Uddhav Thackeray लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं. NDA गठबंधन को 291 सीटें मिली हैं. तो वहीं INDIA ब्लॉक को 234 सीटें मिली हैं. इन नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी लगातार तीसरी बार बनी है. हांलाकि बीजेपी को इस बार पूर्ण बहुमत नहीं मिला लेकिन जब विपक्ष के पूरे इंडिया गठबंधन की 20 पार्टियों ने मिलकर 234 सीटें जीती हैं, तब बीजेपी ने अकेले अब तक के सामने आए नतीजों में 240 सीटें जीती हैं. यूपी और बंगाल जैसे राज्यों में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है, जिसका सीधा फायदा INDIA गठबंधन को मिला है. ऐसे में चुनावी नतीजों को लेकर बयानबाजी चलती रही.
पढ़ें पल-पल के बड़े अपडेट्स-
कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने हार के बाद एक्स पर लिखा, "मैं उत्तर-पूर्वी दिल्ली की जनता, कांग्रेस पार्टी और हमारे चुनाव में अपना योगदान देने वाले समस्त कार्यकर्ताओं, साथियों और इंडिया समूह के सभी सहयोगी दलों का दिल से धन्यवाद अदा करता हूं. इस भीषण गर्मी में चुनाव करवाना एक कठिन ज़िम्मेदारी थी. इस ज़िम्मेदारी के सफल निर्वहन के लिए चुनाव आयोग, पुलिस, सुरक्षाकर्मी एवं नगरीय प्रशासन भी बधाई के पात्र हैं. अंत में मेरे विपक्षी उम्मीदवार मनोज तिवारी जी को तीसरी बार सांसद चुने जाने पर बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ. आशा करता हूँ कि वो जनता की आकांक्षाओं पर खड़े उतरेंगे. इंडिया समूह को उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता ने विपक्ष की भूमिका निभाने का आदेश दिया है. उनका हुक्म सर-आंखों पर! हम इस क्षेत्र की जनता के लिए एक सक्रिय एवं सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और उनकी मांगों और मुद्दों के लिए निरंतर आवाज़ उठाते रहेंगे. धन्यवाद! जय हिन्द!"
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी से उम्मीदवार अजय राय ने चुनाव हारने के बाद कहा, "हर कोई उनके लिए प्रचार कर रहा था और इसके बावजूद पीएम मोदी पिछले तीन घंटों से पीछे चल रहे थे. 1,50,000 के अंतर से जीतना उनके लिए कठिन था. काशी के लोगों ने दिखा दिया है कि उनका समर्थन उनके भाई (मेरे) साथ है."
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस करते कहा कि हमें सरकार बनाने का दावा करना चाहिए. मैं कल शाम को दिल्ली जाऊंगा. अभी सटीक संख्याएं आनी बाकी हैं. लेकिन बीजेपी के सहयोगी भी डर के कारण उनके साथ हैं. मुझे लगता है कि वे (नायडू समेत अन्य गठबंधन के साथ) गठबंधन से बाहर आ जाएंगे. भाजपा ने चंद्रबाबू नायडू को परेशान किया था.
अमेठी से हारने के बाद स्मृति ईरानी ने एक्स पर लिखा, "ऐसी ही है जिंदगी. एक दशक तक मैंने एक गांव से दूसरे गांव जाकर लोगों की जिंदगी संवारने, उम्मीदों और आकांक्षाओं को संजोने, बुनियादी ढांचे पर काम करने में बिताया- सड़कें, नालियां, खड़ंजा, बाईपास, मेडिकल कॉलेज और भी बहुत कुछ. हार और जीत में मेरे साथ खड़े रहने वालों का मैं हमेशा आभारी रहूंगी. आज जश्न मनाने वालों को बधाई. और जो लोग पूछ रहे हैं, 'हाऊ इस द जोश?' मैं कहती हूं- अब भी हाई है सर."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में कहा, "NDA की यह विजय देश के लिए अपना जीवन खपा देने वाले नेता नरेंद्र मोदी जी में जन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. यह मोदी जी के विकसित भारत के विजन पर जनता-जनार्दन का विश्वासमत है. यह जन आशीर्वाद मोदी जी के बीते एक दशक के गरीब कल्याण, विरासतों के पुनरोत्थान, महिलाओं के स्वाभिमान व किसान कल्याण के कार्यों की सफलता का आशीष है. नया भारत इस जनादेश के साथ विकास यात्रा को और गति और शक्ति देने के लिए तैयार है."
नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट में देशवासियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे.
सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं."
कांथी में जीतने के बावजूद पर्यवेक्षक राजनीति में लगे हुए हैं. भाजपा के पर्यवेक्षकों को बंगाल भेजा गया. लोगों ने देखा है कि कैसे राज्य पुलिस का इस्तेमाल नहीं किया गया और केंद्रीय बलों का इस्तेमाल किया गया. केंद्रीय एजेंसियों, गृह मंत्रालय और मीडिया के जरिए बंगाल में सबसे ज्यादा अत्याचार किए गए. मैं बंगाल के लोगों की आभारी हूं. भाजपा के फालतू और फर्जी सर्वे ने लोगों से बातचीत के जरिए मुझे अपने अनुभव पर दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया.
पीएम मोदी से तत्काल इस्तीफे की मांग करते हुए ममता ने कहा कि उत्तर बंगाल में लोगों ने तथाकथित गृह मंत्री की रीढ़ तोड़ दी. मुझे खुशी है कि मोदीजी को बहुमत नहीं मिला. उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. मोदी जी अब टीडीपी और नीतीश के चरणों में गिर रहे हैं. बिहार में खेल अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने तेजस्वी से बात की, उन्होंने कहा दीदी गिनती अभी खत्म नहीं हुई. मैंने कहा था कि वे 2 से ज्यादा नहीं जीतेंगे. क्या हुआ?
बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा,"तेजस्वी ने 17 महीनों में जो किया है, उसमें लोगों ने विश्वास दिखाया है. INDIA गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है और हम अपने द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे." यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार का गठबंधन में स्वागत किया जाएगा, उन्होंने कहा, 'बिल्कुल.'
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने नतीजों के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि मैं कर्नाटक की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मतगणना के दौरान कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं आई. अधिकारियों का शुक्रिया. मैं सभी पार्टियों के सभी लोकसभा सदस्यों को बधाई देता हूं जिन्होंने जीत हासिल की. कर्नाटक में हम उम्मीद के मुताबिक अंतर से नहीं जीत पाए. हमें 15-20 सीटों पर जीत की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, 2019 में हमने सिर्फ 1 सीट जीती थी. इस बार हमने 9 सीटें जीतीं. कर्नाटक में इस बार हमें 45.34% वोट मिले. बीजेपी को 43.04% वोट मिले. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच 1% से भी कम का अंतर है. 2019 में बीजेपी को 51.38% वोट मिले. हमें 31.88% वोट मिले.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मैं यूपी के लोगों से कहना चाहती हूं कि उन्होंने बहुत समझदारी दिखाई है. मुझे यूपी पर सबसे ज्यादा गर्व है."
नतीजों के बीच राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह INDIA ब्लॉक सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ा, बल्कि पूरी एजेंसियों, गरीब लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ लड़ा. क्योंकि उन सब पर कब्ज़ा कर लिया था मोदी सरकार ने. लड़ाई थी संविधान बचाने की. जब बैंक अकाउंट सीज किया, पार्टियां तोड़ी, तब से मेरे माइंड में था कि हिन्दुस्तान की जनता एकजुट होकर लड़ेगी.
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने पूछे जाने पर कि क्या TDP और JD(U) INDIA गठबंधन के लिए विकल्प हैं', पर कहा, कल INDIA गठबंधन की बैठक होगी और उसमें तय होगा कि INDIA ब्लॉक चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से संपर्क करने का फैसला करता है या नहीं... NDA और INDIA गठबंधन की जो कुल संख्या आएगी उसमें अंतर बहुत कम रहेगा.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देना चाहता हूं. उनके नेतृत्व में हमने, कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है और राहुल गांधी को भी बधाई दूंगा, जिन्होंने अपनी विचारधारा के लिए मेहनत की है. ये उनकी जीत है. किसी भी हालत में भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने वाला है और अगर ऐसा होगा तो उनमें अंदरूनी लड़ाई शुरू हो जाएगी.
कर्नाटक बीजेपी बीवाई विजयेंद्र ने लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझनों पर बोलते हुए कहा कि तमात गारंटी के बावजूद अभी भी वो (कांग्रेस) सिंगल डिजिट में है. बीजेपी पहली ही 17 सीटें जीत चुकी हैं, कांग्रेस सिर्फ 9 सिटों पर आगे चल रही है. एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है. एक घंटे के बाद सभी के सामने तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी.
हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए आजतक से कहा कि मैं बहुत इमोशनल हूं. मेरी मातृभूमि ने मुझे वापस बुला लिया है. अब मैं मंडी की सांसद हूं.
लोकसभा चुनाव परिणाम रुझानों पर आरजेडी नेता मनोज झा ने बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने तीन दिन तक खर्च का महोत्सव मनाया था. आज वो सन्नाटे में पड़े हैं. बीजेपी की अपनी सीटें 220-230 पर जा रही हैं. बहुमत से अभी-भी दूर हैं. अगर मैं चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू को थोड़ा अलग कर दूं तो उनके पास बहुमत भी नहीं है. जाहिर तौर पर वो 400 पार का गुब्बारा फट गया. बस कष्ट इस बात का है कि बिहार में मतगणना की गति धीमी है. हमने सभी लोकसभा क्षेत्रों में बात की है, बस अभी दो से सवा दो लाख वोटों की ही गिनती हुई है. जबकि पूरे देश में आधे से ज्यादा राउंड खत्म हो चुके हैं. यहां अधिकतम 2, 3,4 बहुत से बहुत 5 राउंड की गणना हुई है. मैं चुनाव आयोग से आग्रह करूंगा इस पर फौरी तौर पर थोड़ा ध्यान दें. जहां तक मैं नीतीश कुमार की राजनीति को समझता हूं और तेजस्वी जो बार-बार बोल रहे थे कि 4 जून के बाद कुछ बड़ा हो सकता है. संभवत: नीतीश या चंद्रबाबू नायडू दोनों चाहेंगे तो इस आत्मकेंद्रित, आत्ममुग्ध वाली राजनीति से दूर ले जाया जाए. ऐसे मेरा विश्वास है.
कश्मीर घाटी की चर्चित लोकसभा सीट अनंतनाग-राजौरी से पीडीपी प्रत्याशी महबूबा मुफ्ती ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, जनता के फैसले का सम्मान करते हुए मैं अपने पीडीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को तमाम बाधाओं के बावजूद उनकी कड़ी मेहनत और समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं. जिन लोगों ने मुझे वोट दिया उनका आभार. जीतना और हारना खेल का हिस्सा है और यह हमें अपने रास्ते से नहीं डिगाएगा.

यूपी की चर्चित लोकसभा सीट अमेठी पर कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी से 50 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने रुझान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह अपनी बढ़त का श्रेय अमेठी की जनता और गांधी परिवार को दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि गिनती खत्म होने दीजिए, अभी कई राउंड बाकी पड़े हैं. उसके बाद बात करेंगे.
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 7 की 7 सीटों पर आगे चल रही है. इसी को लेकर बीजेपी मुख्यालय के बाहर जश्न शुरू हो गया है.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकसभा परिणामों के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 2024 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी तरह अपने ऊपर केंद्रित किया. प्रचार में मोदी की गारंटी, फिर से मोदी सरकार जैसे जुमले भाजपा शब्द से ज्यादा सुनाई और दिखाई दिए. यहां तक की सांसद प्रत्याशियों को बायपास कर पूरा चुनाव मोदी की गारंटी के नाम पर चला. चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, समाज में बढ़ता तनाव जैसे मुद्दे गौण हो गए और केवल मोदी-मोदी ही सुनाई देने लगा. प्रधानमंत्री ने संसद में अपने नेतृत्व में भाजपा के 370 और एनडीए के 400 सीटें पार करने का दावा किया था. अब यह स्पष्ट हो गया है कि ना तो भाजपा को 370 सीटें मिल पाएंगी और ना ही एनडीए को 400 सीटें मिलेंगी. प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर भाजपा को स्पष्ट बहुमत भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में नरेंद्र मोदी को अपना नाम अब प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से हटा लेना चाहिए.
लोकसभा चुनाव परिणाम रुझानों पर बोलते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा कि 6-7 राउंड के रुझानों के बाद स्पष्ट हो गया है कि एनडीए को करीब 290 सीटें मिलने जा रही हैं. बीजेपी और हमारा NDA गठबंधन देश में अपनी सरकार बनाएगा. कुल मिलाकर ओडिशा बीजेपी की सरकार बन रही है. हमें जो उम्मीद थी, वैसे नतीजे नहीं मिले पर, बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाएगी. ये स्पष्ट हो चुका है.
लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझानों पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने आजतक से कहा कि पहले तो मैं देशवासियों को बधाई देता हूं कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में मिलने जा रहे हैं. नेहरू के बाद वो पहले प्रधानमंत्री होंगे जो तीसरी बार चुनाव जीतकर पीएम बन रहे हैं. ठीक है जो हमारी उम्मीद थी, हम बहुत सीटें जीतेंगे, ओडिशा और आंध्र के अंदर हम जीते हैं. पर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान में हमारी उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं दिख रहे हैं. आज दावे का वक्त नहीं है, आज तो बस आंकड़े देखने का वक्त है. अभी हम 293 पर हैं, 272 पर सरकार बनती है. ये पहली बार होगा कि कोई गैर कांग्रेसी सरकार तीसरी बार लगातार जीतकर सरकार बना रही है. ऐसा कुछ पलटने वाला नहीं है. मैं ये मानता हूं कि बहुत कम सीटें ऐसी हैं, जहां हम बहुत कम वोटों से पीछे हैं. ऐसी 12-14 सीटें सिर्फ यूपी में हैं. गिनती पूरी होने के बाद स्थिति बदल जाएगी. एनडीए अपने 2019 के प्रदर्शन को दोहराएगा.
लोकसभा चुनाव परिणामों के रुझानों पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एग्जिट पोल के बिल्कुल विपरीत नतीजे आ रहे हैं, जहां NDA आगे भी दिख रहे तो वह बिल्कुल कम वोटों से आगे हैं. लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट किया है. कहा जा रहा था कि 400 के पार करेंगे, लेकिन ये बात सच नहीं दिखाई दे रही है.
लोकसभा चुनाव परिणामों के रुझानों पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एग्जिट पोल के बिल्कुल विपरीत नतीजे आ रहे हैं, जहां NDA आगे भी दिख रहे तो वह बिल्कुल कम वोटों से आगे हैं. लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट किया है. कहा जा रहा था कि 400 के पार करेंगे, लेकिन ये बात सच नहीं दिखाई दे रही है.
लोकसभा चुनाव परिणाम को रुझानों पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब सभी 543 सीटों के रुझान आ गए हैं, जिससे स्पष्ट हो गया है कि ये नरेंद्र मोदी के लिए चौंका देने वाली राजनीतिक और निर्णायक नैतिक हार होगी. उन्होंने जो एग्जिट पोल आयोजित किए थे. वो पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव के रुझानों पर प्रतिक्रिया हुए आजतक से कहा कि हम कांग्रेस से यही कहते हैं, हमने 50 साल विपक्ष में रहकर अपने जनाधार को बढ़ाया, जनता के दिलों में जगह बनाई और फिर हम सत्ता में आए. वो 10 साल में ऐसे फड़फड़ा रहे हैं, जैसे आसमान फट पड़ा है. कांग्रेस क्यों सत्ता के इस भाव को नहीं समझ पाती है कि सत्ता और विपक्ष में ये अंतर भी है. ठीक है आपने मेहनत की, पर आपको याद रखने चाहिए कि आपने नेतृत्व में ही आपकी सरकार गई थी. राहुल गांधी भूलें नहीं, वो साल 2004 से सांसद हैं. 2009 में भी थे. अभी बहुत खुश होने की जरूरत नहीं है एनडीए अभी-भी 298 सीटें पर आगे चल रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में ये नया इतिहास बन रहा है कि आजादी के बाद कोई गैर कांग्रेसी एनडीए सरकार जो 2014 में सरकार में आई और वो फिर तीसरी बार भारी बहुमत से सरकार बनाना. भारतीय जैसे बड़े लोकतंत्र के लिए चमत्कार से कम नहीं है.
उन्होंने ये भी कहा कि साल 2014 में हमरे 272 से ज्यादा सीटें लाए थे, 2019 में 300 से ज्यादा सीटें लाए थे तो नारे तो हमको देने पड़ेंगे. इतना बड़ा बहुमत भी आने कोई छोटी बात नहीं है. ये मोदी के नेतृत्व का चमत्कार है कि हम पहली बार छिंदवाड़ा सीट जीतने जा रहे हैं. हम 29 की 29 सीटें जीतने जा रहे हैं.
भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा चुनाव के रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम तीसरी बार सरकार बना रहे हैं, ये सतप्रतिशत सत्य है. जो रुझान भाजपा के पक्ष में हैं, शाम को जो नतीजे आएंगे. वो भी भाजपा के पक्ष में होंगे. भाजपा सरकार के 10 साल के शासन के आधार पर जनता ने फिर से भाजपा को चुना है. मैं अभी से कह रही हूं कि जनता ने हमको चुना है, क्योंकि जनता हमारे पक्ष में है.
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लोकसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस तीन बार भी 100 से कम सीटें ला रही है. राजीव गांधी की 89 में 186 सीटों मिली थी और ये माना गया था कि वो हार गए हैं. नरसिम्हा राव के समय में 232 सीटें आई तो मान लिया गया था कि वो हार गए हैं. पर आज 100 से कम सीटें आने के बाद भी जो खुशी हो रही है, लेकिन बीजेपी 242 सीट पर है. पर निश्चित रूप से हम खुश नजर नहीं आ रहे हैं. इससे ये मालूम होता है कि भारतीय राजनीति में कौन कहां खड़ा हो गया है. वहीं, जब उनसे यूपी की खीरी सीट से उम्मीदवार अजय मिश्र (टेनी) के पिछड़े से संबंध सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव में लखीमपुर खीरी और पीलीभीत सीट सीटें जीते हैं.
शुरुआती रुझानों पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से कहा कि अगर कांग्रेस 100 लोकसभा सीटों का आंकड़ा पार करती है तो इंडिया ब्लॉक सत्ता में आएगा...कांग्रेस पार्टी 150 लोकसभा सीटों के आंकड़े तक भी पहुंच सकती है... अगर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी, प्रधानमंत्री कांग्रेस पार्टी से होगा...देश की इच्छा है कि राहुल गांधी देश का नेतृत्व करें.
लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक भी कड़ी टक्कर दे रहा है. इसी बीच जेएमएम सांसद महुजा माजी ने रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल भ्रामक थे, ये एग्जिट पोल मोदी मीडिया का पोल है... हमें पूरा विश्वास है कि हम केंद्र में सरकार बनाएंगे. यूपी में जो रुझान आ रहे हैं, उसमें आधी से ज्यादा सीट INDIA ब्लॉक के पक्ष में हैं.
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपना शानदार प्रदर्शन दोहराते हुए कांग्रेस के आखिरी दुर्ग छिंदवाड़ा को 2024 के लोकसभा चुनाव में घेर लिया है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ भाजपा उम्मीदवार बंटी विवेक साहू से पिछड़ गए हैं. वहीं, बेटे के पिछड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि अब जो है सो है. हम इस का अध्ययन करेंगे... ये लोगों का फैसला है.