद गांधी परिवार के दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने भी इस सीट से जीत हासिल की. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....
गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गोवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकली थी, लेकिन वो गोवा नहीं आए. क्योंकि वो छोटे प्रदेशों को महत्व नहीं देते. चुनाव के बाद कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकालनी पड़ेगी, क्योंकि कांग्रेस दिखाई नहीं देगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लगता है कि राहुल गांधी पर हार का ठिकरा फूटेगा, लेकिन खड़गे भाई-बहन को कुछ नहीं होगा. आपकी ही बलि चढ़ेगी.
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के छोटा उदयपुर और वांसदा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर साढ़े तीन बजे दमन और दीव में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के पलामू, लोहरदगा और बिहार के दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम उत्तर प्रदेश के कानपुर में शाम को रोड शो करेंगे.