scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 Updates: अयोध्या में PM मोदी का रोड शो, तेलंगाना के आदिलाबाद में राहुल गांधी ने की चुनावी रैली

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 मई 2024, 11:52 PM IST

लोकसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद राजनीतिक पार्टियों की निगाहें अब तीसरे फेज की वोटिंग पर है. तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर वोटिंग होनी है. तीसरे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार तेज कर दिया है. 

पीएम मोदी और सांसद राहुल गांधी पीएम मोदी और सांसद राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद राजनीतिक पार्टियों की निगाहें अब तीसरे फेज की वोटिंग पर है. तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर वोटिंग होनी है. तीसरे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार तेज कर दिया है. 

चुनावी गहमागहमी के बीच दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंदर सिंह लवली शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने जब बीते दिनों पद से इस्तीफा दिया था, तब से उनके पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. अटकलें थीं कि उनका अगला कदम क्या होगा, हालांकि उन्होंने तब कहीं जाने से इनकार किया था, लेकिन शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है. बता दें कि वह पहले भी बीजेपी में रह चुके हैं और इसे छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

8:17 PM (10 महीने पहले)

शिवसेना नेता की हत्या के आरोपी संदीप सैनी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शिव सेना नेता सुधीर सूरी का कत्ल करने के आरोपी संदीप सनी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. सिख संगठनों ने पत्रकार वार्ता दौरान इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, अमृतपाल खदूर साहिब से चुनाव लड़ रहे है तो संदीप सनी अमृतसर से लड़ेंगे. बता दें कि, संदीप सैनी अभी अमृतसर जेल में बंद हैं. बता दें कि अभी तक उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है, यह मामला अमृतसर कोर्ट में चल रहा है.
 

8:03 PM (10 महीने पहले)

पीएम मोदी ने किए अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन, राम पथ पर रोडशो

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या पहुंचे. इस साल जनवरी में राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम लला की प्राणप्रतिष्ठा समारोह के बाद PM मोदी ने आज पहली बार अयोध्या का दौरा किया.  PM मोदी ने रामलला के दर्शन किए और आरती कर उन्हें साष्टांग प्रणाम किया. लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच पीएम अयोध्या में करीब 2 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं.. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं.यह रोड शो, राम जन्मभूमि से सुग्रीव किला तक राम पथ पर हो रहा है.

 

7:57 PM (10 महीने पहले)

कला सिंह की टिकट काटने की खबरें गलतः BSP

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

BSP ने कला सिंह के टिकट कटने की खबरों को गलत बताते हुए स्पष्टीकरण दिया है. पार्टी ने X पर पोस्ट लिखकर कहा है कि, 'धनंजय सिंह की पत्नि कला सिंह का जौनपुर से बसपा से टिकेट कटने की खबर गलत हैं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने fake news पर सख्ती दिखाते हुए अपने कॉर्डिनेटर को जौनपुर भेज दिया है.'

6:27 PM (10 महीने पहले)

अखिलेश यादव की जनसभा के दौरान टूटा टेंट

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को एटा के जलेसर क्षेत्र में जनसभा की. इस दौरान यहां टेंट टूट गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. अखिलेश यहां आगरा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश चंद्र कर्दम के समर्थन में बोल रहे थे, इस दौरान पंडाल टूट गया. टेंट के टूटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है. सामने आया है कि जैसे ही अखिलेश यादव जनसभा में पहुंचे, तभी कुछ युवा पंडाल के पोल पर चढ़ गए और इस दौरान पोल टूटे और पंडाल गिर गया. हादसे की वजह से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

Advertisement
6:03 PM (10 महीने पहले)

पूंछ हमले पर विपक्ष हमलावर, पूर्व सीएम चन्नी और फारूक अब्दुल्ला ने उठाए सवाल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार को वायुसेना के काफिले पर हमला हुआ था, इसे लेकर विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए हमले को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने रविवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर हुआ आतंकी हमला भाजपा का चुनाव पूर्व स्टंट था. उधर, फारूक अब्दुल्ला ने भी कहा कि, हमारे सिपाही रोज़ शहीद होते हैं लेकिन वे खामोश हैं.'

5:27 PM (10 महीने पहले)

मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर लिखी पोस्ट, एबीए गनी खान चौधरी को किया याद

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

भारत के राजनीतिक इतिहास में मालदा के सपूत एबीए गनी खान चौधरी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. आठ बार उन्होंने संसद में इस इलाके का प्रतिनिधित्व किया. इसके पहले वो 6 बार विधान सभा के सदस्य भी रहे. पश्चिम बंगाल और खास तौर पर मालदा के विकास में उनका ऐतिहासिक योगदान रहा है. बरकत दा ने 1972 में पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद कहा था कि उनके जीवन का एक खास सपना है, मालदा का विकास और मालदावासियों के जीवन में खुशहाली और तरक़्क़ी. बरकत दा ने बाढ़ और कटाव रोकने के लिए नदियों पर बांध बनवाये. लोगों के आवागमन के लिए कई पुल बनवाए.

हसेम खान चौधरी साहब ने भी गंगा नदी का कटाव को रोकने और ग्रामीणों को पीने का साफ पानी मुहैया कराने के लिए योजना की पहल की.
 

 

5:21 PM (10 महीने पहले)

देवेंद्र यादव बने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अरविंदर सिंह लवली के बीजेपी में शामिल होने के बाद देवेंद्र यादव को दिल्ली कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. देवेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान क‍िया है. कार्यकर्ताओं को संबोध‍ित करते हुए वह बोले, कि मैंने एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में राजनीत‍िक सफर शुरू क‍िया. मैंने खराब समय भी देखा और आपने तब भी मेरा हाथ थाम कर रखा और मेरा साथ द‍िया. मैं चाहे कितना बड़ा क्यों न हो जाऊं, हमेशा आपका भाई और आपका बेटा रहूंगा. कांग्रेस की व‍िचारधारा मेरे दादा और प‍िता के समय से बनी हुई है.

3:09 PM (10 महीने पहले)

'PM मोदी के नेतृत्व में पूरा देश जश्न मना रहा...', छत्तीसगढ़ में बोले जेपी नड्डा

Posted by :- Sakib

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में आदिवासी क्षेत्र और आदिवासी भाइयों और बहनों के लिए काम किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश जश्न मना रहा है. 

2:34 PM (10 महीने पहले)

'पूरा आंध्र प्रदेश पीएम मोदी और चंद्रबाबू नायडू के साथ...', धर्मावरम में बोले अमित शाह

Posted by :- Sakib

आंध्र प्रदेश के धर्मावरम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 50 हजार से ज्यादा लोग यहां इकट्ठा हुए हैं. इससे पता चलता है कि पूरा आंध्र प्रदेश पीएम मोदी और चंद्रबाबू नायडू के साथ है. एनडीए गठबंधन यहां (चुनाव) में जीत हासिल करने जा रहा है. इंडी गठबंधन नहीं जीत पाएगा. 

Advertisement
12:37 PM (10 महीने पहले)

प्रधानमंत्री पीरजादा हैं, इसलिए शहजादा बोल रहे हैं: तेजस्वी यादव

Posted by :- Sakib

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी “पीरजादा” हैं इसलिए “शहजादा” बोल रहे हैं. वे पीरजादे यानि बुजुर्ग है, 𝐏𝐌 है, हम छोटे लोगों को कुछ भी बोल सकते हैं. उनका हक है वे कहीं भी, कुछ भी, कैसे भी बोल सकते हैं लेकिन वे झूठ अधिक बोलते हैं. मिथिला की धरती प्रबुद्ध लोगों की धरा है, यहां के लोग PM से बेकार की नहीं काम की बात सुनना चाहते है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सच कम बोलते हैं और झूठ ज्यादा बोलते हैं.

11:11 AM (10 महीने पहले)

'BJP ओडिशा और केंद्र दोनों में सरकार बनाएगी...'- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 

Posted by :- Sakib

ओडिशा संबलपुर से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कहते हैं, "पीएम मोदी चुनाव के लिए आज ओडिशा आएंगे. वह शाम को भुवनेश्वर पहुंचेंगे. कल वह दो सभाओं को संबोधित करेंगे. राज्य में परिवर्तन का मूड है. बीजेपी ओडिशा और केंद्र दोनों में सरकार बनाएगी.

9:38 AM (10 महीने पहले)

'मैं स्मृति ईरानी को हराऊंगा...', बोले अमेठी से कांग्रेस कैंडिडेट केएल शर्मा 

Posted by :- Sakib

अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट केएल शर्मा ने अपनी उम्मीदवारी पर कहा कि यह पार्टी नेतृत्व का फैसला था क्योंकि पहले यह तय नहीं था कि यहां से कौन चुनाव लड़ेगा. बात यह है कि अब मैं स्मृति ईरानी को हराऊंगा. यह एक बड़ा बयान है, जो मैं आज दे रहा हूं. मैं कोई नौकरी नहीं कर रहा गांधी परिवार की, मैं राजनीतिज्ञ हूं. 

9:12 AM (10 महीने पहले)

'जेल का जवाब वोट से' देने की तैयारी में हैं AAP कार्यकर्ता- AAP नेता गोपाल राय

Posted by :- Sakib

दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि भारी बहुमत से चुने गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिस तरह से बीजेपी सरकार ने बीच चुनाव में बिना किसी सबूत के, बिना किसी एफआईआर के गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है, उससे देश की जनता को नुकसान हुआ है. इसे लेकर दिल्ली में आक्रोश है. पार्टी कार्यकर्ता और युवा अलग-अलग तरीकों से इसका विरोध कर रहे हैं और 25 मई को 'जेल का जवाब वोट से' देने की तैयारी कर रहे हैं.

7:36 AM (10 महीने पहले)

तेलंगाना के आदिलाबाद में चुनावी रैली संबोधित करेंगे राहुल गांधी

Posted by :- Sakib

तेलंगाना के आदिलाबाद के कुछ इलाकों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्य में चुनाव प्रचार बंद होने में सिर्फ एक हफ्ता बचा हुआ है, ऐसे में रविवार से कांग्रेस के दोनों बड़े लीडर जनता से मुलाकात शुरू कर रहे हैं. वे विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में 6 सार्वजनिक बैठकों, एक रोड शो और एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे.

 

Advertisement
7:35 AM (10 महीने पहले)

लोकसभा चुनाव: पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में करेंगे रोड शो

Posted by :- Sakib

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वह राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और चुनाव अभियान के तहत शहर में एक रोड शो करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement