भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार देर शाम को आगामी आम चुनाव के लिए 195 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने अपनी इस लिस्ट में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से बिष्णु पद रे को अपना उम्मीदवार बनाया है.
'हम जीतेंगे ये सीट'
समाचार एजेंसी के अनुसार बीजेपी से टिकट मिलने पर बिष्णु पद रे ने कहा, मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और हमारे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. इसमें कोई शक नहीं है कि हम इस बार अंडमान और निकोबार सीट निश्चित रूप से जीत रहे हैं.
उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए बहुत कुछ किया है और भविष्य में मैं भी इस द्वीपसमूह को विकास की राह पर ले जाने के लिए भाजपा के एक समर्पित सैनिक के रूप में काम करूंगा.
इसके अलावा बीते दिनों बिष्णु रे ने भाजपा कार्यकर्ताओं के एक वर्ग के खिलाफ बागवती सुर अपनाएं थे और आरोप लगाया कि वह पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे. साथ ही वो भ्रष्टाचार में शामिल थे.
भाजपा ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में विशाल जॉली को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप राय शर्मा ने 1,407 वोटों के अंतर से हार दिया था. अब बीजेपी ने बिष्णु पद रे पर दांव लगाया है.
1999 में पहली बार चुने गए थे लोकसभा सदस्य
आपको बता दें कि बिष्णु पद रे पहली बार 1999 में इसी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. इस वक्त उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप राय शर्मा को 2,990 वोटों से हराया था. उन्होंने 2009 और 2014 में इसी सीट से जीत दर्ज की थी.