लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि मतगणना से पहले यूपी के कई जिलों में विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया जा रहा है.
अखिलेश ने X पर लिखा कि मिर्जापुर, अलीगढ़, कन्नौज के अलावा यूपी के कई जिलों में डीएम और पुलिस प्रशासन विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को घरों में नजरबंद करने का अवैधानिक कार्य कर रहे हैं, जिससे वो मतगणना में हिस्सा न ले सकें.
अखिलेश ने इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, अपने मत की रक्षा का अधिकार सबको है और तब तो और भी ज्यादा है जब कोर्ट द्वारा लगाए गये कैमरों के सामने भी धांधली करने का दुस्साहस करने वाली सरकार सत्ता में हो.
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग, यूपी के मुख्य चुनाव आयुक्त, यूपी के डीजीपी और यूपी पुलिस को टैग करते हुए इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा है.
वहीं, अखिलेश के इन आरोपों को अलीगढ़ के एसपी ने एक बयान जारी कर खारिज किया है. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में किसी भी समाजवादी पार्टी के नेता को नजरबंद नहीं किया गया है. और जो वीडियो उन्होंने शेयर किया है, वो भी अलीगढ़ का नहीं है.
8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग
लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई थी. मंगलवार को नतीजे आएंगे. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी.
एग्जिट पोल में एनडीए की जीत का अनुमान
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में एनडीए की जीत का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस चुनाव में एनडीए को 361 से 401 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, विपक्षी इंडिया ब्लॉक को 131 से 166 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 64 से 67 सीटें जीत सकती है. सपा को 7 से 9 सीटें, बीएसपी 0 से 1 और कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है.