लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है. पार्टी ने तीन राज्यों के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने तय कर दिया है कि बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में कौन से नेता स्टार प्रचारकों की तरह चुनाव प्रचार में जुटेंगे.
इन्हें मिली बिहार की कमान
पीएम मोदी, पार्टी चीफ जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, विनोद तावड़े, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, गिरीराज सिंह, नित्यानंद राय, अश्विनी कुमार चौबे, सुशील कुमार मोदी के अलावा और भी कई नाम हैं. बता दें कि बिहार में सात चरणों में चुनाव होंगे. सूबे में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, और 1 जून को वोट पड़ेंगे.
MP में ये करेंगे धुआंधार प्रचार
पीएम मोदी, पार्टी चीफ जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, शिव प्रकाश, सीएम मोहन यादव, वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई नेताओं के नाम शामिल हैं. बता दें कि मध्यप्रदेश में 29 सीटों के लिए 4 चरणों में चुनाव संपन्न होना है. प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण में 6 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके बाद 26 अप्रैल को 7 सीटें, 7 मई को 8 सीट और फिर 13 मई को बची 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 4 चरणों में चुनाव हुआ था.
पश्चिम बंगाल में इन्हें जिम्मेदारी
पीएम मोदी, पार्टी चीफ जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, माणिक साहा, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, शुभेंदु अधिकारी, मुख्तार अब्बास नकवी सहित कई नेताओं के नाम शामिल हैं. पश्चिम बंगाल में सातों चरणों में चुनाव होने हैं, जिसके नतीजे पूरे देश के नतीजों के साथ 4 जून को आएंगे.