लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों-रुझानों ने सबको हैरत में डाल दिया है. INDIA गठबंधन सत्ताधारी NDA को कड़ी टक्कर देता दिख रहा है. इसी तरह उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बड़े मार्जन से पीछे चल रही हैं. यहां कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल आगे चल रहे हैं.
इस बीच प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल के लिए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यकीन था कि आप जीतोगे. आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई.'
अमेठी सीट के चुनावी नतीजे
अमेठी लोकसभा सीट पर किशोरी लाल (KISHORI LAL) करीब एक लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. उनको अबतक 3,52,363 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी (SMRITI IRANI) को अब तक 2,49,934 वोट मिले हैं.
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: सीट वाइज नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें...
बता दें कि अमेठी सीट को गांधी परिवार की सीट माना जाता था. लेकिन 2019 में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हरा दिया था. तब राहुल अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़े थे. वहां से उनको जीत मिली थी.
कौन हैं केएल शर्मा
केएल शर्मा (किशोरी लाल शर्मा) गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं. वह पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. शर्मा ने 1983 में राजीव गांधी के साथ रायबरेली और अमेठी में कदम रखा था. तब से वह गांधी परिवार के करीबी हैं.
पहली बार जब सोनिया गांधी सक्रिय राजनीति में उतरीं और अमेठी से चुनाव लड़ीं तो केएल शर्मा उनके साथ अमेठी में सक्रिए हुए. जब सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के लिए अमेठी सीट छोड़ दी और खुद रायबरेली आ गईं तो केएल शर्मा ने रायबरेली और अमेठी दोनों ही सीटों की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली थी.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का कमाल
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां समाजवादी पार्टी अबतक सबसे ज्यादा सीटों पर आगे है. कुल 80 सीटों में से 37 पर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 32 पर भारतीय जनता पार्टी, 7 पर कांग्रेस आगे है. बता दें कि यूपी में सपा और कांग्रेस ने मिलकर इंडिया गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ा था.