scorecardresearch
 

'दुनिया छोड़ दूंगा, पूर्णिया नहीं...', बीमा भारती को टिकट मिलने के बाद पप्पू यादव ने ठोकी ताल, जानिए इस सीट का सियासी समीकरण

पप्पू यादव ने कहा, 'जिस दिन नामांकन करूंगा आप लोगों को जानकारी हो जाएगी. बीमा भारती मेरे लिए परिवार के सदस्य की तरह हैं. मैं कांग्रेस के विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए लगातार पूर्णिया में घूम रहा हूं. मैं जनता के बीच हूं.'

Advertisement
X
पप्पू यादव
पप्पू यादव

लोकसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ गई है. कांग्रेस में विलय के बाद भी पूर्णिया की सीट उनके हाथ से निकल गई. आरजेडी ने यहां बीमा भारती के रूप में अपना उम्मीदवार उतार दिया है. इस पर एक सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा कि 'दुनिया छोड़ दूंगा, पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा'

Advertisement

पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का विश्वास 'मेरे साथ है.' फैसला उनका करना है. पप्पू यादव ने कहा, 'लालू यादव मेरे लिए सम्मानित नेता हैं. पिछले एक साल से मैं पूर्णिया में 'प्रणाम पूर्णिया आशीर्वाद यात्रा' के तहत घूम रहा हूं.' उन्होंने कहा, "पूर्णिया की जनता मुझे भाई-बेटा मान चुकी है. अपना आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है."

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: पूर्णिया से बीमा भारती को RJD ने बनाया उम्मीदवार, पप्पू यादव को तगड़ा झटका

'अंदाजा नहीं था', बोले पप्पू यादव

पप्पू यादव ने अपने जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया था. इसके साथ ही उन्होंने पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जाहिर की थी. पप्पू यादव ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. उन्होंने बिहार को मां बताया और कहा कि वह लगातार पूर्णिया में घूम रहे हैं. पप्पू यादव ने बीमा भारती को पूर्णिया से उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था. उन्होंने कहा कि लालू यादव यह बात समझें कि वह उनके तीसरे बेटे की तरह हैं.

Advertisement

पूर्णिया का सामाजिक समीकरण

पूर्णिया लोकसभा सीट में कुल वोटर्स की तादाद लगभग 18 लाख के आसपास है. इनमें 9 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं जबकि साढ़े 8 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता हैं. धार्मिक आधार पर अगर देखें तो यहां 60 फ़ीसदी हिंदू वोटर्स और लगभग 40 फ़ीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं. पूर्णिया में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या तकरीबन सात लाख है. पूर्णिया लोकसभा सीट के अंदर कुल 6 विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें कोढ़ा, बनमनखी और कसबा विधानसभा सीटें मुस्लिम बहुल हैं. अगर जातीय समीकरण की बात करें तो पूर्णिया में ओबीसी के साथ एससी–एसटी मतदाताओं की संख्या जोड़कर 5 लाख से ऊपर चली जाती है. यादव मतदाताओं की तादाद तकरीबन डेढ़ लाख है. इसके अलावा सवर्ण वोटर्स में राजपूत और ब्राह्मणों की तादाद सबसे ज्यादा है. दोनों सवर्ण जातियों को मिलाकर तकरीबन 3 लाख मतदाता हैं. 

पूर्णिया के बारे में एक खास बात यह भी कही जाती है कि यहां एनडीए कैंप के वोटर और महागठबंधन खेमे के मतदाताओं की तादाद लगभग बराबर है. लेकिन, उम्मीदवारों की मौजूदगी के बाद बीच के हिस्से में मौजूद लगभग 3 लाख वोटर जिधर रुख करते हैं उसे ही जीत हासिल होती है. जीत के लिए जरूरी आंकड़े में सबसे खास भूमिका ओबीसी और एससी एसटी वोटर की होती है जिनकी तादाद लगभग 5 लाख है.

Advertisement

लालू यादव ने बीमा भारती को बनाया उम्मीदवार

आरजेडी चीफ लालू यादव ने पूर्णिया सीट से जेडीयू छोड़कर आईं बीमा भारती को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. लालू ने उन्हें पार्टी का सिंबल सौंपा है. इसके बाद बीमा भारती ने पूर्णिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें लालू यादव और राबड़ी देवी का आशीर्वाद मिला है और वह पूर्णिया से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.

यह भी पढ़ें: जेडीयू विधायक बीमा भारती RJD में शामिल, पूर्णिया सीट पर ठोंक सकती हैं दावेदारी

लालू यादव और पप्पू यादव की मुलाकात

कांग्रेस में शामिल होने से ठीक एक दिन पहले, पप्पू यादव ने पटना में लालू से मुलाकात की थी. हालांकि, लालू यादव पूर्णिया सीट उन्हें देने पर राजी नहीं हुए थे. पप्पू यादव ने दावा किया था कि लालू ने उन्हें मधेपुरा सीट की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने उस पेशकश को ठुकरा दिया. भले ही वह कांग्रेस नेतृत्व पर सौदेबाजी की उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन उनके लिए आगे की राह मुश्किल लगती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement