देश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण के मतदान हो चुके हैं. शुक्रवार को दूसरे चरण की 88 सीटों पर करीब 60 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, पहले चरण की बात की जाए तो इसमें 102 सीटों पर मतदान हुआ था. अब 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों के लिए तीसरे चरण का चुनाव होना है.
इन 95 लोकसभा सीटों में कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए. चुनाव अधिकारियों ने इनमें से 1563 आवेदनों को वैध माना है. नामांकन वापस लेने की तारीख निकलने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1351 है.
सपा के दिग्गज नेता रहे शफीकुर्रहमान बर्क की मौत के बाद उनके पोते जियाउर्रहमान संभल से चुनावी मैदान में हैं. उनके प्रचार के लिए पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि ये चुनाव श्रद्धांजलि का चुनाव है. जिंदादिल यादों का भी चुनाव है.
कांग्रेस नेता और दिल्ली के पूर्व पार्टी अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के घर के सामने जोरदार हंगामा शुरू हो गया है. यहां पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने हंगामा किया है. आसिफ मोहम्मद खान का आरोप है कि लवली बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि सुभाष चोपड़ा इसे लेकर पिछले कई दिनों से लगातार रामवीर सिंह बिधूड़ी के फार्म हाउस पर बैठक कर रहे थे. बताया जा रहा है कि अरविंदर सिंह लवली के समर्थकों ने आसिफ मोहम्मद खान के साथ धक्का-मुक्की की है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल को अरविंदर सिंह लवली से बात करने और दिल्ली कांग्रेस संकट को हल करने का रास्ता खोजने का निर्देश दिया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली से INDIA ब्लॉक के तहत कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार का विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्हैया के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए स्थानीय उम्मीदवार की मांग की है. बता दें कि उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कन्हैया कुमार का आज पहला चुनावी कार्यक्रम है. बाबरपुर इलाके में आज चुनावी कार्यालय की शुरुआत और कार्यकर्ताओं से संवाद होना है. आज ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दिया है और इस्तीफा के पीछे कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी को भी एक कारण बताया गया है. कन्हैया के चुनावी कार्यालय में इंडिया गठबंधन के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर पर राहुल गांधी और केजरीवाल की तस्वीर है. पहले चुनावी कार्यक्रम में कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी पहुंचे हैं. चुनावी कार्यक्रमों से उतरने के पहले कन्हैया कुमार ने दिल्ली में गठबंधन के साथ आम आदमी पार्टी के कई नेताओं से भी संपर्क किया था. त्रिलोकपुरी में आम आदमी पार्टी के रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर समर्थन किया था.
प्रधानमंत्री ने कहा,'कांग्रेस के शहजादे का बयान ध्रुवीकरण और तुष्टिकरण की राजनीति है. आज भी उनका योगदान और देशभक्ति हमें प्रभावित करती है. क्या शहजादे, मैसूर महाराज के योगदान को जानते हैं. कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण को प्राथमिकता देती है, उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जान का कोई मूल्य नहीं है. उन्हें केवल अपने वोट बैंक की चिंता है. जब बेंगलुरु के एक कैफे में बम विस्फोट हुआ तो कांग्रेस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था.'
पीएम मोदी ने कहा,'भारत जब आगे बढ़ता है, जब मजबूत होता है तो हर भारतीय खुश होता है. लेकिन कांग्रेस देशहित से इतनी दूर हो चुकी है, परिवार हित में इतना उलझ गई है कि उसे देशहित की उपलब्धियां अच्छी नहीं लगती हैं. कर्नाटक में पीएम ने कहा कि राहुल गांधी बोलते हैं कि राजा-महाराजा लोगों से जमीनें छीन लेते थे. यह कहकर कांग्रेस के शहजादे ने छत्रपति शिवाजी और कित्तूर रानी चेन्नम्मा को अपमानित किया है.'
आज विश्व में भारत की पहचान 'लोकतंत्र की जननी' के रूप में हो रही है. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है! भारत में करीब 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर आ गए हैं. और इसी तथ्य ने देश के नागरिकों में आत्मविश्वास जगाया है. हुबली में एक लड़की के साथ जो हुआ उसने पूरे देश को परेशान कर दिया है. लड़की के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कर्नाटक के बेलगाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,'जो अत्याचार नवाबों ने किए, निजामों ने किए, सुल्तानों ने किए, बादशाहों ने किए उस बात पर शहजादे के मुंह पर ताला लग जाता है. और राजाओं को अपमानित करते हैं. कांग्रेस को औरंगजैब के अत्याचार याद नहीं आते, जिनसे हमारे सैंकड़ों मंदिरों को तोड़ा, अपवित्र किया. इनको वो लोग याद नहीं आते, जिन्होंने देशभर में हमारे तीर्थों को तहस-नहस किया, लूटपाट की. हत्याएं और गोहत्याएं कीं. उन्हें वो नवाब याद नहीं आते, जिन्होंने भारत के बंटवारे में बहुत बड़ी भूमिका निभाई.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर कर्नाटक में 4 रैलियां करेंगे. भाजपा को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के आकर्षण से पार्टी को मिशन 400 हासिल करने में मदद मिलेगी.
पीएम मोदी का शेड्यूल
> 11 से 11.40 बजे तक बेलगाम में रैली.
> 1 से - 1.50 बजे तक उत्तर कन्नड़ में जनसभा.
> 3 से 3.50 बजे तक दावणगेरे में रैली.
> 5 बजे से 5.50 बजे तक बेल्लारी में जनसभा.