scorecardresearch
 

Lok Sabha Election Results 2024: EVM पर फिर उठे सवाल... कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इलेक्शन कमीशन को घेरा

भूपेश बघेल ने ट्वीट करके इलेक्शन कमीशन से सवाल पूछे हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने उन्हें जो जवाब दिया वो तथ्यात्मक रूप से गलत है. भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र (राजनांदगाव) में बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए.

Advertisement
X
भूपेश बघेल-फाइल फोटो
भूपेश बघेल-फाइल फोटो

लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती 4 जून (मंगलवार) को हुई. इस चुनाव में राजनांदगांव लोकसभा सीट से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल उम्मीदवार हैं. राजनांदगांव से भाजपा ने संतोष पांडे को उतारा था. चुनावी नतीजों के बीच कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से सवाल पूछे.

Advertisement

भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र (राजनांदगाव) में बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए. इसके बाद इलेक्शन कमीशन ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने जो बाते कहीं हैं वो तथ्यों पर आधारित नहीं है. अब भूपेश बघेल ने ट्वीट करके फिर इलेक्शन कमीशन से सवाल पूछे हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने उन्हें जो जवाब दिया वो तथ्यात्मक रूप से गलत है.

भूपेश बखेल ने लिखा, 'अफ़सोस की बात यह है कि इलेक्शन कमीशन ने जो कहा वह तथ्यात्मक रूप से गलत है. निर्वाचन आयोग की ओर से पोलिंग मशीन के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और VVPAT के नंबर रैंडमाइजेशन (Randomization) Report में दिए गए. आयोग द्वारा मॉक पोल के दौरान निरस्त की गई / नई मशीनों की जानकारी के नंबर दिए गए. आयोग द्वारा डिटेल्ड कमिशनिंग रिप्लेस्ड रिपोर्ट में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के नंबर दिए गए.'

Advertisement

भूपेश ने आगे लिखा, 'चुनाव के बाद में फॉर्म 17 C में मशीनों के नंबर दिए गए. आयोग द्वारा एक ही बूथ जहां न ही मशीन बदली गई न ही निरस्त की गई वहां के लिए ( Randomization Report और फॉर्म 17 C में ) दो अलग-अलग नंबर दिए गए हैं. बताइए इसमें सही किसे माना जाए... एक बूथ पर दो नंबर के मशीन कैसे हो सकते हैं.'

चुनाव आयोग ने दिया था ये जवाब

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने भूपेश के आरोपों का जवाब देते हुए कहा था, 'राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार के साथ साझा की गई ईवीएम की संख्या में कथित विसंगति तथ्यों पर आधारित नहीं है. ईवीएम मशीनों की सूची चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ निर्वाचन अधिकारी द्वारा रैंडमाइजेशन के बाद साझा की गई मशीनों की सूची के अनुसार ही हैं.'

भूपेश बघेल ने इससे पहले X पर लिखा था, 'चुनाव आयोग ने चुनाव में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के नंबर दिए थे. इसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट शामिल हैं. मेरे चुनाव क्षेत्र राजनादगांव मतदान के बाद फॉर्म 17-C में जो जानकारी दी गई है‌, उसके अनुसार बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए हैं. जिन बूथों पर नंबर बदले हैं उससे हजारों वोट प्रभावित होते हैं.'

Advertisement

बघेल ने कहा था, 'और भी कई लोकसभा क्षेत्रों में यही शिकायतें मिली हैं. हम राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर रहे हैं. इलेक्शन कमीशन  को जवाब देना चाहिए कि किन परिस्थितियों में मशीनें बदली गई हैं और चुनाव परिणाम पर होने वाले असर के लिए कौन जिम्मेदार होगा. बदले हुए नंबरों की सूची बहुत लंबी है.'

रुझानें में पीछे चल रहे भूपेश बघेल

दोपहर 12.15 बजे तक की स्थिति के अनुसार भूपेश बघेल राजनांदगांव सीट पर 14592 वोटों से पीछे चल रहे थे. भूपेश बघेल को 233255 वोट मिले. वहीं बीजेपी के संतोष पांडे को 247847 को वोट मिले हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement